108 व 102 एंबुलेंस सेवा में बड़ा घोटाला खुलने लगी परत दर परत By राजेश कुमार2022-05-28
सम्बंधित खबरें
28-05-2022-
मरीजों और महिलाओं तथा घायलों को लाकर भर्ती कराने में होता है घोटाला
एंबुलेंस संचालन करने वाली संस्था ब्लैक लिस्टेट के साथ सत्यम कंप्यूटर घोटाले में भी दोषी के साथ एयरपोर्ट निर्माण में भी है शामिल
शिकायत के बाद टीम द्वारा जांच हुई जारी
उन्नाव।भाजपा के रामराज्य में स्वास्थ विभाग तथा 108 व 102 एंबुलेंस को संचालन करने वाले धनालोभ के चलते फर्जी अकड़े बाजी कर के शासन को भेज कर लूटने के साथ भ्रमित करते आ रहे हैं जिससे सरकार की फरिहात हो रही हैं जिस मकसद के साथ सरकारी अस्पतालों को 108 और 102 एंबुलेंस सेवा दी गई थी वह भाजपा सरकार में पूरी तरह से चरमरागाई है जिसकी करनी का कथनी में जमीन आसमान का फर्क आ चुका है फिलहाल शिकायत पर जांच शुरू हो चुकी हैं देखना होगा आखिर दूध का दूध और पानी का पानी होगा या फिर जांच केवल औपचारिकता बनकर दफन हो जायेगी।
आप लोगो को बताते चले कि प्रत्येक जनपद वासियों के जीवन सुरक्षा के लिए सुरक्षा के लिए सपा सरकार ने सभी वर्ग जाति धर्म गरीब अमीर मजबूर बेबस सभी के जीवन की रक्षा के प्रति एक नई शौचालय योजना की पहल की और उसका संचालन प्रारंभ कर सभी के लिए संजीवनी साबित होने लगी थी वह है लाइफ सपोर्टिंग के लिए सपा शासन में 108,, व ,,102 एंबुलेंस सेवा जारी करते हुए संचालन के लिए संविदा पर पायलट और ईएमटी के साथ करीब एक सैकड़ा उपलब्ध कराई गई थी जिनके पायलटओ और ईएमटी टीम ने महामारी के दौरान भी अपने परिवार व अपनी जिंदगी की चिंता के साथ सभी की सेवा की लेकिन जब महामारी से राहत मिलने के बाद कुछ कर्मचारियों ने सरकार से मांगे रखी तो सरकार ने इंकार कर दिया था जिससे पायलट और ईएमटी कर्मचारियों धरना प्रदर्शन के साथ कार्य वहिस कर कर दिया था जिस पर सरकार के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियो ने बड़ा खेल खेला जिससे खतरा भाप कर 9 हजार कर्मियो को बाहर का रास्ता दिखा दिया फिर पूरे प्रदेश की 108,,102,, व लाइफ सपोर्टर एंबुलेंसों के संचालन का एग्रीमेंट एक ऐसी संस्था से कर लिया जो गैर प्रांत आंध्र प्रदेश की है वह भी ब्लैक लिस्टेड है न्यू एयर पोर्ट निर्माण कार्यों के घोटाले में सामिल होने के साथ सत्यम कंप्यूटर घोटाले में भी शामिल है फिर भी प्रदेश की भाजपा सरकार जो रामराज्य स्थापित करने का दावा करने वाले लोगों ने लुटेरे के हाथो 9 हजार गरीब मध्यमवर्गीय शिक्षित बेरोजगारों को लूटने की खुली छूट दे दी साथ जीवन मौत से संघर्ष करने वाले लोगो यानी कि पुरुषों और महिलाओं मासूम बच्चों और बच्चियों की जिंदगी सौप दी है लोगो की माने तो ईएमटी के पद की भर्ती के इच्छूको कर्मचारियों से 45 हजार रुपए की डीडी और पायलट की भर्ती लेने वालो से 35 हजार रुपए की डीडी ट्रेनिग के नाम पर गारंटी के तौर पर लिया गया जो वापस नहीं की जाती है साथ ही पेसेंटो के नाम पर बड़ा घोटाला किया जाता है साथ चौबीस घंटे सेवा देना अनुबंध होना बताया जाता हैं जिसमे संचालन करने वाली संस्था सभी एंबुलेंस को दो शिप्ट में विभाजित किया है आधी एंबुलेंस 12 घंटे तो आधी रात 12 घंटे करके चलाई जा रही हैं बताया जाता हैं कि एक एंबुलेंस में पायलट के साथ पांच लोगो की टीम तैनात होती है और खाली समय में सभी एंबुलेंस अपने निर्धारित अस्पताल में खड़ी करना होता है लेकिन संस्था के चालक अपने निवास पर खड़ा करने के साथ 12 घंटे कार्य के समय कई चक्कर घरों के लगाते है।जबकि इन सभी एम्बुलेंसओ के मेंटीनेंस की ओर ना ही सरकार ध्यान दे रही हैं ना संचालन करने वाली संस्था ध्यान दे रही जो कबाड़ में तब्दील होती जा रही हैं जबकि यदि अस्पतालों के कर्मचारियों की जुबानी सत्य माने तो इस एंबुलेंसो से जितने मरीजों को लाकर अस्पताल में भर्ती होना दर्शाया जाता है वास्तव में जमीनी हकीकत बिल्कुल भिन्न होती है यदि हकीकत देखनी हो तो मात्र तीन माह का डाटा एम्बुलेंसओ और अस्पतालों में भर्ती करने वालो का मिलान करवाकर अटेंडेंट से भी बेरी फाई करना पड़ेगा जैसा की सरकार की ओर से बीते तीन माह का अकड़ा 11249 जांच के लिए भेजा गया है जबकि सरकार अकड़ो के अनुसार भर्ती 59865 बताया जाता है। आखिर इतना अंतर क्यों?शेष भाग अगले अंक में
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article