शासन से विकास को मिलने वाले धन को पिता की वसीयत का धन मानकर ग्राम प्रधान, ग्रा.वि.अ,,विकास खण्ड,जनपदीय अधिकारी मिला कर रहे बंदरबांट By राजेश कुमार2022-06-20

16424

20-06-2022-



उन्नाव।विकास के शासन से मिलने वाला धन को ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी अपने पिता जी की वसीयत का धन मिलना समझकर हजम कर रहे हैं निगेहबानी करने वाले जिम्मेदार लोग भी वंशसी बताकर हिस्सेदारी वसूल रहे हैं इसी लिए योगी आदित्यनाथ जी के रामराज्य के छः वर्ष और नरेंद्र मोदी जी के रामराज्य को 8 वर्ष बीतने के बाद भी विकास का खड़े होना तो दूर की बात रही रेंगने को भी मजबूर है जिसका नजारा देखना हो तो विकास खण्ड सिकंदरपुर सरोसी क्षेत्र के ग्राम सभा सदमपुर,मोमिनपुर, भदेवना,आदि में जाकर कोई भी देख सकता हैं क्योंकि एक पुरानी कहावत है सच्चाई को हर्ज क्या और झूठ को फांसी क्या है।

आप लोगों को बताते चलें कि देश जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी की सरकार सम्पूर्ण बहुमत से सरकार बनी थी दोनों नेताओं ने अपनी प्रर्थिमिकताओं में लेकर स्वच्छ भारत मिशन योजना को संचालित किया था जिसके तहत शहरों नगरों कस्बों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक साफ सफाई व्यवस्था अभियान चलाया और साथ ही जो लोग शौचालय बनवाने दुर्बल लोगों को ग्राम प्रधानओ और ग्राम पंचायत अधिकारी के माध्यम सरकारी धन से बनवाने के निर्देश दिए थे और प्रत्येक ग्रामसभाओं में एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया जिसके संचालन और साफ सफाई व्यवस्था के लिए एक व्यक्ति की तैनाती के साथ प्रतिमाह नौ हजार रुपए देय धन की स्वीकृति प्रदान कर दिया गया है और गन्दगी से उत्पन्न होनी वाली गंभीर बीमारियों पर अंकुश लगाने के लिए बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने पर्याप्त संख्या में नगरों शहरों कस्बों ग्रामसभाओं  में सफाई कर्मचारियो की तैनाती की थी जो सत्ता परिवर्तन होते ही लुटेरे ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत अधिकारियो के साथ विकास खण्डों तथा जनपदीय जिम्मेदार अधिकारियो लूटने खाने का जरिया के साथ गुलामों की पूर्ति हो गई वही भाजपा सरकार के रामराज्य शासकों के साथ मंत्रियोंमण्डल क्षेत्रीय विधायक सांसद और प्रदेशस्तरीय अधिकारियों जो समाचार पत्रों तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ऑफ सोशल मीडिया के छपा के रोगियों ने स्वयं हाथों में झाड़ू आदि लेकर जमकर सुर्खियां बटोरने में मन मस्त रहें।

अभी एक सप्ताह भी शायद नहीं बीता है जब सूचना विभाग के माध्यम जानकारी दी गई थी कि 
=घर में नही है शौचालय तो आनलाइन करें आवेदन=
जिला पंचायत राज अधिकारी डाॅ0 निरीश चन्द्र साहू ने आमजन को बताया था आपके घर में शौचालय नही है तो शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि के लिये आवेदन करे और  स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत गांवो में घर-घर शौचालय बनवाये गये हैं। बावजूद इसके कई लोगो के घर में शौचालय नही है। ऐसे लोगो को शौचालय उपलब्ध कराने के लिये शासन ने पहल की है। वंचित लोग मिशन के पोर्टल या वेब लिंक- https//sbm.gov.in/sbmphasew/homenew.aspx ij application from for IHHL पर आनलाईन आवेदन करे जाॅच के बाद आवेदन सही पाया जाता है तो आवेदक को शौचालय निर्माण के लिये 12 हजार रूपये धनराशि दी जायेगी। पंचायती राज विभाग के पोर्टल http://panchayatiraj-up-nic-in  पर महत्वपूर्ण लिंक-ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन, अत्येष्टि स्थल एवं व्यक्तिगत शौचालय की मांग लिए आवेदन रेट्रोफिटिंग आप्शन में जिनका शौचालय विभागीय येाजनान्तर्गत प्रोत्साहन की धनराशि से निर्मित कराये गये हैं तथा निर्मित कराये गये शौचालयों में आवश्यकतानुसार रेट्रोफिटिंग (1-सेप्टिक टैंक होने की दशा में आउटलेट पर सोख्ता गड्ढा का निर्माण, 2-एक गड्ढे वाले व्यक्तिगत शौचालय से 02 गड्ढे वाले शौचालय में परिवर्तन, 3-जंक्शन चैम्बर निर्माण, 4-सुपर स्ट्रैक्चर कार्य, 5-रूरल पैन, टैप, पानी की टंकी व दरवाजा का कार्य करना होगा आनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की गई है।

