पिता का प्रेम प्रसंग बना दलित नाबालिक बच्ची की हत्या का कारण,पुलिस की शिथिलता ने हत्यारों का बढ़ाया हौंसला By राजेश कुमार2022-06-06
सम्बंधित खबरें
06-06-2022-
उन्नाव।किशोरी के पिता का बेवा से प्रेम प्रसंग के चलते लेकर भाग जाना बेटी को अपनी जिंदगी से चुकाना पड़ता जिसमें पुलिस की शिथिलता प्रमुख उजागर होकर लोगों में चर्चा का अहम हिस्सा बना हुआ है जिसपर मृतका की मां ने आरोप लगाया कि बीती रात 9.30 बजे करीब जब पांच लोग मिलकर जबरिया अपहरण करके ले गए थे सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को ही कानूनी भय दिखाकर जुबान बंद करवा दी थी लेकिन बेटी के मोह ने रात भर परिजनों को खोज करने पर विवास कर रखा था जिसका शव सुबह रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला मृतका की मां ने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया कि यदि पुलिस रात में ही पूरी तरह सक्रिय हो जाती तो आज मेरी पुत्री जीवित होती लेकिन भाजपा के रामराज्य में दलितों पिछड़ों गरीबों मध्यमवर्गीय लोगों की सुनता कौन है इसी लिए पुलिस भी निरंकुश है जिससे अपराध और अपराधियों से लेनादेना नही है सभी मौजमस्ती वाले जरुरते पूरी होनी आवश्यक है फिर वही किसी से भी पूरी हो कोई परवाह नहीं है।
आप लोगों को बताते चले कि बांगरमऊ कोतवाली अंतर्गत ग्राम भिखारीपुर रुल्ल की निवासी सोनम रावत 13 पुत्री ध्रुव रावत को बीती रात करीब 9.30बजे गांव की निवासनी रीना पत्नी स्वर्गीय सुभाष ,संतोष व बच्चन पुत्रगण कन्हैया और रीना के दो भाई राजू तथा राजेश पुत्रगण रमेश निवासी सरहा लवानी थाना फत्तेपुर चौरासी मिलकर जबरिया घर से उठा ले गए थे जिसको सूचना त्वरित सोनम की मां राजरानी ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को ही कानूनी भय दिखाकर वापस लौट आई थी परिजन पुत्री की रात भर खोज करते रहे जिसका शव गांव से करीब 8 सौ मीटर दूर रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका की मां से लिखित तहरीर नामित कर लेकर मुकदमा दर्ज करके शव का पंचायत नामा भर कर परीक्षण के लिए भेज दिया है।
मृतका की मां ने पुलिस पर आरोप लगाया कि बांगरमऊ कोतवाली पुलिस बताई बात को गंभीरता से लिया होता तो आज मेरी पुत्री जीवित होती लेकिन कानूनी भय दिखा कर जुबान बंद करवा दी थी जिसके कारण मेरी पुत्री की मौत का सबसे अधिक जिम्मेदार पुलिस है जो दलितों और पिछड़ों गरीब मध्यमवर्गीय लोगो की फरियादो को गंभीरता से ना ही सुनती हैं और ना ही किसी भी प्रकार से कार्यवाही अमल में लाती हैं हां एक काम जरूर करती हैं कानूनी कार्यवाही का भय दिखाने से बाज नहीं आती हैं इस लिए बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में जघन्य अपराधिक घटनाएं लगातार रात दोगुना दिन चारगुना बढ़ती जा रही हैं फिलहाल सोनम की हत्या का कारण बताया जाता हैं कि मृतका के पिता का बेवा से प्रेम प्रसंग है क्योंकि मृतका का पिता कुछ माह पूर्व होली के बाद नामित रीना को लेकर गैर प्रांत भाग गया था जिसकी लिखित तहरीर रीना के परिजनो से बांगरमऊ पुलिस को दी थी इस प्रेम प्रसंग के बीच राजरानी और उसके जन्मे बच्चे बने हुए थे लेकिन दलित नाबालिक बच्ची के हत्याकांड घटना क्रम में बांगरमऊ कोतवाली पुलिस सबसे अधिक शिथिलता चर्चा का विषय बनी हुई हैं जबकि योगी सरकार बच्चियों किशोरियों युवतियों महिलाओं की इज्जत आबरू जान की सुरक्षा की गारंटी देती आ रही हैं और बताती है इसी लिए कई योजनाएं संचालित कर रखी है यदि योगी जी बच्चियों किशोरियों युवतियों महिलाओं की इज्जत आबरू जान की सुरक्षा की आहे भर कर दावा करती आ रही है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी सौंपी गई है अगर पुलिस की जिम्मेदारी है तो पुलिस इतनी अधिक लापरवाही क्यों? दिखाती नजर आती हैं।
इनसेट
कल कल भाई दिखाने वाले आज स्वताह है भयभीत
दलित बच्ची की हत्या होने के बाद जिस तरह से पुलिस का पूरा अमला सक्रियता दिखा रहा हैं यदि बीती रात थोड़ा भी सक्रियता दिखा देती तो मासूम बच्ची जीवित होती हैं आज का नजारा देख कर लग रहा हैं कि कल तक पूरी घटना मीडिया के सामने नहीं थी आज घटना के बाद पूरी मीडिया की नजरों और कैमरों में कैद हो रही क्योंकि कल तक पीड़ित को कानून का भय दिखाने वाली आज स्वताह भयभीत है कही करनी कथनी उजागर ना हो जाए।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article