बाबा साहब की 131वीं जयंती पर विश्वविद्यालय में किया गया विचार गोष्ठी का भव्य आयोजन By विष्णु सिकरवार2022-04-15
सम्बंधित खबरें
- खेलों से समाज में बढ़ता है भाईचारा-विनय सिंह राणा
- विलक्षण प्रतिभा के धनी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का नाम भारतीय इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा है - डॉ पी एल पुनिया
- रंगदारी मांगने वाले चार बुकी जुआ माफियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
- माँ ज्वाला मंदिर पर हुई प्रतिमा की स्थापना
- आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ने मनाई सुभाष चंद्र बोस की जयंती
15-04-2022-
आगरा। भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 131वीं जन्म जयंती यानी ज्ञान दिवस के अवसर पर डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में बाबा साहेब की प्रतिमा पर प्रति कुलपति प्रोफेसर, विशिष्ठ अतिथि राजेश खुराना, कुलसचिव, प्रोफेसर्स, सहायक कुलसचिव सहित कर्मचारियों ने भी बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद जुबली हॉल में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस विचार गोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रति कुलपति प्रो.अजय तनेजा ने की तथा विशिष्ट अतिथि हिंदू जागरण मंच ब्रज प्रांत के प्रांतीय संयोजक राजेश खुराना रहें।
इस विचार गोष्ठी कार्यक्रम के आरंभ में बाबा साहब के तैल चित्र और सरस्वती माता की प्रतिमा पर प्रतिकुलपति और कुलसचिव द्वारा माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात समस्त मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण, शाल और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि राजेश खुराना ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से जुड़े हुए कई प्रसंग सुनाए। उन्होंने कहा कि संविधान जीवन का माध्यम है, कागज़ों का पुलिंदा नहीं है। देश के विकास के लिए हम सब भारतीय हैं और हमें मिलजुल कर देश को बढ़ाने के लिए प्रयास करना चाहिए। इसी क्रम में प्रति कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने अपने विचारों से लोगों को सशक्त बनाया। उन्होंने कहा कि बुद्धि का विकास मानव के लिए सशक्त अस्त्र होना चाहिए। देश के विकास से पहले अपनी बुद्धि के विकास की आवश्यकता है। उन्होंने पुरुष के साथ महिलाओं के भी विकास की आवश्यकता पर भी दिया। उन्होंने बताया एससी-एसटी और ओबीसी 29 छात्र छात्राओं को ₹5000 महीना पीएचडी के लिए छात्रवृत्ति दी गई है। हमें आज अंबेडकर के विचारों की बहुत आवश्यकता है। कुलसचिव संजीव कुमार सिंह ने कहा अंबेडकर की जो सोच थी,वह सबके प्रति समान थी। उनके संविधान में सभी को समानता प्रदान की गई है। अंबेडकर ने विश्व के अच्छे से अच्छे विचारों को अपने संविधान में रखा। उन्होंने कहा कि अंबेडकर बुद्ध से प्रेरित थे। वे मानते थे कि आज समाज में एकता तभी आ सकती है जब सभी के प्रति प्रेम और बंधुत्व का भाव रखा जाए और सहायता की जाए। अंबेडकर के विचारों के अनुरूप हम लोग समाज सेवा का व्रत लें और विश्वविद्यालय परिवार को अंबेडकर की सोच के अनुरूप बनाएं। प्रोफेसर संजय चौधरी ने कहा कि बाबा साहब का पढ़ाई के प्रति बहुत रुझान था। वे सभी को पढ़ने के लिए सदैव प्रेरित करते थे। हम सब भी उनके विचारों को अपनाकर बाबा साहब की तरह बड़े बन सकते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय डॉ कपिल ने कहा कि मानव जाति के सभी लोग तर्क कर सकते हैं प्रश्न कर सकते हैं। बाबा साहब में संविधान और प्रकृति में समानता बतायी। दयालबाग शिक्षण संस्थान के संजीव कुमार ने कहा आज सकारात्मकता का समय है। आज हमें सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ना चाहिए। आज आप सब की जिम्मेदारी है कि हम एक दूसरे की मदद करें। इस अवसर पर डॉक्टर अरविंद टाइटलर ने अपने विचारों को सबके सामने रखा और बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। इस पावन अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा, कुलसचिव संजीव कुमार सिंह, प्रोफेसर संजय चौधरी , हिंदू जागरण मंच के राजेश खुराना, सहायक कुलसचिव अजय कुमार गौतम और पवन कुमार, डॉक्टर आनंद टाइटलर, अरविंद गुप्ता, निरंजन सिंह, शिव सिंह, संजय चौहान, सुमित चौधरी, शिव सिंह,अरविंद गुप्ता, अनिल श्रीवास्तव, डॉ रंजीत भारती, डॉ प्रदीप वर्मा, डॉ कपिल हरित श्रीमती मनोज कुमार, रजत चौधरी, खेम बाबू, अजय कुमार गौतम संतोष यादव मलखान सिंह मदनलाल विनोद निराला राजेंद्र ब्रजेश सिंह, हिमांशु निगम सहित बहुत बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति संघ के पदाधिकारी एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article