जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी से प्रदेश उपसचिव रुचि सिंह ने ऊँचाहार से चुनाव प्रत्याशी के लिये किया आवेदन By tanveer ahmad2022-01-17

15314

17-01-2022-


उत्तर प्रदेश । जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने का मन बना चुकी है। पार्टी के संस्थापक कुंडा के राजा रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया हैं । जिससे संगठन की मजबूती के लिए उनका नाम ही पर्याप्त है । 2022 के विधानसभा चुनाव में ऊंचाहार विधानसभा से पार्टी की प्रदेश उपसचिव रुचि सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है । उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक दलों में गरीबों और मजदूरों की बातें तो की जाती है। लेकिन उनके संघर्षों और मुसीबतों को दूर करने के लिए प्रदेश में एक ही नाम उभर कर आता है और वह नाम  कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि उन के सानिध्य में रहकर उनकी पार्टी मे अपना योगदान देने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि कुंवर राजा भैया और ऊंचाहार क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद रहा तो वह विधानसभा चुनाव के लिए ऊंचाहार सीट से चुनाव मैदान में आने को तैयार हैं। लेकिन इसका निर्णय संगठन को लेना है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता लगातार राष्ट्रीय पार्टी के नेताओं के चंगुल में फंसी रही है और यही कारण है कि कोई भी ऊंचाहार की भोली भाली जनता को लूटने छोड़ना नहीं चाहता है । उन्होंने कहा कि मैं इसी क्षेत्र की बेटी हूँ। जबकि इसी भोली भाली जनता को बहला-फुसलाकर बाहर के नेता राजनेता बन जाते हैं और फिर जनता को भूल जाते हैं। लेकिन यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें कार्य करने का अवसर दिया तो इस तरह की शिकायत उनके जीवित रहते तक नहीं मिलेगी। श्रीमती सिंह ने कहा कि क्षेत्र से चाहे कांग्रेस से विधायक रहा हो या सपा का विधायक रहा हो सभी ने वहां की जनता के साथ जिस तरह का दुर्व्यवहार किया है । उसे वहां की जनता कभी नहीं भूल पाएगी । श्रीमती सिंह ने बिना नाम लिए कहा कि ऑप्टा कांड को याद करके आज भी वहां की जनता सिहर उठती है कि किस तरह मौत का नंगा नाच क्षेत्र में केवल राजनीति चमकाने के लिए किया गया और 2 जातियों के लोगों को आपस में लड़ाने का प्रयास किया गया । उन्होंने कहा कि यह सब वहां के नेताओं की देखरेख और ऊंची पहुंच के कारण ही हुआ। रुचि सिंह ने कहा कि विकास के नाम पर केवल ऊंचाहार की जनता को ऊंचे ऊंचे वादे करके सपने दिखाए जाते हैं । लेकिन जमीन पर जनता आज भी अपनी मूलभूत समस्याओं से पीड़ित दिखाई दे रही है । उन्होंने कहा कि विकास की गंगा बहाने वाले खुद जाकर देखें कि जगतपुर क्षेत्र के उमरी जमोडी, तिवारी का पुरवा, प्रसाद का पुरवा आदि तमाम गांवों में आज भी ना तो सही सलामत सड़के ही दिखाई देती हैं और ना ही खेतों में पहुंचने के लिए पानी ही आता है । श्रीमती सिंह ने बिना किसी राजनीतिक दल का नाम लिए हुए कहा कि जिन्होंने भी यहां जनता का जनप्रतिनिधि बनकर विधानसभा गया वह नेता से राजनेता बन गया । आज जब फिर चुनाव आ रहा है तो यही राजनेता फिर से कार्यकर्ता बनकर जनता को बरगलाने लगे हैं । लेकिन अब क्षेत्र की जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है। उन्होंने बताया कि ऊंचाहार विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के रूप में उन्होंने संगठन से टिकट की मांग की है । लेकिन यदि से संगठन उन्हें टिकट नहीं भी मिलेगा तो भी वह अपने संगठन की नीतियों को क्षेत्र की जनता तक पहुंचाने का कार्य निस्वार्थ भाव से जीवन भर करती रहेगी। इस मौके पर पूनम सिंह, विमलेश मिश्रा, विजय वर्मा ,अभय गुप्ता, हनीफ खान ,एडवोकेट विद्या शंकर त्रिवेदी आदि लोग भी मौजूद थे। जिन्होंने प्रदेश उपसचिव के ऊंचाहार विधानसभा से जीत सुनिश्चित होने का दावा किया।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article