बुकी जुआरियो को गिरफ्तार करने वाले खाकीधारियो ने जिम्मेदार अधिकारियों की आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोका By राजेश कुमार2022-06-24
सम्बंधित खबरें
24-06-2022-
उन्नाव। बीघापुर थाना क्षेत्र में बीते एक वर्ष से बुकी जुआ माफिया फौज का भगौड़ा पंकज फौजी करीब आधा दर्जन अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रतिदिन 50 लाख रुपए की हार जीत का बुकी जुआ खिलवाता आ रहा था जिसने जनपद से लेकर कानपुर तक करोड़ों रुपए की संपत्ति एकत्र कर चुका है जिसके विषय में लोगो में चर्चा रही कि थाना पुलिस के साथ सर्किल प्रभारी का भी पूर्ण संरक्षण प्राप्त था जिसके विषय में लगातार हिंदी दैनिक लखनऊ से प्रकाशित लखनऊ का अभिमान समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित किया जा चुका है साथ ही सभी प्रदेश स्तरीय जिम्मेदारों को टि्वटर फेसबुक आदि के माध्यम से भी जानकारियां उपलब्ध कराई गई साथ ही व्हाट्सएप पर भी अवगत कराया जा चुका था जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन पर थाना बीघापुर पुलिस मजबूरियों में स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम का साथ देना पड़ा और 14 जुंआरियों को कब्जे से 3,47,570 रु0 मालफड़/जामातलाशी, 06 मोटरसाइकिल, 01 कार, 52 अदद ताश के पत्ते व 11 मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक बीघापुर व एसओजी प्रभारी उ0नि0 प्रदीप कुमार मय हमराह पुलिस बल द्वारा समय करीब 17.45 बजे ग्राम भैसई चतुर से अभियुक्तगण 1. रामजी वर्मा पुत्र छोटेलाल वर्मा नि0 26/3 श्याम नगर रामादेवी थाना चकेरी थाना कानपुर नगर उम्र 34 वर्ष 2. सुशील कुमार तिवारी पुत्र स्व0 रामकुमार तिवारी नि0 6/100 गाजीखेडा ऋषिनगर (शुक्लागंज) थाना गंगाघाट 3. देवलखन तिवारी उर्फ राजेश कुमार उर्फ खन्ना पुत्र स्व0 राममूर्ति उर्फ शधन नि0 ग्राम मवइयामाफी थाना अचलगंज 4. अजय कुमार अवस्थी पुत्र बिहारी अवस्थी नि0 गौरा बाजार थाना कोतवाली रायबरेली हाल पता ग्राम परसदेपुर थाना डीह रायबरेली उम्र 46 वर्ष 5. मुकेश कुमार पुत्र प्यारेलाल जाति लोधी नि0 ग्राम मंगतखेडा थाना पुरवा 6. सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 कृपा शंकर जाति कुर्मी नि0 खेमईखेडा मजरा पंसारी थाना बीघापुर 7. चन्द्रेश कुमार सोनकर पुत्र शिव नरायण सोनकर नि0 529/19 सोनिया नगर थाना कोतवाली रायबरेली 8. शिवम तिवारी पुत्र रेवती शंकर तिवारी नि0 ग्राम रैथाना थाना बीघापुर 9. देशराज पुत्र गुरुप्रसाद नि0 सिकन्दपुर कर्ण थाना बीघापुर 10. बबलू कुमार पुत्र शिवराज जाति पासी नि0 गम्भीरपुर थाना गुरबक्सगंज राजबरेली 11. उमर उर्फ समीर उर्फ उवैस पुत्र सोएब नि0 खतहाना (खतराना) थाना कोतवाली राजबरेली 12. राकेश कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र अयोध्या प्रसाद जाति कौशल वैश्य नि0 कस्बा अचलगंज पुरवा रोड थाना अचलगंज 13. नन्दकिशोर साहू उर्फ नन्दू पुत्र स्व0 छोटेलाल नि0 गुरमंडी दलीगढी थाना पुरवा 14. संजीव पुत्र शिवप्रसाद गुप्ता नि0 मुरइयापुर थाना कोतवाली जनपद रायबरेली हाल पता रायबरेली बस स्टेशन थाना कोतवाली रायबरेली के कब्जे से 80500 माल फड़ व 267070 रूपया जामा तलाशी व 52 अदद ताश के पत्ते व 6 अदद मोटर साइकिल व 1 अदद कार व 11 अदद मोबाइल बरामद कर अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0 126/22 धारा 3/4 जुंआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जब जनपद दौड़े पर आए थे उसी समय पत्रकारों से वार्ता की थी बुकी जुआ खेल पर अंकुश लगाने के प्रश्न पर कहा था कि अब जो भी बुकी जुआ में लोग तथा संचालक प्रकाश में आयेंगे उनके ऊपर 3/4 जुआ अधिनियम और गैंबलर एक्ट के साथ एनएसए की कार्यवाही करके संपत्ति भी कुर्क की जाएगी लेकिन बीघापुर थाना क्षेत्र में पकड़ा गया बुकी जुआ में केवल औपचारिकता ही निभाते हुए खिलाड़ियों को ही पकड़ा गया जबकि संचालकों को अभयदान दे दिया गया है जो अब स्थान बदल कर दूसरे स्थान पर खेल जारी कर देंगे वही 3/4 जुआ अधिनियम में दूसरे ही दिन जमानत ही जाती हैं अन्त में केवल मामूली जुर्माना लगता हैं सूत्र बताते हैं कि बुकी जुआ खेल माफिया पर एक कानूनकार और बाहुबली नेता जी का भी संरक्षण प्राप्त है इसीलिए बुकी जुआ माफिया बेखौफ होकर गरीब मासूम मध्यमवर्गीय लोगों को खुले आम लूटने में मदमस्त है।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article