निराश्रित के लिए बन्ना वृद्ध आश्रम सफेद हाथी By राजेश कुमार2022-06-30
सम्बंधित खबरें
30-06-2022-
2011 में निराश्रित वृद्धों के लिए बना था चंद्रशेखर आजाद सामुदायिक वृद्धा आश्रम आज तक एक भी निराश्रित वृद्ध को नहीं मिला लाभ
वृद्धा आश्रम संचालन के लिए स्वा इनकम अर्जन के लिए बना गेस्ट हाउस, ट्रस्टियों और माननीय के लिए बना व्यापार
गरीबों मजबूरो असहाय मध्यमवर्गीय अशिक्षित लोगों की भावनाओ को सीढी बनाकर पहुंचे शीर्ष मुकाम पर
सांसद से लेकर कैबिनेट मंत्री वर्तमान में डिप्टी सीएम तो नगर पालिका अध्यक्ष पद से लेकर 3 बार बने विधायक
वृद्ध आश्रम भवन के निकट गेस्ट हाउस का जमा होता है कचरा उठती है दुर्गंध और फैल रहा संक्रमण लोग हो रहे बीमार
उन्नाव। लोगों द्वारा कहा जाता हैं कि नेता किसी का भला और हित नहीं करते ना ही जनता को कुछ देते है वह केवल अपना उल्लू सीधा करते है और जब भी देते केवल लज्छेदार भाषण देते है इस लिए सार्वजनिक रूप से जनहित जो भी योजनाओं का प्रारंभ करते है उसका रूप दिखाने के लिए कुछ और होता है लेकिन वास्तव में मकसद कुछ और होता है जिसका उदाहरण है नगर क्षेत्र में स्थापित चंद्रशेषर आजाद सामुदायिक वृद्धा आश्रम है जिसका निर्माण 2011 में माननीय डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और विधायक पंकज गुप्ता ने किया था लेकिन एक दिन के लिए एक भी वृद्ध को लाभ नहीं मिला हां प्रतिवर्ष मांगलिक समाहरो के लिए 11 हजार रूपए से लेकर 30 हजार रूपए वसूल कर भाड़े पर दिया जा रहा है जिससे प्रति वर्ष कई लाख रुपए की कमाई हो रही है।
बताया जाता है कि कोई भी राजनीतिज्ञ राजनेता किसी भी गरीब मजबूर बेबस और मध्यमवर्गीय परिवारों और लोगों के लिए योजनाएं बनाते है लेकिन मकसद और लक्ष्य तथा स्वार्थ के लिए ही शासन से मंजूर करवाकर निमार्ण व लागू करवाते हैं और उसी के सहारे अपनी राजनीतिज्ञ प्रष्ठि भूमि बनाते है जिसमें बोली भाली जनता फंस कर राजा के सिंहासन पर बैठा देते है जिसमें कुछ लोग सफल भी हो जाते हैं जैसे कि 2011 में बसपा से सांसद रहे ब्रजेश पाठक और नगर पालिका अध्यक्ष रहे पंकज गुप्ता लगातार ऊपर की सीढी चढ़ते जा रहे वही बाद में कांग्रेस से सांसद रही बाहुबली धनबली लगातार विफल होती जा रही हैं क्योंकि यह धनबल के सहारे ऊपर चढ़ी थी 2011 में सांसद और नगर पालिका अध्यक्ष रहे यह लोग लोगों की भावनाओ के सहारे ऊपर चढ़े है जिसका एक छोटा सा उदाहरण दिखाना चाहता हूं दोनो नेताओ ने जुगलबंदी करके असहाय बेबस मजबूर गरीब निराशित वृद्धों का उठान करने के लिए करोड़ों रुपए की एक योजना स्वीकृत कराइए जिसका नाम चंद्रशेखर आजाद सामुदायिक वृद्धा आश्रम का नामकरण किया गया और अपने कुछ तथाकथित लोगों को ट्रस्ट में जोड़कर दशा दिया गया जिसके चलते नगर पालिका की करीब 10 बिस्वा भूमि अधिग्रहित कर ली गई और भवन का निर्माण 2011 में पूरा करा दिया गया था जबकि एक भवन में निराश्रित वृद्धों को रहने के लिए भवन का निर्माण हुआ दूसरा उनके देखभाल में खर्च होने वाले धन की इनकम के लिए एक गेस्ट हाउस बनाया गया जिस को बताया गया गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों की शादी ब्याह व अन्य समारोह के लिए इच्छा और झमतानुसार शुल्क जमा करके रसीद लेकर संपन्न करा सकते हैं लेकिन 2011 से 2011 से आज तक एक भी निराश्रित