राना जी फाउंडेशन के तत्वाधान में ईद मिलन समारोह मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन By तुफ़ैल अहमद2022-05-27

16261

27-05-2022-

अयोध्या
25 मई/2022 दिन बुधवार की शाम को रफीक शादानी एवं इस्लाम सालिक साहब की याद में नेशनल ब्रेंस अकेडमी स्कूल के प्रांगण में RANA G FOUNDATION द्वारा ईद मिलन समारोह मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिस का संचालन मशहूर शायर मुजम्मिल हुसैन फिदा ने की शोभनाथ ,‘अनाड़ी’ जी की अध्यक्षता में हाफिज सादिक अमीन द्वारा ईश्वरीय पुस्तक कुरान पाक के श्लोक और अनुवाद से करते हुए ज़ैद नामक बच्चे से अल्लामा इक़बाल की बहुत प्रसिद्ध बच्चों की दुआ नामक नज़्म से बहुत खूबसूरत आवाज़ में,, लब पे आती है दुआ बन के तमन्ना मेरी,, से किया । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मंच पर उपस्थित माननीयों का परिचय कराते हुए सम्मानित किया,,
इस आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि देश और विदेश में अपने शहर फैजाबाद के नाम को रौशन करने वाले हर दिल अज़ीज़ हास्य कवि,, रफीक सदानी और गंभीर चिंतन के शायर इस्लाम सालिक साहब की याद को ताज़ा करने और उनके चाहने वालों को एकत्रित करना और समाज को प्यार मुहब्बत भाई चारा का संदेश देना है,,, इसी कड़ी में एहतेशाम खान, फामी, ने अपने पिता इस्लाम सालिक साहब की कविता पढ़ी और बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम को बहुत दिनो से करना चाहता था लेकिन लॉक डाउन और उसके बाद बढ़ती समस्याओं के कारण इतना विलंब हुआ! लेकिन अब हमारे नेशनल ब्रेन एकेडमी स्कूल के प्रांगण में कवियों और शायरों का कार्यक्रम अब चलता रहेगा!
 फाउंडेशन अध्यक्ष फर्रुख सईद खां ने फाउंडेशन का परिचय कराते हुए कहा कि समाज के उत्थान और उत्तम भविष्य के लिए सदैव कार्यरत रहने वालों का RANA G FOUNDATION स्वागत करता है सबके लिए द्वार खुले है सब का पूरा समर्थन करने का वादा करता है! इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिरोज़ ख़ान गब्बर रहे,विशिष्ठ अतिथि इरफ़ान सिद्दीकी साहब, प्रिंसिपल दर्सगाह ए इस्लामी मुगलपुरा रहे तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकापुर के मशहूर कवि शोभनाथ अनाड़ी जी ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से शाहनवाज आलम (यूनियन बैटरी), डा मो. अहमद,दिलशाद भाई,एजाज अहमद(बावर्ची), मो दानिश सोनी, मास्टर शफीक, मो सादिक, अम्मार अहमद, नेशनल ब्रैंस एकेडमी के निर्देश एहतेशाम खां फामी, अज्ञात सेवा समिति के अध्यक्ष मोनू भाई, अबूजर, उसैद अहमद,सद्दाम खान आदि ने मुख्य रूप से योगदान दिया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनाब शाहिद जमाल, जनाब सलाम जाफरी,जनाब इल्तेफात माहिर ,जनाब राम दुलारे यादव ‘बौद्ध’,नीरज सिन्हा ‘नीर’, एड. डी  शर्मा, जनाब शोभनाथ अनाड़ी,जनाब मुज़म्मिल फिदा, जनाब मोतीलाल तिवारी, मास्टर मो. शफीक साहब , नजमी कमाल साहब ‘गोंडवी ,’
ने अपने कीमती अशआर और कविता पढ़ कर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।
छोड़ कर जाने लगे हमको इक इक करके बुज़ुर्ग,
कैसे बच्चों की तरह कोई शरारत की जाये।(शाहिद जमाल)
वह भी जान देते हैं हम भी फिदा हैं उन पर
बे वजह परेशां हैं लोगों आने जाने पर (मुज़म्मिल फिदा)
आप भी अपनी इसलाह खुद कीजिए 
शहर में आया है जादूगर नया (सलाम जाफरी)
को लोगों ने खूब सराहा।
,इसके बाद,, नजमी कमाल गोंडवी ने अंतिम ईश दूत हज़रत मोहम्मद साहब सब के लिए शीर्षक पर बोलते हुए कहा कि दुनिया में सभी धर्म के विद्वानों ने मोहम्मद साहब को सम्पूर्ण मानव जगत के लिए आदर्श बताया है,,, इस लिए सब को अधिकार है कि उनके जीवन और संदेश का अध्यन करें,, और आयोजन में उपस्थित लोगों को उपहार में पुस्तक भेंट किया।, कार्य क्रम के अंत में ज़मीर राना,,RANA G FOUNDATION के निदेशक, ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि,, भविष्य में फाउंडेशन मेडिकल चेकअप कैंप और मिस्टर अयोध्या बॉडी बिल्डिंग शो  कंपटीशन भी करवाएगा, समापन की घोषणा कार्यक्रम की निजामत कर रहे मुजम्मिल फिदा ने की।
 इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमर मुस्तफा ख़ान(निदेशक फैज़ाबाद पब्लिक स्कूल), इं अली आरिफ, मास्टर अलीमुल्लाह साहब(वाइस प्रिंसिपल दर्सगाह ए इस्लामी),अब्दुल गफ्फार फलाही,सद्दाम खान उमर मुस्तफा खान, मो अरबी, साबिर राइन, लाल जी वर्मा, सुधाकर दयाल , एजाज अहमद सिद्दीकी,जावेद खां रौनाही,सैय्यद सलमान,सलीम सभासद, मो कदीर,बख्तियार खान, मो कमर राइनी ,जियाउल हक़, मो दानिश ज्वेलरी हाउस, Dr शोएब आदि उपस्थित रहे।।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article