4 वर्ष की बच्ची का अपहरण कर हत्या करने के मामले मे दो महिला सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार By मोहम्मद बिलाल2022-06-01

16301

01-06-2022-


बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा ग्राम कल्लूगौढ़ी दा0 कुड़वा थाना मोतीपुर बहराइच में घटित 4 वर्ष की बच्ची का अपहरण एवं हत्या के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में  दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अशोक कुमार व  क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा श्री जंग बहादुर यादव के निर्देशन में रोकने हेतु मुझ प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह द्वारा  उक्त घटना का अनावरण कर मंजू कुमारी पुत्री हरिराम,श्रीमती ननका पत्नी हरिराम व हरिराम पुत्र भगौती नि0गण कल्लूगौढ़ी दा0 कुड़वा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को आज  थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कल्लूगौढ़ी अभियुक्तगण के घर से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्ता मंजू कुमारी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खुनालूदा ईंट का टुकड़ा बरामद कर जेल भेजा गया। 
उल्लेखनीय है कि दिनांक 29.05.22 को वादी शिवम कुमार पुत्र सोहनलाल नि0 कल्लूगौढ़ी दा0 कुड़वा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया कि मेरी भतीजी प्राची पुत्री मुकेश कुमार उम्र करीब 04 वर्ष दिनांक 29.05.22 को समय 16.00 बजे द्वार पर खेलते-खेलते कहीं गायब हो गयी है। जिसका काफी खोजबीन करने के बाद भी पता नही चल सका, के संबंध में एक किता प्रा0 पत्र दिया, प्रा0 पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 257/22 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा टीम गठित कर गुमशुदा की तलाश में लगायी गयी तथा एसएसबी से पत्राचार कर डॉग स्कवायड से भी सर्च कराया गया। दिनांक 30.05.22 को प्रातः 5 बजे ग्राम कल्लू गौढ़ी के शम्भूनाथ के घर के पीछे गुमशुदा प्राची का शव बरामद हुआ। जिसके शरीर पर चोट के निशान भी थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मु0 उपरोक्त में धारा 302/201 की भादवि बढ़ोत्तरी कर घटना के  संबंध में मुझ प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह मय टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुए 1.मंजू कुमारी पुत्री हरिराम, 2.श्रीमती ननका पत्नी हरिराम 3.हरिराम पुत्र भगौती नि0गण कल्लूगौढ़ी दा0 कुड़वा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त खुनालुदा ईंट का टुकड़ा अभियुक्ता मंजू कुमारी के निशानदेही पर बरामद कर अभियुक्तगण को मु0अ0सं0 257/22 धारा 363/302/201 भादवि रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
  विवेचना से अभियुक्ता मंजू कुमारी पुत्री हरिराम व गुमशुदा/ मृतका के पिता मुकेश कुमार पुत्र सोहनलाल के बीच प्रेम संबंध था। मुकेश कुमार द्वारा पूनम देवी से शादी कर लिया तथा उनके बीच एक बच्ची मृतका प्राची (4 वर्ष) थी। इसी बात को लेकर मंजू कुमारी व मकेश कुमार के  बीच वाद- विवाद होता रहता था। अभियुक्ता मंजू कुमारी द्वारा मुकेश पर अपनी पत्नी पूनम देवी को छोड़ने व स्वयं से शादी करने का दबाव बना रही थी। मुकेश द्वारा इन्कार किया जा रहा था। घटना के दो दिन पूर्व मंजू कुमारी व मुकेश के बीच में इसी बात को लेकर वाद-विवाद हुआ था। तथा मंजू कुमारी द्वारा अंजाम भुगतने की धमकी भी दिया जा रहा था। दिनांक 29.05.22 को शाम 16.00 बजे प्राची घर के बाहर खेल रही थी। अभियुक्ता मंजू कुमारी द्वारा बहला फुसलाकर घर के अन्दर बुला लिया। तथा उसके चेहरे पर ईंट से वार कर दिया। प्राची बेहोश हो गयी। जिसे कमरे के अन्दर ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दिया। तथा लाश को प्लास्टिक की बोरी से ढक दिया जब अभियुक्ता मंजू देवी के पिता हरीराम व मां ननका देवी  खेत से वापस आये तो अभियुक्ता द्वारा बताया गया, अभियुक्ता के पिता व माता द्वारा शव को ठिकाने लगाने की बात बतायी गयी, मंजू कुमारी व उसके पिता  हरिराम व माता ननका देवी द्वारा शव को छत पर ले  जाकर जलौनी की ढेर में छिपा दिया तथा रात में शम्भुनाथ के घर के पीछे फेंक दिया ताकि हम लोगो पर कोई शक न करे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article