इंडार्गो फ्रूट प्राइवेट लिमिटेड स्लाटर हाउस से चार चोरी की भैंसें बरामद By राजेश कुमार 2022-07-02

16549

02-07-2022-


नगर क्षेत्राधिकारी दही थाना पुलिस के साथ स्लाटर हाउस में मारा छापा

कौशांबी जनपद से चोरी करके लाई गई थी चार भैंसे बरामद

स्लाटर हाउस ओं की इसी कार्यशैली के चलते मवेशी चोरों के हौसले बुलंद लगातार हो रही मवेशियों की चोरी

चोरी करके लाई गई वैसे स्लाटर हाउस से बरामद परंतु सलाहकार हाउस के संचालन तंत्र पर नहीं हुई कोई कार्रवाई लोगों में चर्चा

उन्नाव।चोरी के मवेशियों की खरीद फरोफ के मामले इंडार्गो फ्रूट प्राइवेट लिमिटेड दो दशक पूर्व से सुर्खियों रहा है क्योंकि चोरी के मवेशियों को अवने पौने दामों में खरीद कर जिन्हे काट कर  मांस निर्यात कर दिया जाता है शेष बढ़ी रकम का जिम्मेदार बंदर बांट कर लेते है जिसके विषय में लगातार मानकों की अर्थी निकाल कर संचालन की खबरे प्रमुखता से प्रकाशित करता रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन साधकर हिस्सेदारी वसूलकर मौज मस्ती करते हैं लेकिन कर्तव्य निष्ठा इमानदारी से अपने फर्ज को अंजाम देते हुए नगर क्षेत्राधिकारी ने छापा मारा जहां पर चोरी की भैंसें बरामद हुई।

आप लोगों को बताते चलें कि इंडार्गो फ्रूट प्राइवेट लिमिटेड स्लाटर हाउस कई दशकों से चोरी के मवेशियों को खरीद करता आ रहा है इसी लिए मैं दावा करता रहता हूं मवेशी बाध शालाएं देश के संविधान और नियम कानून की अर्थी निकाल कर संचालित होता आ रहा है इसके जिम्मेदार सात सदस्यीय टीम के सभी अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी है जिनकी हिस्सेदारी के कारण स्लाटर हाउस संचालक बेखौफ होकर वैध से सौ गुना अधिक अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है जैसा कि डेढ़ दशक पूर्व एडीएम और सफीपुर सीओ ने चकलवंशी चौराहे पर आधा दर्जन से अधिक भरे मवेशियों व्यापारी को पकड़ा था जो पशु क्रूरता के तहत कार्यवाही हुई थी लेकिन मौजूदा पुलिस अधीक्षक से जुगलबंदी वाले एक तथाकथित कलमकार ने गरीब मजबूरो मध्यमवर्गीय लोगों के नाम से सुपुर्दगी लेकर इंडार्गो स्लाटर हाउस में बेच दिया गया था व्यापारी जनपदीय न्यायलय से उच्च न्यायलय तक भटकता रहा लेकिन न्याय नहीं मिला था लेकिन वर्तमान समय में कर्तव्य निष्ठावान ईमानदार सीओ सिटी को जनपद कौशांबी से जानकारी मिली की करीब ढाई लाख रुपए कीमत से अधिक की चार भैंसे चोरी होकर इंडार्गो स्लाटर हाउस में बेची गई हैं जिसपर दही थाना पुलिस के साथ छापा मार तो चारो भैंसे बरामद हो गई लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि जहां से चोरी की भैंसें बरामद हुई है तो क्या इंडार्गो स्लाटर हाउस संचालकों पर कार्यवाही होती है या फिर सौदेबाजी करके पूरे मामले को कब्र में दफन कर दिया जाएगा।

वैसे 2017 के विधानसभा चुनाव के दौड़ान भाजपा के दूसरे स्थान पर रहने वाले नेता जी वर्तमान में देश के ग्रह मंत्री जी ने एक किस्सा सुनाया था कि सपा सरकार में मैं एक गांव से निकल रहा था तो एक किसान मिला वह बहुत उदास था उससे बहुत पूछने पर बताया कि मेरे बैल चोरी हो गए तो मैने कहा कि पुलिस के पास जाओ कार्यवाही करो जब आजम खान की भैंसे मिल सकती हैं तो तुम्हारे बैल भी मिल जायेंगे फिर किसान ने कहा कि मेरे बैल अमित जी नही मिलेंगे क्योंकि मेरे बैल स्लाटर हाउस वालो के यहां पहुंच गए हैं जिसपर लाखों मतदाताओं से दावे के साथ यह घोषणा की थी कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी दूसरे ही दिन एक विशेष अध्यादेश लाकर सबसे पहला कार्य होगा स्लाटर हाउसो की ताला बंदी लेकिन आज तक जनपद के लोग इंतजार कर रहे हैं इसी तरह सांसद साक्षी महाराज मैं भी दावा किया था जनपद में जब चुनाव लड़ने आए थे की भैंस और गायों को करना तो दूर मुर्गा और बकरा भी नहीं कटने दूंगा कल भी बकरा मुर्गा भैंस गाय कट रही थी आज भी मुर्गा बकरा भैंस और गाय कट रही है जिसका जीता जागता उदाहरण इंडार्गो स्लाटर हाउस से चोरी की भैंसे बरामद होना तथा अवैध स्लाटर हाउस जनपद में कई संचालित है  गति दिवस बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में गायों का वध करके मांस निर्यात करने वालों पर हुई जो कार्रवाई इसी से खुलासा हो जाता है सभी बातों का भाजपा सरकार हो या अन्य कोई सरकार हो केवल चुनाव के दौरान जनता से वादा किए जाते हैं परंतु वादा निभाए नहीं जाते हैं यही राजनीति का मूल मंत्र है।


इनसेट
मै गैर जनपद में हूं,, जिम्मेदारो के सीयूजी नंबर बने सफेद हाथी

इंडार्गो स्लाटर हाउस के लाइजनिंग मैनेजर नीरज से फोन पर हुई कार्यवाही के विषय में पूछा गया तो गैर जनपद में मांगलिक समारोह में होना बताया  वही नगर क्षेत्राधिकारी कैसी हो जी मोबाइल नंबर पर कई बार की गई कोई कॉल रिसीव नहीं की गई  इसी से यह स्पष्ट हो जाता है कि  जिम्मेदार अधिकारियों को शासन से जारी सीयूजी मोबाइल नंबर के केवल सफेद हाथी बन कर रह गए।

इनसेट
जानकारी की जा रही कार्यवाही होगी

इस मोबाइल नंबर 8953159836 से राम लखन यादव उर्फ कल्लू पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ग्राम लक्ष्मण का पुरवा थाना करारी जनपद कौशांबी ने सूचना दिया की रात्रि में उनके घर से 4 राशि भैंस चोरी हुई हैं जो ट्रक नंबर यूपी 73 ए 6436 में लादकर इंडारगो कंपनी में जा रही है। सूचना पर इंडारगो कंपनी के गेट से वाहन एवं वाहन में लदी चार राशि भैंस बरामद किया गया है।  चालक नाम पता अज्ञात मौके से भागने में सफल रहा। जनपद कौशांबी के करारी थाना से संपर्क किया जा रहा है अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article