क्षत्रिय सभा, जिला आगरा द्वारा शहीद स्मारक पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी और कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय हस्तियों ने किया महाराणा प्रताप को नमन By विष्णु सिकरवार2022-05-10

16133

10-05-2022-


आगरा। क्षत्रिय सभा, जिला आगरा द्वारा राष्ट्रपुरुष महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को शहीद स्मारक पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी और राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में जहाँ राष्ट्रीय स्तर की हस्तियों ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के शौर्य और पराक्रम को नमन किया। वहीं शहीद स्मारक से क्षत्रिय सदन तक निकाली गई भव्य शोभायात्रा में सामाजिक सद्भाव, समरसता और राष्ट्रीय सरोकारों की झलक देखने को मिली। 
      घोड़ों, ऊँटों, बैंड बाजों और गगनभेदी जयकारों के साथ महाराणा प्रताप, भामाशाह, चेतक, रानी लक्ष्मीबाई, पन्नाधाय, महाराजा अग्रसेन, महर्षि  परषुराम, गुरु गोविंद सिंह और महावीर स्वामी सहित दो दर्जन झांकियों ने सबका मन मोह लिया। राह में जगह-जगह स्वागत किया गया। 
        शोभा यात्रा का शुभारंभ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह एवं बलवंत एजुकेशनल सोसायटी के सचिव युवराज अम्बरीश पाल सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर और महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया।
      इस दौरान केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री कुंवर राघवेंद्र सिंह राजू, महापौर नवीन जैन,विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, विधायक छोटे लाल वर्मा,ओटा अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान,पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया,पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह चौहान प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 
       क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष भंवर सिंह चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष जवाहर सिंह जादौन, कार्यक्रम संयोजक पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान, महामंत्री गजेंद्र सिंह परमार, कोषाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह सिकरवार, दिनेश सिंह सिकरवार,सह संयोजक बृजेश सिसोदिया,विष्णु सिकरवार ने अतिथियों का स्वागत किया।
क्षत्रिय सभा द्वारा शहीद स्मारक पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में राष्ट्रीय स्तर के वक्ताओं ने महाराणा प्रताप को राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक बताते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्र की रक्षा के लिए अनथक लड़ाई लड़ी और सब के लिए शौर्य, एकता और प्रेरणा का स्रोत बन गए। वह किसी एक जाति या धर्म के नहीं, पूरे राष्ट्र के गौरव हैं।
क्षत्रिय सभा द्वारा प्रातः बेला में क्षत्रिय सदन पर हवन-पूजन के बाद दोपहर को शहीद स्मारक पर आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में ख्याति प्राप्त कवि सतीश मधुप के संचालन में अजय अंजाम, मनोज चौहान, विकास सिंह बौखल, योगिता चौहान और विपिन चौहान मन ने महाराणा प्रताप के शौर्य और वीरता को व्यक्त कर सबको भाव विभोर कर दिया।
आगरा के विपिन चौहान मन की इन पंक्तियों ने सबका दिल जीत लिया-  "उस नर नाहर ने मातृभूमि का पूरा कर्ज उतारा था। राणा प्रताप मेवाड़ गगन पर चमका एक सितारा था।"
    मैनपुरी के मनोज चौहान की इन पंक्तियों को भी सबकी वाहवाही मिली- "उनके शौर्य और स्वाभिमान पर नहीं किसी को शंका थी। उस अकेले बबर शेर ने फूँकी मुगलों की लंका थी। वही बक्ताओं ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चरित्र पर प्रकाश डाला। उसके बाद संजय प्लेस सेक्षत्रिय सदन वाटर बक्स तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article