आज देश के प्रधानमंत्री जी एक विशेष टारनल का उद्घाटन करने पहुंचे थे जहां पर एक पानी की बोतल खाली पड़ी हुई थी और कुछ वस्तु पड़ी हुई थी जिसको माननीय प्रधानमंत्री जी ने उठाकर डस्टबिन में डाला और कवरेज कर रहे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया न्यूज़ चैनल इतना प्रमुखता से स्वच्छ मिशन अभियान के विषय में प्रधानमंत्री जी का गुणगान करीबन 20 मिनट तक करता रहा कि जैसे वाकई में या लगने लगा था कि देश और प्रदेश में पूरी तरह से रामराज्य कायम है और जो प्रधानमंत्री जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री जी कहते हैं उसका सभी जिम्मेदार अधिकारी और उनकी पार्टी के मंत्री संतरी जनता के द्वारा चुने गए सांसद विधायक सभी निगेहबानी करते हुए पालन करवा रहे हो जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही दर्शा रही है जबकि कहीं और नहीं जनपद के मुख्यालय से मात्र 30 किलोमीटर की दूरी पर ही विकासखंड क्षेत्र सिकंदरपुर सरोसी की ग्राम सभा सदमपुर मोमिनपुर भदेवना आदि हैं जहां पर कई कई लाख रुपए खर्च करके सामुदायिक शौचालय आदि का निर्माण कराया गया है जो केवल एक सफेद हाथी बने खड़े हुए हैं जिनमें 24 घंटे ताले लटकते रहते हैं कहने के लिए और अभिलेखीय कोरम पूरा करने के लिए मात्रा माह में दो-चार दिन के लिए खोल दिया जाता है लेकिन किसी को भी शौचालय जाने की अनुमति नहीं दी जाती है यह केवल ग्राम प्रधान उनका परिवार तथा उनके प्रतिनिधि तथा ग्राम पंचायत अधिकारी सामुदायिक शौचालय का प्रयोग कर सकते हैं।साथ ही जनपद की 1044 ग्रामसभाओं में  प्रतिदिन सफाई कर्मी नही जाते है यदि लोगों की माने तो माह में 2 से 3 दिन ही पहुंचते है और औपचारिकता पूरी करते हैं शेष समय ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी,विकास खण्डों और जनपदीय अधिकारियों के यहां महीने में 10 से 15 दिन की गुलामी करते हैं यदि इन सफाई कर्मियों में कोई भी ईमानदारी से ड्यूटी करना चाहे तो भी यही जिम्मेदार सभी इतने अधिक कांटे बिछा देते है जिससे इनका निकालना मुस्किल ही नही बल्कि नामुंकिन होता है इससे अच्छा जो चाहते है वही करते रहो और सुख शांति नौकरी चलती रहेगी इसी लिए स्वच्छ भारत मिशन योजना लोगों के लिए नर्क योजना साबित हो रही हैं और सभी जिम्मेदार विकास के लिए शासन से जारी धन को अपने पिता जी की वसीयत की मिल रही धन राशि मानकर हजम कर रहे हैं इसी लिए रामराज्य की दूसरी पंचवर्षीय सरकार चल रही हैं फिर भी विकास का हाल यह है कि वह खड़ा होना दूर की बात वह रेंगने के लिए भी मजबूर है।

वैसे लोगो के अनुसार रामायण की एक चौपाई सुनते हैं जो त्रेतायुग में था वर्तमान समय में तो कलयुग है कि भय बिन प्रीति होत ना जग मा ना ही क्योंकि जब श्रीराम भगवान अपनी सेना के साथ लंका रावण से युद्ध के लिए जा रहे थे तो बीच में समुंदर था जिससे बिनती करते हुए सात दिन बीत गए थे फिर भी कोई भी जबाब नही मिला तो श्रीराम ने लक्ष्मण से अपना धनुष बाण मांगा और जैसे ही बात प्रांतांच पर चढ़ाया और रास्ता निकल आया था।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article