सामान्य प्रेक्षकों ने प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं के साथ की बैठक By मोहम्मद बिलाल 2022-02-11

15504

11-02-2022-

बहराइच 11 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में नियुक्त किये गये प्रेक्षकों द्वारा सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर्स की उपस्थिति में प्रत्याशियों एवं उनके एजेन्टों के साथ बैठक कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता, कोविड गाइडलाइन तथा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए अपेक्षा की गयी कि आदर्श आचार संहिता के साथ-साथ कोविड-19 संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में आयोग, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन व दिशा निर्देशों का पालन करते हुए दोस्ताना माहौल में चुनाव लड़ते हुए विधानसभा चुनाव को आयोग की मंशानुरूप सम्पन्न करानें में सहयोग प्रदान करें। बैठक के दौरान प्रत्याशियों तथा उनके अभिकर्ताओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया तथा आदर्श आचार संहिता सम्बन्धी दिशा-निर्देशों सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज़ों की प्रतियॉ भी उपलब्ध करायी गयीं।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बलहा के प्रेक्षक बेजोप केन्या व बहराइच के डॉ. चन्द्रकान्त लक्ष्मणाव पुलकुंदवार के कलेक्ट्रेट सभागार में तथा नानपारा के चिन्मय पुण्डलिकराव गोटमारे, महसी के देवाशीष दास, पयागपुर के मनोज कुमार मणिकराव सूर्यवंशी तथा कैसरगंज के प्रदीप गोविन्द चौधरी ने रिटर्निंग आफिसर्स कक्ष में प्रत्याशियों तथा उनके अभिकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन करने पर बल दिया गया। बैठक के दौरान प्रत्याशियों/राजनैतिक दलों को व्यय लेखा रजिस्टर/अनुमन्य रेट लिस्ट उपलब्ध कराया गयी तथा उन्हें बताया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा तय व्यय सीमा तक व्यय किया जाये तथा व्यय का ब्यौरा निर्धारित प्रारूप एवं समय सीमा के अन्तर्गत उपलब्ध कराया जाये। प्रत्याशियों तथा उनके एजेन्टों को  प्रचार-प्रसार/वाहन आदि की अनुमति के लिए रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में स्थापित सिंगल विन्डो सिस्टम एवं ऑनलाइन सुविधा पोर्टल के बारे में भी जानकारी प्रदान की गयी। 
बैठक के दौरान प्रत्याशियों तथा उनके एजेन्टों को निर्वाचन अभिकर्ता, पोलिंग एजेन्ट, मतगणना एजेन्ट की नियुक्ति, उनके कर्तव्य एवं अधिकार तथा उनके प्रशिक्षण के बारे में जागरूक करते हुए अपेक्षा की गयी कि प्रस्तावित ईवीएम रेण्डमाइजेशन एवं मॉक पोल के समय नवीन मण्डी स्थल बहराइच में उपस्थित रहें ताकि आप स्वयं पूरी प्रक्रिया को देख सकें प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं को सी-विजिल ऐप व 1950 हेल्पलाइन के बारे में भी जानकारी प्रदान की गयी। प्रेक्षकों द्वारा प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं से अपेक्षा की गयी कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत मिलने पर सामान्य प्रेक्षकों के मोबाइल नम्बर पर सूचित कर सकते हैं।
इस अवसर पर विधान निर्वाचन क्षेत्र बलहा के रिर्टनिंग आफिसर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, नानपारा के अजित परेश, महसी के रामदास, बहराइच के सौरभ गंगवार आईएएस, पयागपुर के दिनेश कुमार व कैसरगंज के महेश कुमार कैथल सहित प्रेक्षकों के लाइज़निग आफिसर्स व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article