05 से 20 जुलाई 2022 तक चलाया जाएगा अंत्योदय आयुष्मान पखवाड़ा.....जिलाधिकारी By असद हुसैन, इसराक अहमद2022-07-06

16591

06-07-2022-


अमेठी मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित आयुष्मान कार्ड विहीन अंत्योदय परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए 5 से 20 जुलाई 2022 तक अन्त्योदय आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया से मुखातिब होते हुए दी। उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से पिछड़े हुए परिवारों को रूपए 500000 तक प्रतिवर्ष का स्वास्थ्य बीमा इस योजना के माध्यम से प्रदान किया जाता है, योजना से आच्छादित लाभार्थी परिवारों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराकर लाभार्थी परिवार के पंजीकृत सदस्यों के बीमार होने की स्थिति में इस योजना के अंतर्गत इंपैनल्ड राजकीय तथा प्राइवेट चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा उपचार प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि जनपद अमेठी में कुल लाभार्थी परिवारों की संख्या 206631 है तथा कुल लाभार्थियों की संख्या 905771 है जिन्हें निशुल्क आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाना है। जिसके सापेक्ष अब तक 240818 आयुष्मान कार्ड तैयार कर लाभार्थियों को उपलब्ध कराए जा चुके हैं, वर्तमान में समस्त ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा कॉमन सर्विस सेंटरों पर प्रतिदिन निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं तथा प्रत्येक रविवार को जनपद के 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के दौरान भी निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, अंत्योदय परिवारों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने हेतु अन्त्योदय आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है जिसमें गांव/वार्ड स्तर पर टीमें भेजकर निशुल्क आयुष्मान कार्ड तैयार कराकर लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा। जनपद में अन्त्योदय कार्ड धारक परिवारों की संख्या 70373 है जिसके सापेक्ष 17634 परिवारों के कार्ड बनाए जा चुके हैं तथा कुल लाभार्थियों की संख्या 241999 है जिसके सापेक्ष 36818 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज ऐसे प्रधानमंत्री जी का पत्र, मुख्यमंत्री जी का पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि की आवश्यकता होगी। जनपद में आयुष्मान कार्ड धारकों को 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व 8 निजी चिकित्सालय जिनमें संजय गांधी हॉस्पिटल मुंशीगंज, सूर्या हॉस्पिटल औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर, राधेश्याम सत्य प्रकाश हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर जगदीशपुर, सिंह आई केयर सम्भई चौराहा जामों, अंश आई हॉस्पिटल जामो, अमेठी आई हॉस्पिटल अंतू रोड, उद्यान पॉलीक्लिनिक औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर, शिव शक्ति हॉस्पिटल औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है तथा प्रदेश के समस्त इंपैनल्ड चिकित्सालय में उपचार जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत जनपद के अब तक 10958 लाभार्थियों का निशुल्क उपचार किया गया है जिसमें 8.34 करोड़ का स्वास्थ्य बीमा कवर हुआ है।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article