ताज ट्रिपेजियम जोन में कोयला जलाना पूर्णतः प्रतिबंधित/जलाने वालों पर होगी कार्यवाही By विष्णु सिकरवार2021-12-16

15115

16-12-2021-


सर्दी से बचाव हेतु अलाव आदि की करायें व्यवस्था

ट्रांसपोर्ट नगर में मूलभूत सुविधायें करायें सुनिश्चित

आगरा। मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने ताज ट्रिपेजियम जोन प्रदूषण (निवारण तथा नियंत्रण) प्राधिकरण की बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए अपर आयुक्त (प्रशासन) को निर्देश दिए कि जनपदों में प्लास्टिक के उपयोग पर जनपद स्तर पर की जा रही कार्यवाही की समीक्षा हेतु टीम बनाकर जनपदों में भेजें, जिससे जानकारी प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये, ताकि प्लास्टिक पर रोक लग सकें। उन्होंने कूड़ा उठान एवं निस्तारण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और कहा कि कहीं भी कूड़ा जलाया न जाय, इसके लिए सफाई कर्मियों के साथ-साथ आमजन को भी जागरूक किया जाय। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि यदि सफाई कर्मियों को सम्भव हो तो इस संबंध में कार्यशाला आयोजित कर जागरूक किया जाय। उन्होंने नगर निगम द्वारा कूड़ा जलाने वालों पर की गई कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। आयुक्त ने निर्देश दिए कि सर्दी को दृष्टिगत रखते हुए सभी संबंधित नियमानुसार अलाव आदि की व्यवस्था भी करायें, जिससे लोग कूड़ा न जलायें।
श्री गुप्ता ने ताज ट्रिपेजियम क्षेत्र में आच्छादित नगर पंचायत/नगर निकाय/नगर पालिका परिषद की डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन संबंधित सूचनाओं को समय से प्रेषित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने आगरा विकास प्राधिकरण तथा क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी को निर्देशित किया कि मेडिकल वेस्ट का अस्पताल/नर्सिंग होम से नामित संस्था द्वारा उठाने की जांच, भुगतान एवं उठान की क्रास चेकिंग की जाय, जिससे उसकी हकीकत स्पष्ट हो सकें। उन्होंने सभी संबंधितो को निर्देश दिए कि जहां भी कूड़ा निस्तारण प्लांट लगने हैं या संचालित है, उसकी सूची उपलब्ध करायें। मण्डलायुक्त ने कूड़ा निस्तारण प्लांट मथुरा में बंद होने की जानकारी पर निर्देश दिए कि पूर्व से स्थापित यदि कोई कूड़ा निस्तारण प्लांट बंद है तो उसको पुनः संचालित कराने की कार्यवाही करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग के अधिकारी लगातार सक्रिय रहकर पेठा भट्ठियों पर निरीक्षण करते रहे कि कहीं भी कोयला न जलाया जाये और यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें, साथ ही बड़ी पेठा इकाई जो गैस से संचालित है, उनकी गैस खपत आदि की जानकारी प्राप्त कर, साप्ताहिक रिपोर्ट जिलाधिकारी को उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि कोयला जलाना पूर्वतः प्रतिबंधित है, इसलिए इस पर विशेष नजर रखी जाय। उन्होंने कहा कि ऐसे कोल डिपो जिनके द्वारा नियमानुसार अभिलेख आदि व्यवस्थित रूप से नहीं रखे जा रहे हैं तो उनके विरुद्ध पंजीकरण/लाइसेंस निरस्त करने जैसी कार्यवाही की जाये।
मण्डलायुक्त ने यमुना किनारा मार्ग पर स्थापित ट्रांसपोर्टस एजेंसी को ट्रांसपोर्ट नगर में स्थापित कराये जाने के लिए सम्भागीय परिवहन अधिकारी व व्यापार कर विभाग को निर्देश दिए कि पंजीकरण में स्थान के अनुरूप संचालन नहीं है तो नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि यमुना किनारा मार्ग पर वाहनों के कारण प्रायः जाम की स्थिति बनी रहती है, इसलिए शिफ्टिंग के कार्य को शीघ्रता से कराया जाय। उन्होंने नगर निगम तथा आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में की जाने वाली आधारभूत व्यवस्थाओं को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सम्भागीय परिवहन अधिकारी व पुलिस विभाग को यमुना किनारा मार्ग पर खड़े होने वाले वाहनों को रोकने के निर्देश दिए। निर्धारित समयावधि के पूर्व के वाहनों की चेकिंग कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश सम्भागीय परिवहन अधिकारी को दिए। सड़क के दोनों किनारों पर कच्ची जगह होने के कारण उड़ने वाली धूल के स्थाई समाधान हेतु घास लगाने आदि की क्या कार्यवाही की गई अवगत करायें। उन्होंने विकास प्राधिकरण मथुरा तथा फिरोजाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग आदि पर सफाई आदि के कार्य पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सफाई के कार्य गम्भीरता से कराने को कहा। आगरा में मेट्रो की कार्यदायी संस्था द्वारा मानक के अनुरूप साफ-सफाई आदि का कार्य न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी को निर्देश दिए कि समय-समय पर निरीक्षण करें और नियमानुसार जुर्माना आदि लगायें।
बैठक में जिलाधिकारी आगरा प्रभु एन सिंह, फिरोजाबाद चन्द्र विजय सिंह, मथुरा नवनीत सिंह चहल, अपर आयुक्त प्रशासन साहब सिंह, नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, उपाध्यक्ष नगर निगम, आगरा राजेन्द्र पेंसिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी व टीटी जैड प्राधिकरण के सदस्य आदि उपस्थित रहें।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article