केंद्रीय मन्त्री की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक हुई सम्पत्र By विष्णु सिकरवार2022-07-04

16562

04-07-2022-


आगरा। केन्द्रीय विधि एव न्याय राज्य मन्त्री भारत सरकार प्रो0 एस पी सिंह बघेल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सांसद ने कहा जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। बैठक के दौरान मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता, प्रधानमंत्री आवास शहरी व ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन शहरी व ग्रामीण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सहित जनपद में संचालित सभी  विकासपरक योजनाओं की प्रगति को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
      बैठक में जिला अधिकारी़ ने एक-एक कर सभी योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में समिति के सदस्य, विधायक, एमएलसी, ब्लॉक प्रमुख, नगर पालिका चैयरमैन आदि जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया कि दीनदयाल अन्त्योदय योजना, समूह के माध्यम से नये समूहो को बनाने के साथ- साथ कोई नये कार्यों को कराया जाये जिससे अत्यधिक समूहो के सदस्यों को रोजगार मिल सके। एमाजोन पोर्टल को बन्द करने को कहा तथा जेम पोर्टल पर कार्य करने के साथ सेमरा में समूह के जांच के भी निर्देश दिये। प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना के तहत लाभार्थियों को ट्रेनिंग देने के साथ ही रोजगार मेले आयोजित कर रोजगार दिया जाये। प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन से सम्बन्धित प्राप्त होने वाले आवेदनो को निस्तारित कराने हेतु एल डी एम को कहा कि समय से सूचना भी उपलब्ध करायें। प्रधानमन्त्री ग्राम सडक योजना के तहत वरहन मे बनायी गयी सडक का भौतिक सत्यापन करने के लिए मुख्यविकास अधिकारी को निर्देशित किया। वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग, पेंशन योजना का लाभ दिलाये जाने हेतु कैम्प आयोजित कर वचिंत पात्रो को जोडा जाये जिससे उन्हे योजना का लाभ मिल सके।
        बैठक में कहा गया कि एन आर सी में जाने वाले बच्चों के साथ उनके अभिवाकां की सुविधा का भी ख्याल रखा जाये जिससे बच्चों को जल्दी न वापस ले जाये। प्रधानमऩ्त्री ग्राम सडक योजना के तहत गड्ढा मुक्ती का कार्य वर्षा ऋतु के उपरान्त कराया जाये।
           प्रधानमन्त्री आवास योजना (शहरी) के तहत गढिया लोहार(लोहा पीटा), निर्धन लोगो का लेखपाल के माध्यम से सर्वे कराकर योजना का लाभ दिया जाये। स्वच्छ भारत मिशन के अर्न्तगत अत्यधिक शौचालय आदि का निर्माण कराया जाये एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये तथा निर्मित शौचालयों को उपयोग में लाने के लिए जागरूक भी किया जाये। सामुदायिक शौचालयों की सफाई का ध्यान रखा जाये जिससे उसका आमजन प्रयोग कर सके। डा0 जी एस धर्मेश का गोबर चौकी का नाम परिवर्तित कर गोल्डन चौकी करने को कहा जिसपर मा0 अध्यक्ष ने नगर आयुक्त को नाम बदलने को कहा। पेयजल व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिये। कृषि विभाग को निर्देशित किया वह बैंकों से सम्पर्क कर फसल बीमा कराकर कृषको बीमा का लाभ दिलवाया जाये। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत टी टी एस पी के कनेक्शन न काटे जाये तथा 24 घंटे बिजली देने के निर्देश दिये। ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत वरहन, सिमरा, में पी एच सी नही खुलने की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत अत्यधिक शिक्षार्थिंयो को प्रवेश दिलाये जाये। मा0 अध्यक्ष महोदय ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि खन्दोली सेमरा में स्थित विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा पठन पाठन में रूचि नही ली जाती है इसकी जांच कर कार्यवाही सुनिचित करें। डा0 धर्मपाल ने कहा कि विकास खण्ड के ग्राम बांदनू में स्थित विद्यालय में बच्चों के पंजीकरण करने के लिए मना कर दिया जाता है जिस मा0 अध्यक्ष ने कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि प्रधानमन्त्री उज्जवला योजना तथा राष्टी्रय खाद्य सुरक्षा के तहत राशन की दुकानों पर राशन वितरण की सामग्री का वितरण/मात्रा अकिंत की जाये। जिलाधिकारी ने आस्वश्त किया कि शासन की मन्शानुरूप भिविन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिया जायेगा तथा विकास कार्य गुणवत्ता के साथ समयार्न्तगत हर सम्भव पूर्ण कराये जायेगें। उन्होने सभी सम्बधितों को निर्देशित किया कि बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ आयें जिससे सदन को सही जानकारी दी सके।
     उक्त के अवसर पर मा0 कैबिनेट मन्त्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य, होमगार्ड एवं कारागार राज्यमन्त्री धर्मवीर प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया, विधायक डा0 जी एस धर्मेश, डा0 धर्मपाल, पुरषोत्तम खंडेलवाल, छोटे लाल वर्मा, बाबूलाल चौधरी, भगवान सिंह कुशवाहा, एम एल सी, आकाश अग्रवाल, मानवेन्द्र प्रताप सिंह एवं जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह सहित ब्लाक प्रमुख आदि मौजूद रहे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article