वृद्ध का दाखिला नहीं किया गया केवल चंद्रशेखर आजाद सामुदायिक वृद्ध आश्रम सफेद हाथी बन कर खड़ा हुआ है जबकि उसी का गेस्ट हाउस ₹11000 से लेकर ₹50000 तक की सक्षम लोगों को उपलब्ध कराया जाता है साथ ही वृद्ध आश्रम के पास कचरे का ढेर जमा किया जाता है जिससे बहुत भयंकर दुर्गंध उठती है और आसपास के निवासियों में संक्रमण बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है जबकि दोनों जिम्मेदार नेता लगातार अपना कद राजनीत में बढ़ाते चले जा रहे हैं फिर भी इस योजना की ओर गंभीर नहीं है आखिर क्यों ??जबकि लोगों में चर्चा है आश्रम के खर्च के लिए जो गेस्ट हाउस बनाया गया है उससे होने वाली आय तथाकथित ट्रस्टी अपना अपना खर्च निकल कर माननीय जी तक पहुंचाया जाता है फिर भी जिला प्रशासन भी मौन साध कर बैठे हैं अब देखने वाली बात होगी कि प्रदेश कर्मठ कर्मठ ईमानदार निष्ठावान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी क्या निराश्रित वृद्धों के प्रति सजग होकर कोई एक्शन या कार्रवाई करेंगे या नहीं??
इनसेट
वृद्धा आश्रम की न्यू रखने वाले आदि डिप्टी सीएम और सदर विधायक के पद पर काबिज हैं कोई भी बड़ों का उद्धार नहीं
चंद्रशेखर आजाद समुदायिक वृद्ध आश्रम का निर्माण करने वाले बृजेश पाठक भाजपा सरकार में पहले भी कैबिनेट मंत्री रहे और वर्तमान सरकार में भी डिप्टी सीएम तथा स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री हैं जबकि नगर पालिका अध्यक्ष रहे पंकज गुप्ता भाजपा सरकार में तीन बार सदर विधानसभा से विधायक की पद पर काबिज हैं फिर भी सभी लोग कौन हैं या लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इनसेट
आधा दर्जन निराश्रित वृद्ध लोगो के मिल चुके है शव
दही थाना क्षेत्र में बीते एक माह में अज्ञात निराश्रित करीब आधा दर्जन लोगों के शव मिल चुके हैं जो कि जिन के विषय में लोगों में चर्चा रहे कि यहां भूख प्यास और बीमारी के चलते तड़प तड़प कर इन लोगों की मौतें हुई हैं यदि पूरे जिले का आकलन किया जाए तो दर्जनों लोगों की इस तरह मौत हो चुकी हैं यदि कहीं या वृद्ध आश्रम संचालित होता और ना ही किसी निराश्रित वृद्धओ की भूख प्यास से और बीमारी से मौत होती।
इनसेट
वृद्धा आश्रम गेस्ट हाउस संचालक के लिए बना वाहन खड़े करने का अड्डा
ज्ञात हो कि शहर मोहल्ला पीडी नगर उन्नाव अचलगंज मार्ग स्थित 33/11 केवी विद्युत पावर हाउस से लगा हुआ चंद्रशेखर आजाद सामुदायिक वृद्धा आश्रम का निर्माण 2011 में सांसद बृजेश पाठक और नगर पालिका अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने शासन के द्वारा मंजूर कर के निर्माण कराया था जो आज तक संचालित नहीं हो पाया है और एक भी निराश्रित वृद्ध को इस आश्रम से लाभ नहीं पहुंचा है वर्तमान समय में गेस्ट हाउस संचालक के वाहन खड़ा करने का अड्डा बना हुआ है।
इनसेट
संचालन करवाने का प्रयास करूंगा =पंकज गुप्ता विधायक
सदर विधायक पंकज गुप्ता ने बताया जब मैं नगर पालिका अध्यक्ष था उस समय सांसद बृजेश पाठक जी ने शासन से स्वीकृत करवाया था जिसका निर्माण कार्य पूरा करवाकर एक संस्था के हैंड ओवर कर दिया गया था जो संचालित नहीं हो पाया है प्रयास करता हूं किसी दूसरी संस्था के हैंड ओवर कराया जा जिससे संचालन हो सके।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article