यह कैसा रामराज्य है जिसके शासकों के कांरिदे जनता की जिंदगी और फसल के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे By राजेश कुमार2022-06-06
सम्बंधित खबरें
06-06-2022-
क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा प्रदेशस्तरीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी और जिला प्रशासन लोगो के जीवन के साथ होता खिलवाड़ की दी छूट
दही औद्योगिक क्षेत्र तथा बंदर औद्योगिक क्षेत्र से लेकर गंगा किनारे तक हजारों अवैध ग्लू भट्ठियों संचालित जिम्मेदार जानकर बने अनजान
जनपद वासियों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वालों को छूट देने के बदले प्रतिमाह करोड़ों रुपए का करना पड़ता है भुगतान
प्रदेश के मुख्यमंत्री से जनपद वासियों ने अवैध रूप से संचालित ग्लू भट्ठियों पर प्रतिबंध लगाने की उठाई मांग
उन्नाव।क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जिम्मेदार अधिकारियों ने बंथर औधोगिक क्षेत्र में अवैध वसूली के लिए कुछ चुने हुए दलाल सक्रिय कर रखे है जो अवैध रूप से संचालित ग्लू भट्ठियों के संचालकों से प्रतिमाह 10 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए की अवैध वसूली करते है जिसमें से कुछ हिस्सा दलालों को वापस मिलता है साथ ही स्वयं की ग्लू भट्ठियों को संचालन की छूट मिलती है और यह भट्ठीयां ग्रामीणों के स्वस्थ के साथ ही किसानों की फसल के लिए बहुत अधिक हानि कारक साबित हो रही है लेकिन क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का मानना है वर मरे चाहे कन्या हमें दक्षिणा से मतलब है लोगो में चर्चा बनी हुई हैं कि यह कैसा रामराज्य है जिसके शासकों के कांरिदे जनता की जिंदगी और फसल के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
आपको बताते चलें कि भाजपा के रामराज्य में गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय ग्रामीणों और किसानों के जीवन तथा फसल के साथ जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं जिसका नजारा देखना हो तो मुख्यालय से मात्र 12 किलोमीटर कानपुर की ओर हाईवे पर जाकर आटा बंथर औधोगिक क्षेत्र के दोनो ओर करीब पांच सैकड़ा छोटी बड़ी ग्लू भट्ठियों संचालित है जिससे ग्रामीणों के स्वास्थ और किसानों की फसल बर्बाद हो रही तो हजारों ग्रामीण लोगो जघन्य बीमारियों का शिकार होना पड़ रहा हैं लेकिन क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के कानो में जूं तक नहीं रेंग रहा हैं और जिला प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ है यही पर कानपुर जाजमऊ निवासी दानिश छोटू,नाम का युवक की कई ग्लू भट्ठियों संचालित है जो बिल्कुल मानक विहीन तरीके से संचालित करता है जबकि बंथर।निवासी दो युवक करीब आधा दर्जन ग्लू भट्ठियों संचालित कर रहे है और यही दोनो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के दलाल है जिनकी सरपरस्ती में पांच सैकड़ा छोटी बड़ी ग्लू भट्ठियों संचालित है औधोगिक क्षेत्र बंथर से लेकर गंगा नदी के किनारे तक अगर ग्लू भट्ठियों की गिनती की जाए तो करीब एक हजार की गिनती पार हो जायेगी यह ग्लू भट्ठियों इंसानी जीवन को तो प्रभावी ही कर रही है साथ ही वातावरण पर्यावरण भूगर्भ जलस्तर में भी गंभीर जहर घोल रही है जो पशु पाझियो हरियाली के लिए भी अभिस्रप साबित हो रही हैं फिर भी क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंत्रालय और बोर्ड के जिम्मेदार अधिकारी कुंभकरण की नींद से नही उठाने का नाम ले रहे हैं।