हिंसक जानवर को पकड़ने में वन विभाग नाकाम,आज दो बकरियों को बनाया निवाला By मोहम्मद फहीम 2022-06-20

16412

20-06-2022-


सोहावल अयोध्या ।क्षेत्र में घूम घूम  कर बकरियों को अपना शिकार बना रहे हिंसक जानवर को पकड़ने में वन विभाग पूरी तरह नाकाम हो गया है। बीती रात 2 गांव में दो बकरियों के शिकार करने के कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है।ग्रामीणों में इसे वन विभाग से तुरन्त पकड़वाने की मांग की है।
 सुहावल क्षेत्र में हिंसक जानवर का कहर लगभग 1 महीने से चल रहा है यह हिंसक जानवर गांव-गांव घूम कर के बकरियों कुत्तों यहां तक की बच्चों पर भी हमला कर चुका है लेकिन वन विभाग के अधिकारी इसको पूरी तरह झूठा करार देने में लगे हैं। पिछले दिनों लखोरी कपासी, नेवादा ,नवीगंज, मीरपुर कांटा, साधु पुरवा, आदि  गांवो में लगभग डेढ़ दर्जन बकरियों का शिकार कर चुका है। वन विभाग के अधिकारी  इस को पकड़ने के लिए  दो जगह पिंजड़ा लगा कर के अपना खानापूर्ति कर चुके हैं। यह हिंसक जानवर जहां भी अपना शिकार करता है वहां वन अधिकारी पहुंचकर केवल ग्रामीणों को रात में जाग कर अपने जानवरों की सुरक्षा करने की बात कह रहे हैं लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ पा रहे हैं कि 20 दिन से क्षेत्र में ही घूम रहा हिंसक जानवर भेड़िया है या तेंदुआ है अभी तक यह भी पता नहीं कर पाए हैं। अभी 1 दिन पहले सोहावल गांव में इसने दो कुत्तों को भी घायल कर लहूलुहान कर दिया था जिनकी बाद में मौत हो गई थी वहां इस हिंसक जानवर के पगचिह्न भी पाए गए थे लेकिन वन अधिकारियों ने पहुंचकर उसे तेंदुआ ना मानकर भेड़िया बताया। ग्रामीणों का कहना है कि यह हिंसक जानवर चाहे तेंदुआ हो या भेड़िया हो लेकिन इसकी पकड़ने की जिम्मेदारी किसकी है यह कोई बताने को तैयार नहीं है। बीती रात सुरवारी के मजरे बरई के पुरवा निवासी रामू के सहन पर बंधी बकरी को इसने अपना निवाला बनाया ,गांव वालों ने जब गुहार लगाई तो वहां से भागकर उसी के बगल पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद के गांव लक्ष्मण तिवारी के पुरवा के रामकरण की बकरी को अपना निवाला बना डाला। बरई पुरवा निवासी रामू ने बताया कि हमारी बकरीघर के सामने बंधी थीआधी रात के आसपास आहट  होने पर जब उठा तो देखा की एक बिल्ली के कलर का कुत्ते से बड़ा जानवर हमारी बकरी को नोंच रहा है जब हम लोगों ने दौड़ाया तो यह खेतों की तरफ भाग गया। उनका कहना है किए हिंसक जानवर तेंदुआ ही हैं इस बारे में  जब डिप्टी रेंजर दुर्गा प्रसाद को सूचना दी गई तो उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सोहावल गांव मिले पगचिह्न से जांच करने पर पता चला है कि यह तेंदुआ नहीं भेड़िया है।ये एक जगह नहीं रुकता है अगर यह सुरवारी गांव पहुंच गया है तो इसे मिल्कीपुर की तरफ निकल जाने की पूरी संभावना है वन अधिकारी अपना कर्तव्य न निभा कर इसको अपने रेंज से बाहर करने की फिराक में पूरी तरह लगे हैं, जो इनकी असफलता को पूरी तरह दर्शा रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसे जल्दी न पकड़ा गया तो हम लोग जिले के उच्च अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री दरबार तक इसकी आवाज पहुचायेंगे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article