खनन माफिया पौराणिक घाट तथा हिंदुओं की आस्था मां गंगा की छाती चीर कर बालू निकालने वाला नियम कानून की निकाल रहा अर्थी By राजेश कुमार2022-05-28
सम्बंधित खबरें
28-05-2022-
परियर कटरी की गंगा से चौबीस घंटे दर्जनों पोखलैंड मशीनों से निकली जा रही बालू
खनन माफिया के द्वारा मनमाने खनन के तरीके से हजारों किसानों के परिवारों के मुंह से छीनी रोटी
खनन माफिया के द्वारा संचालित किया जा रहे ट्रक डम्फरो के आवा गमन से सड़क मार्ग हुआ ध्वस्त राहगीरों और स्नार्थियो के लिए बना नासूर
उन्नाव।सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम परियर कटरी क्षेत्र में खनन माफिया देश के संविधान के तहत खनन करने के लिए लागू नियमों कानूनों की अर्थी निकाल कर दिनरात पतित पावनी तारण हरनी मोक्षदायिनी हिंदुओ की आस्था मां गंगा की छाती दर्जनों पोखलैंड मशीन से बालू निकाल कर बेच रहे है सूत्र बताते हैं कि दिन में वाहनों में परमिट में अंकित भार के अनुसार तो रात 11 बजे से 3 बजे तक ट्रको और डम्फरो से ओवर लोडिंग करके निकाले जाते है सूत्र बताते है कि जहां से यह ओवर लोडिंग वाहनों को गुजरना होता है जिम्मेदारों की आदृस्य रूपी निगाहों की कृपा से चलते है जैसे कि प्रशासनिक,खनन अधिकारी ,परिवहन विभाग के अधिकारी यदि चेकिंग में लगते भी है तो लोकेशन ओवर लोडिंग वाहनों के चालकों तक पहुंचा दी जाती हैं जिससे वह पकड़ से दूर हो जाते है अभिलेखीय कागजी कोरम पूरा करने के लिए कुछ वाहनों का चालान या सीज करने का कार्य भी किया जाता हैं जिससे प्रदेश की मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी नजरो में सक्रियता और रामराज्य का भरोसा दिलाया जाता है लेकिन जमीनी हकीकत बहुत दूर नजर आती हैं।
आपको बताते चलें कि 2017 में उत्तर प्रदेश में भाजपा पार्टी की सरकार बनी उसी कार्यकाल में सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार गैर जनपद का बाहुबली धनबली सत्ता में रसूख रखने वाला खनन माफिया ने जनपदीय व्यक्ति के कई लोगों को कुछ प्रतिशत का हिस्सेदार बनाकर सहयोग के साथ उसी एक व्यक्ति के नाम पर सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा परियर कटरी की मां गंगा की रेती 100 बीघा भूमि का दस वर्षो तक अनुबंध खनन की अनुमति प्राप्त कर लिया था जो पिछली सरकार में दर्जनों पोखलैंड मशीनों से दिन रात हजारों ट्रको और डम्फरो से ओवर लोडिंग वाहनों से मां गंगा जिसको भगवान श्रीराम के वंशज पुरखो को तारने के लिए तपो बल से स्वर्ग से पृथ्वी पर लाए जो हिमालय के गौमुख से निकल कर कई प्रदेशों से होते हुए जनपद की विधानसभा बांगरमऊ,सफीपुर,सदर,भगवंत नगर होते हुए कई हजार किलोमीटर से होते हुए बंगाल की खड़ी में समुंदर में समाहित हो गई जिसका सम्बन्ध भगवान श्रीराम के पुत्रों से भी बहुत गहरा रिश्ता रहा क्योंकि उनका जन्म ग्राम परियर में ही हुआ था जिससे जन्म स्थलीय भूमि भी कहलाती है जबकि भाजपा पार्टी भगवान श्रीराम और मां गंगा के नाम पर ही पहले भी सत्ता में पहुंची थी और 2014 में भाजपा पार्टी केंद्र में और 2017 उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई इन्ही के नाम पर और देश के जवानों की कुर्बानी के बल पर 2019 में केंद्र तथा प्रदेश में 2022 में प्रदेश में फिर सत्ता हासिल की फिर भी पतित पावनी तारण हरनी मोक्षदायिनी अमृत प्रदान करने वाली मां गंगा की छाती दिन रात खनन माफिया पोखलैंड मशीनों से चीर कर बालू निकाल कर बेच रहा है जबकि गंगा की बालू निकालने के लिए पोखलैंड मशीनों से बालू निकालने पर प्रतिबंधित है लेकिन अवैध धन के चकाचौंध में कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी भूलकर खुली छूट दे रखी है जो वर्तमान में मुख्यमंत्री के ओवर लोडिंग वाहनों और सड़क मार्गों पर वाहन पार्किंग तथा अवैध रूप से अतिक्रमण कारियो के विरुद्ध कठोर तेवर देखकर जिम्मेदारों के पसीने छूटने लगे लेकिन आदृस्य रूपी निगाहों से दुराभि संधि के चलते दिन में मानक अनुसार बालू लोडिंग और रात में ओवर लोडिंग वाहनों से बालू बेची जाती हैं जबकि रात में ओवर लोडिंग वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान में लगने वाले जिलाप्रशासनिक ,परिवहन विभाग के अधिकारियों तथा खनन अधिकारी,की लोकेशन ओवर लोडिंग वाहनों के चालकों तक पहुंचा दी जाती हैं जिससे वह पहले ही बच निकलते है केवल अपनी सक्रियता दिखाने के लिए कुछ वाहनों को जद में लेकर कार्यवाही करके कर्तव्यों से इतिश्री कर लेते हैं।
जबकि बताते चले कि सपा सरकार में बिठूर से लेकर संडीला तक अरबों रुपए खर्च करके सड़क मार्ग को बहुत ही पारदर्शिता चौड़ीकारण का कार्य कराया गया था लेकिन भाजपा की सरकार में खनन माफिया को ओवर लोडिंग बालू लोड करके गुजरने की खुली छूट दे दी गई जिससे पूरी सड़क मार्ग ध्वस्त हो गई लेकिन भाजपा सरकार ने अभियान चलाया समस्त सड़को को गड्ढा मुक्त किया जाए लेकिन यह सड़क किसी को नजर नहीं आई जबकि इसी सड़क मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपने मृत परिजनों को उद्धार के लिए कई हजार गंगा तट तक पहुंचते है जबकि वर्ष में कई बार गंगा स्नान मेला भी लगता है जहां लाखो लोग पहुंचते हैं जिन्हे भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता हैं लेकिन जनपद के लोगो में अब चर्चा है कि भाजपा सरकार इन दोनो मुद्दो को नजरन अंदाज कर चुकी है क्योंकि भाजपा सरकार को एक नया मुद्दा मिल गया है काशी विश्वनाथ मंदिर और मज्जिद का जिसके बल पर 2024 में लोकसभा का परचम लहराने के लिए मुहिम छेड़ रखी है देखने वाली बात होगी कि आगे क्या होता है।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article