पर्यावरण संरक्षण की कवायद को धता बताते हुए उन्नाव के औधोगिक क्षेत्र दही और बंथर से जिले में गंगा किनारे तक बड़ी संख्या में ग्लू भट्ठियां धधक रही हैं। शुक्लागंज में जाजमऊ इलाके के डकारी से लेकर करमी बिजलामऊ बंथर औधोगिक क्षेत्र के आस पास गांव तक लगभग इलाके में ऐसी भट्ठियां देखी जा सकती हैं, जो जहरीला धुआं और पानी उगल रही हैं।इस क्षेत्र के लोगों का कहना है कि ये ग्लू भट्ठियां इस कदर प्रदूषण फैला रही हैं कि लोग सांस के मरीज बनते जा रहे हैं। इनसे निकलने वाला केमिकल युक्त गंदा पानी न सिर्फ भूगर्भ जल को खराब कर रहा है बल्कि गंगा नदी तक को प्रदूषित कर रहा है। जिम्मेदार विभाग इस ओर से पूरी तरह आंख मूंदे हैं।लोगों का आरोप है कि बिना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और से लेकर पुलिस तक के संरक्षण के बिना इतनी संख्या में भट्ठियां नहीं चल सकती हैं। लोगों का कहना है कि इनके विरोध में कई बार संबंधित विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक से शिकायतें कर चुके हैं लेकिन कुछ नहीं किया गया।उन्नाव के क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि ग्लू भट्ठियों के बाबत चार माह पहले प्रशासन व उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। इन्हें बंद कराने के लिए पुलिस फोर्स की जरूरत है। फोर्स उपलब्ध होते ही कार्रवाई की जाएगी।ग्लू भट्ठियों में तैयार होता घी चमड़े की छीलन को केमिकल में डालकर बड़े-बड़े ड्रमों में पकाया जाता है। उससे चर्बी निकाली जाती है और फिर उसमें सेंट डालकर उसे देसी घी का रूप दे दिया जाता है। टीनों में भरकर फैक्ट्रियों में सप्लाई कर दिया जाता है। वहां छोटे डिब्बों में पैक होता है।भट्ठियों में चमड़े की छीलन को पकाने के लिए भी खराब चमड़े को सुखा कर जलाया जाता है। यह चमड़ा जलने के बाद पर्यावरण को खासा प्रभावित करता है, जिससे प्रदूषण बढ़ता है। यही नहीं इस दौरान इससे निकलने वाले अपशिष्ट को भी गंगा में बहा दिया जाता है, जिसमें खतरनाक केमिकल मिला होता है।
इनसेट
चिकित्सक चिकित्सक के अनुसार इंसानी जीवन पर्यावरण पशु पक्षी किसानों की फसल के लिए सबसे अधिक खतरा ग्लू भट्ठियों का धुआं
डाक्टर आलोक कुमार पांडेय और डाक्टर तनवीर अहमद के अनुसार ग्लू भट्ठियों के संचालन के समय जिस तरह का धुंआ निकलता है वह इंसानों के लिए फेफड़ा ,गला घोंटा, आखों के साथ त्वचा रोग सहित अन्य गंभीर बीमारियों का शिकार होना पड़ता हैं दूसरी ओर पशु , पक्षियों,के जीवन के लिए भी खतरा बहुत अधिक होता है और लंबी दूरी तक वातावरण पर्यावरण बहुत अधिक प्रदूषित होता है जिससे अन्य गंभीर बीमारियां फैलती हैं साथ ही इससे निकलने वाली राबिस किसानों की फसल के लिए भी बहुत हानिकारक होती है ।
इनसेट
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी वह फ्रूट इंस्पेक्टर सबसे बड़े जिम्मेदार
ग्लू भट्ठियों के संचालकों द्वारा मवेशियों की खाल और हड्डियों से कैमिकल की सहायता से चर्बी निकली जाती हैं जो देशी घी और डालडा आदि में प्रयोग करके बाजारों में बिक्री की जाती है जो ऊंचे ब्रांड के होते है इंसानी जीवन और आस्था के साथ खिलवाड़ किया जाता है इसके जिम्मेदार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विभाग के अधिकारी तथा फ्रूट इंस्पेक्टर और अधिकारी है।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article