राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार आबकारी तथा मद्य निषेध विभाग, ने सर्किट हाउस में मण्डलीय आबकारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की By विष्णु सिकरवार2022-07-26
सम्बंधित खबरें
26-07-2022-
आगरा। 26 जुलाई को राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार आबकारी तथा मद्य निषेध विभाग, उ0प्र0 नितिन अग्रवाल ने सर्किट हाउस में मण्डलीय आबकारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में मंत्री महोदय ने बताया कि आबकारी विभाग व पुलिस विभाग के समन्वय को और मजबूत कर जहरीली शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस हेतु प्रत्येक माह की विभिन्न तिथियों को अवैध व नकली शराब की बिक्री व बनाने वालों के खिलाफ नियमित कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा किसी भी शिकायत व सुझाव के लिये टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है। उक्त नम्बर पर की गई शिकायतों पर तुरन्त त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछली सरकारों में पनपे शराब माफियों पर सरकार द्वारा कड़ी कार्यवाही की गई है तथा 90 प्रतिशत शराब माफियाओं को समाप्त किया है तथा सरकार, शराब माफियाओं से और सख्ती से निपटेगी। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब की बिक्री को प्रदेश में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, इस हेतु आबकारी विभाग में संसाधनों की कमी को पूरा कर ऐसे तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक में उन्होंने बताया कि प्रदेश में आबकारी विभाग को 42.5 हजार करोड़ का राजस्व लक्ष्य रखा गया है, जिसकी पूर्ति के लिये उन्होंने अधिकारियों को कड़ाई से दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सरकारी शराब की दुकान आवंटन हेतु लाटरी सिस्टम के माध्यम से आवंटन किया जायेगा। मा0 मंत्री ने बताया कि उक्त व्यवस्था के माध्यम से शराब की दुकानों के आवंटन में विकेन्द्रीकरण होगा, इस माध्यम से ठेकेदारी की व्यवस्था समाप्त होगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी कम्पनियां शराब बिक्री के लिये आवंटित हैं, उन सभी कम्पनियों के शराब की बिक्री होनी चाहिए, किसी एक व्यक्ति को लाभ नहीं मिलना चाहिए। विभागीय अधिकारियों ने अवगत कराया कि सभी कम्पनियों की मदिरा की बिक्री की जाती है। कावड़ यात्रा की वजह से रोड पर जाम होने के कारण कुछ कम्पनियों की मदिरा प्राप्त होने में बाधा उत्पन्न हो रही है। यह यात्रा समाप्त होते ही सभी कम्पनियों की मदिरा बिक्री हेतु उपलब्ध हो जायेगी।
मा0 मंत्री जी ने अवगत कराया कि हम टैट्रा पैक पर्याप्त मात्रा में बिक्री हेतु प्रयास कर रहें हैं और उन्होंने निर्देशित किया कि सभी दुकानों पर सीसीटीवी से निगरानी होनी चाहिए, जिस पर अधिकारियों ने अवगत कराया कि शतप्रतिशत दुकानों पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। मा0 मंत्री जी ने निर्देशित किया कि सभी दुकानों पर स्कैनिंग कर शराब की बिक्री की जाय। उन्होंने बार लाइसेंस जारी करने के भी दिशा-निर्देश दिये।
उक्त अवसर पर क्षेत्रीय मद्यनिषेध अधिकारी प्रकाश सिंह गाबर एवं सम्बन्धित आबकारी विभाग के मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article