सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने पर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश By राजेश कुमार2022-07-23

16694

23-07-2022-

उन्नाव। एल0  वेंकटेश्वर लू0, प्रमुख सचिव परिवहन विभाग उ0प्र शासन ने मुख्य अतिथि के रूप में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भाग लिया तथा जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। प्रमुख सचिव परिवहन विभाग उ0प्र शासन ने जिला सड़क सुरक्षा समिति में उपस्थित सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि विद्यालयों में छात्र/छात्राओं को लाने ले जाने हेतु जो वाहन लगाये गये है उन वाहनों के फिटनेस अनिवार्य रूप से करायी जाये ताकि किसी भी प्रकार की दुद्यर्टना न होने पाये। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आदित्य त्रिपाठी एवं अरविन्द्र कुमार सिंह को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि जनपद में कोई भी वाहन बगैर फिटनेस के न चलता पाया जाये। इस हेतु शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। विद्यालय यान समिति को सक्रिय किया जाए। विद्यालय के प्राधानाचार्यों, प्रबन्धकों एवं अभिभावकों आदि के साथ प्रत्येेक दशा में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन करके यातायात नियमों एवं दुर्घटना से बचने हेतु जागरूक किया जाए। हाईवे सड़कों पर संकेतक एवं रोड़ सेफ्टी लगाये जाये इसके लिये आवश्यक होगा की रोड़ सेफ्टी क्लब का ज्यादा से ज्यादा गठन कराया जाए। ओवरलोड़ वाहन एवं खनन से संबंधित वाहनों में अनिवार्य रूप से सिक्योरिटी नम्बर प्लेट अवश्य लगवायी जायें। मार्ग दुर्घटनाओं एवं नगरीक्षेत्रों में जाम से बचने के लिये अतिक्रमण हटवाया जाये। सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। प्रमुख सचिव परिवहन विभाग उ0प्र शासन ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सड़कों पर दुर्घटनाए कम हो इस लिए सम्बन्धित अधिकारी समन्वय बनाकर ऐसी रणनीत तैयार करें कि नगरीय क्षेत्र में जाम की स्थित न बन पाए तथा बच्चों को लाने ले जाने वाहनों की फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि हर एक को सकारात्मक भाव से काम करने की आवश्यकता है। ताकि कम से कम दुर्घटनाएं हो। उन्होंने कहा ब्लैक स्पाटों, डग्गामार/अधिकृत संचालित एवं ओवर लोड यात्री एवं भार वाहनों पर नजर बनायी रखी जाए। जनपद में राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय राजमार्गों पर मार्ग दुर्घटनाओं से घायल व्यक्तियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना एवं निर्धारित लोकेशन पर एम्बुलेन्सों की व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये गये। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि बढती सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से स्कूल /काॅलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन। चालक एवं परिचालक के लाईसेंस एवं चरित्र सत्यापन की समीक्षा अवश्य की जाए। नेशनल हाईवे पर अनाधिकृत संचालित ढाबों के विरूध कार्यवाही करने एवं राज मार्ग पर जाम की स्थित से निपटने एवं वाहनों के सुगम संचालन, अतिक्रमण हटाने आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रमुख सचिव को आश्वस्त करते हुए कहा कि सम्बन्धित अधिकारियों से आप द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी लखनऊ मण्डल संदीप कुमार पंकज, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आदित्य त्रिपाठी, अरविन्द कुमार सिंह, प्रतिभा गौतम, यात्री एवं मालकर अधिकारी मदन चन्द्र सहित जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।


इनसेट

जिम्मेदारों की शिथिलता के चलते मासूम छात्रा की वाहन से कुचलकर दर्दनाक मौत

अवैध धनालोभ के चलते सभी जिम्मेदार आलाधिकारी अपने कर्तव्य निष्ठा इमानदारी को कब्र में दफन कर केवल अभिलेखीय कोरम पूरा करके कर्मठ निष्ठावान ईमानदार जनहित वाले भगवाधारी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोककर रामराज्य कायम होने की गाथा सुनाते रहते हैं लेकिन जमीनी हकीकत पर नजर डालें तो अवैध खनन,,ओवर लोडिंग,,नेशनल हाईवे, राजमार्ग,मुख्यमार्गो पर होटलों ढाबों दुकानों आदि के सामने सड़क मार्ग पर अवैध अतिक्रमण करके खड़े रहते हैं साथ ही रात में चलने वाले वाहनों के चालक 40 प्रतिशत तक नशे में धुत होकर वाहन चलाते नजर आते हैं 

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article