डीएम की अध्यक्षता में हुआ व्यापार मंडल की हुई बैठक में मुख्यमंत्री के आदेशा अनुसार पालन करने को बताया By राजेश कुमार2022-05-20

16219

20-05-2022-


उन्नाव। जिलाधिकारी  रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला व्यापार मंडल की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में आयोजित की गई। मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जो निर्देश दिए गए थे बैठक में उनका शत-प्रतिशत पालन कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा समस्त संबंधित को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा जो भी निर्देश मुख्यमंत्री जी द्वारा वी०सी० के माध्यम से दिए गए हैं उनको हमे पूरे जनपद में शत-प्रतिशत लागू करना है, एक सुशासन धरातल पर दिखना चाहिए यह नहीं होना चाहिए कि हम लोग अनावश्यक किसी की हानि होने दे यदि बार-बार कहने के बावजूद भी लोग इसे नहीं लागू करेंगे तो हम पूरी कड़ाई से लागू करेंगे।
जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा जितने भी अवैध रूप से बस स्टैंड/टैक्सी स्टैंड, जितने भी अवैध अड्डे हैं यह सभी बंद होने चाहिए। बाजारों में जो अतिक्रमण है वह पूरी तरह से हटना चाहिए दुकानों के आगे सामान नहीं रखा होना चाहिए। जो दुकान की सीमा है वहीं तक सामान दुकान के अंदर रहे किसी भी दुकान का सामान बाहर दिखेगा तो हटवा दिया जाएगा, आवश्यकता पड़ने पर जब्तीकरण भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा अगले 2 दिवसों में आप सभी लोगों को सोमवार से इस अभियान को लागू करना है, सारा सामान दुकान के अंदर ही रखें दुकान के बाहर कस्टमर के लिए जगह छोड़े, नगरपालिका के माध्यम से बाजारों में एक रेखा खिंचवा दी जाए। रोड पर सामान रखने की प्रथा खत्म होनी चाहिए, एक परिवर्तन दिखना चाहिए। अनावश्यक रूप से जो तमाम गाड़ियां सड़क के किनारे खड़ी रहती हैं उन्हें हटाया जाए सभी नगर पालिका नगर पंचायतों में अनावश्यक गाड़ियां खड़ी होने पर कार्यवाही की जाए एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा अगर अतिक्रमण हुआ दिखता है तो संबंधित थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी। जिलाधिकारी ने कहा पिछले दिनों जो अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड बस स्टैंड हटाए गए थे अगर दोबारा लगे हैं तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए। जनपद के इंट्री प्वाइंट पर साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी नगर मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी को सौंपी गई। उन्होंने समस्त अधिशासी अभियंताओं को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि समस्त ई०ओ० यह सुनिश्चित करलें कि रोड पर कचरा आदि कहीं पर भी नहीं मिलना चाहिए। एनएचएआई नेशनल हाईवे के किनारे जिन्होंने सड़क के किनारे और खेतों की जमीनों को बांट कर रास्ता बना लिया है वह हटा लें सोमवार से वहां भी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा नेशनल हाईवे के किनारे जो भी अनाधिकृत रूप से ढाबे आदि बनाए गए हैं उन्हें जेसीबी से हटवा दिया जाए और जो भी बच्चे बिना लाइसेंस के रोड पर गाड़ियां चलाते दिखते हैं उन पर भी कार्यवाही की जाए उनके माता-पिता को बुलाया जाए उनसे पूछा जाए आपने बिना लाइसेंस अपने बच्चे को गाड़ी चलाने की अनुमति किस प्रकार दी है। उन्होंने कहा ओवरलोडिंग नहीं होनी चाहिए ओवरलोडिंग होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी, संयुक्त रूप से अभियान चलाया कर ओवरलोडिंग बंद कराने के निर्देश दिए गए।
कोई भी अवैध मंडी अवैध वाहन सड़क के किनारे नहीं होना चाहिए नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर इसे सुनिश्चित करेंगे। सभी नगरीय क्षेत्रों में जो अवैध तरह की होल्डिंग्स लगी है उन्हें हटवाया जाए जो भी होल्डिंग लगे वह मानक के अनुरूप होनी चाहिए यात्रा में व्यवधान उत्पन्न न हो नगर पालिका उन्नाव में बनाए गए वेंडिंग जोन को एक्टिव किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने व सड़क के किनारे अन्य नगरीय क्षेत्र में अगर कोई गरीब व्यक्ति है तो उन्हें समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। समस्त नगर पालिका नगर पंचायतें अपने-अपने स्थानों का चयन करके अवैध अतिक्रमण मुक्त करा ले।
बैठक में पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी द्वारा कहा गया मुख्य बाजार में जो समस्याएं हैं वह खत्म होनी चाहिए। अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा नहीं लगना चाहिए, व्यापारी अपना सामान अपने दुकान के अंदर रखें सामान बाहर नहीं रखा जाएगा, व्यापारीगण इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपका चार पहिया वाहन है तो उसे दुकान के बाहर न पार्क करें वह जगह कस्टमर्स के लिए रहने दें। उन्होंने कहा समस्त ढाबे वाले अपने ढाबे में इतनी जगह पर्याप्त रखें कि सड़कों पर गाड़ियां न खड़ी करनी पड़े ढाबा परिसर में ही गाड़ियां पार्क हो जाएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नरेंद्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती विजेता, क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष, व्यापार मंडल के समस्त व्यापारी गण सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article