पुलिस कार्यालय में फरियादियों की कतार, जिले में हत्या लूट और चोरी की घटनाएं, ऐसे होगा विधानसभा का चुनाव By सन्दीप मिश्रा2022-01-17

15318

17-01-2022-

उत्तर प्रदेश। विधानसभा चुनाव करीब आ गया है और अगली सरकार बनने को लेकर कवायद भी शुरू हो गई हैं। लेकिन पिछले 5 साल के कार्यकाल का विश्लेषण किया जाए तो भाजपा की योगी सरकार की पहली नीति  ही रायबरेली जनपद की फेल दिखाई दे रही है। क्योंकि सरकार की अपराध मुक्त समाज देने की नियत रही है परंतु जिला अपराध मुक्त या अपराधी मुक्त नहीं हो सका। मात्र 1 माह में जिले में कुछ ऐसी घटनाएं हुई। जिसने यह  साबित कर ही दिया कि जिले में अपराधियों का बोलबाला आज भी बरकरार है । लेकिन सबसे ज्यादा आश्चर्यजनक बात तो यह सामने आई कि पुलिस आला अधिकारियों के आदेशों को उनके मातहत खुद नही मानते है। जिसका कारण है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रोजाना फरियादियों की भीड़ लगी रहती है । मजेदार बात यह है कि फरियादियों के प्रार्थना पत्रों पर यह साफ साफ शब्दों में लिखा रहता है कि उसने घटना की शिकायत थाने पर की परंतु उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित तो यहां तक बताते हैं कि थाने से उसे मां बहन की गालियां और धक्के मार कर भगा दिया गया था। लेकिन उसके बाद भी जिले के आला अधिकारी फरियादी को उसी थाने में फिर से थानेदार के कदमों में अपनी इज्जत रखने के लिए भेज देते हैं ।नतीजा यह निकलता है कि एक बार थाने में जलील होने के बाद फरियादी को फिर से उसी खाकी वर्दी वाले के सामने जाकर जलील होना पड़ता है। जबकि आदेश है कि तहरीर मिलते ही तत्काल कार्यवाही की जाए । लेकिन कार्यवाही के नाम पर पुलिस अपना फैसला सुनाने में जुट जाती है और पुलिस के एकपक्षीय होने पर फरियादी अपनी शिकायत पुलिस कार्यालय में आकर दर्ज कराने को मजबूर होता है। आश्चर्यजनक तब लगता है जब फरियादी की याचिका पर एक एक शब्द पर आला अधिकारी पढ़कर अपनी टीका टिप्पणी करके कलम चलाते हैं । उसके बाद भी थाने में फरियादी दुर्दशा वाली लाइन पर अधिकारियों की निगाह नहीं पहुंचती है। तो क्या आज भी उत्तर प्रदेश की पुलिस अंग्रेजों द्वारा बनाए गए तानाशाही कानून के तहत चल रही है । जिसे राज दरबारियों की तरह अपना कानून चलाना आता है और फैसला भी सुनाना आता है 1 माह के भीतर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के डिग्री कालेज चौराहे पर एक चार पहिया वाहन सवार द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसके ऊपर कुछ हमलावरों ने फायरिंग की पुलिस अभी तक इस मामले की जांच कर रही है । वही मिलेगा थाना क्षेत्र में एक बैंक कर्मचारी को गोलियां मार दी गई और किसी को ना तो गोली की आवाज और ना ही हमलावरों की पहचान हो सकी। पुलिस आज भी ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने में जुटी हुई है । वही इसी थाना क्षेत्र में 24 घंटे पूर्व एक साथ दर्जन भर से ज्यादा दुकानों में चोरी की घटना ने तो सारी चुस्त-दुरुस्त पुलिसिंग व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी । क्योंकि एक साथ 14 दुकानों का ताला तोड़ने की भी जानकारी ना तो थाने की पुलिस को ही हो पाई और ना ही पुलिस के सूत्रों को ही इस बात की जानकारी हो पाई है कि आखिरकार इन अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया।  2022 का विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अपने आप को सख्त बता रही है और अपराधियों से निपटने के लिए चुनाव आयोग जिस तरह के दिशा निर्देश जारी कर रहा है। उसे देखते हुए तो यहां लग ही नहीं रहा है कि जनपद से अपराधियों को बाहर या फिर जेल में किए जाने की कोई पहल भी पुलिस द्वारा की जा रही है। अभी तो राजनेताओं की राजनीति सत्ता का टिकट पाने और दलबदल करने में लगा हुआ है । लेकिन जब इन्हीं नेताओं को राजनेता बनाने के लिए अपराधियों का जमावड़ा लगेगा तब आम जनमानस का क्या हाल होगा वह अभी से लोगों को समझ में आने लगा है ।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article