खेरागढ़ की आशाएं सीएचसी स्टाफ के खिलाफ हुई लामबंद, अवैध वसूली और आर्थिक शोषण करने का लगाया आरोप एसडीएम मामले को लेकर पहुंची अस्पताल By विष्णु सिकरवार 2022-06-04
सम्बंधित खबरें
04-06-2022-
आगरा। ताज नगरी आगरा के कस्बा खेरागढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अवैध वसूली और आर्थिक शोषण के मामले में सुर्खियों में आ गया है। यह आरोप खेरागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित आशाओं ने लगाते हुए उपजिलाधिकारी खेरागढ़ को अपना दुखड़ा सुनाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने तत्काल सीएचसी का दौरा कर मामले की जांच पड़ताल की और सीएचसी स्टाफ को सख्त हिदायत देते हुए चेतावनी दी। साथ ही आशाओं को आश्वाशन दिया कि अब आगे से कोई भी परेशान करे तो उन्हें फोन करके जानकारी दें।
मामला सीएचसी खेरागढ़ की आशा कार्यकर्ताओं से जुड़ा है। शुक्रवार को खेरागढ़ की आशा कार्यकर्ताएं एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय पहुंची और उन्होंने अपने साथ हो रही परेशानियों को बताया। उन्होंने सीएचसी खेरागढ़ के स्टाफ पर अवैध वसूली और आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया है। आशाओं का कहना है कि जब वे गर्भवती महिलाओं और मरीजों को लेकर जांच कराने सीएचसी पर आती है तो स्टाफ नर्स द्वारा उनसे रुपए की मांग की जाती है। अगर उन्हें रुपए दे देते है तो स्टोर से ग्लब्स, दवाएं दे दी जाती है, पैसे नहीं देने पर बाहर से दवाएं मंगाई जाती है। इसकी शिकायत उन्होंने सीएचसी के अन्य स्टाफ से करते है तो वह उल्टे उन्हें पैसे दे देने की कह देते है। वहीं पैसे देने वाले मरीज और आशाओं से मधुर व्यवहार, नहीं देने पर दुर्व्यवहार करते हुए गाली गलौज तक दे देते है। इसमें सीएचसी का समस्त स्टाफ की जुगलबंदी से समस्त आशाएं परेशान है। आशा कार्यकर्तियो से भुगतान करने से पहले दो सौ रुपए प्रति केश के हिसाब से चौथ मांगी जाती है। रुपए नहीं देने अथवा शिकायत करने पर सेवा समाप्त करने की धमकी दी जाती है।
आशाओं की परेशानी को देखते हुए एसडीएम खेरागढ़ अनुज नेहरा सीएचसी खेरागढ़ पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक के सामने स्टाफ नर्स द्वारा आशाओं से रुपए मांगने और उन्हें परेशान किए जाने को लेकर सख्त कार्रवाई की हिदायत देते हुए चेतावनी दी कि अगर आगे से उन्हें शिकायत मिली तो कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। साथ ही आशाओं से कहा कि उन्हें अब अगर सीएचसी की ओर से कोई भी स्टाफ परेशान करता है अथवा आर्थिक शोषण करता है तो उन्हे इसकी जानकारी फोन पर ही दे दीजिए।
करीब एक माह पूर्व सीडीओ के समक्ष सीएचसी पर लगे मेले में भी उठा था मुद्दा
आशा कार्यकर्ताओं के आर्थिक और मानसिक शोषण का मुद्दा बीते करीब एक माह पूर्व सीएचसी पर लगे मेले में सीडीओ आगरा और विधायक भगवान सिंह कुशवाह के सामने उठा था। जिस पर सीडीओ आगरा ने शिकायत मिलने पर मामले की जांच पड़ताल करा कर कार्रवाई करने की बात कही थी। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article