बुकी जुआ माफियाओं का आईजी जोन लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ और पुलिस अधीक्षक को दे रहे खुला चैलेंज नही लगा सकते अंकुश By राजेश कुमार2022-07-28

16764

28-07-2022-


जब घर में ही भेदी हो तो कोई भी कैसे सफल हो सकता जैसे धनलोभी चौकी प्रभारियों सिपाहियो का जब संरक्षण प्राप्त हो नही लग सकता प्रतिबंध

बुकी जुआ खेलों से तैयार होती नई अपराधियों और अपराध की फसल,,सब कुछ जानती है पुलिस


उन्नाव। आई जी जोन लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ मैम बुकी जुआ संचालन खेलों पर आखिर अंकुश क्यों नही जनपद की पुलिस लगाने में नाकाम साबित हो रही क्योंकि सुर्खियों में रहने वाले बुकी जुआ संचालकों पर तो प्रतिबंध लग गया है लेकिन अन्य बुकी जुआ खेलों के स्थानों में बदलाव करवाकर प्रतिमाह की निर्धारित रकम को डेढ़ गुना कर दिया गया है वर्तमान में संरक्षण देने वालों में चौकी प्रभारियों व बीट सिपाहियो तथा कोतवालियो थानों के प्रभारियों के बहुत नजदीक रहने वाले सिपाही और क्राइम ब्रांच के सिपाहियों व डायल 112 की पुलिस जो उस क्षेत्र की निगेह बानी करती है सूत्र बताते है थाना और कोतवाली प्रभारियों तथा क्राइम ब्रांच प्रभारी आदि के स्पष्ट अंकुश लगाने के निर्देश दे रखा है लेकिन यह घर के भेदियों लंका ढाह रहे और खाकी के माथे पर बदनामी का कलंक और काली लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं मौजूदा समय में सदर शेषपुर नहरिया खाद्य गोदाम पीछे एयर कंडीशन रूम, दरबारी खेड़ा पानी टंकी ,चौरा में घर के अंदर व बरवाट में बागों में आता उल्ला नाला के पास से शिवाय टाकीज की गली में एक घर के अंदर भरत मिलाप में घर के अंदर की कोतवाली,,सफीपुर खेरवा और जटपुरवा के बीच आम की बाग में तथा पावर हाउस के पास घर के अंदर  ,,बांगरमऊ मंडी के निकट बताया जाता हैं कि नेता जी का रिश्तेदार संचालन करवाता है,,बीघापुर में पंकज फौजी,,अचलगंज की कटरी के ग्राम ,,गंगाघाट,, सुर्खियों में बना हुआ है जबकि सदर कोतवाली क्षेत्र में शातिर किस्म वाले अपराधी पांच स्थानों पर संचालित कर रहे हैं जो पुलिस अधीक्षक और आईजी जोन लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ को खुलकर चैलेंज दे रहे हैं सूत्र बताते हैं कि इनके बुकी जुआ खेल के संचालक कहते है कि किसी की औकात नहीं है कि हमारे इन खेलों को बंद करा सके अब देखने वाली यह बात होगी कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के शासनकाल में   पुलिस को योगी जी ने पुलिस को सभी प्रकार के अपराधो और अपराधियों पर अंकुश लगाने की खुली छूट दे रखी है साथ ही यह भी कह रखा है कि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के बीच में यदि कोई हस्तक्षेप करता है तो उस पर भी उसी में सामिल कर कार्यवाही करे पुलिस फिर भी पुलिस इन अपराधियों के सामने आखिर क्यों नरम मस्तक है यह एक गंभीर यक्ष प्रश्न बनकर खड़ा हो जाता है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा पुलिस को अपराधियों और अपराधो पर अंकुश लगाने की दी गई पूरी तरह से छूट का लाभ चौकी प्रभारियों और सिपाहियो के लिए अवैध रूप धनार्जन का बहुत बड़ा जरिया बन चुका है जो अपराधियों से तो माहवारी मोटी रकम जुगलबंदी करके माला माल हो रहे साथ ही किसी भी प्रकार की सही या झूठी तहरीर मिलती है उसके सहारे कानूनी कार्यवाही करने के स्थान पर सौदेबाजी करके अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं जो एक ना एक दिन खूनी संघर्ष से लेकर हत्या तक अंजाम पहुंच जाता हैं जिसका अनेकों बार नजारा लोग और पुलिस महकमा देख चुकी व देख चुके हैं।

इसी लिए मगरवारा चौकी प्रभारी बीट सिपाहियो ने सूत्रों अनुसार कई स्थानों पर बड़े बुकी जुआ खेल संचालन करने के 30 हजार रुपए और सिपाहियो तथा डायल 112 पुलिस अतिरिक्त साप्ताहिक   जिसमें मासवासी गांव के नीचे ग्राम दरबारी खेड़ा गांव पानी टंकी के निकट साथ ही ग्राम दयाल खेड़ा के बाहर बीट दारोगा सिपाही ने ग्राम सिंगरोसी तथा नहरिया चौकी प्रभारी और सिपाहियो ने खाद्य गोदाम पीछे एयर कंडीशन रूम में बहुत बड़ा बुकी जुआ खेल संचालन करने की खुली छूट दे रखी है बड़े चौराहा निकट आता उल्ला खान नाला के निकट से पन्ना लाल पार्क जाने वाली गली के एक घर में संचालन करने वालो बुकी जुआ और सट्टा खेलों का किंग कहा जाने वाला दादा व सर्वेश नाम के व्यक्ति है भरत मिलाप में घर के अंदर स्थान बदल कर सबलू का गिरोह बुकी जुआ खेल संचालन करवा रहा है जबकि दोस्ती नगर चौकी पुलिस ने ग्राम चौरा व बरवाट के निकट नहरिया पर बागों में सर्वेश लोधी निवासी लोक नगर तथा एक मसवासी,दो चौरा,एक बनकटा निवासी सहित करीब 10 लोग मिलकर बहुत बड़ा बुकी जुआ संचालन करते हैं जहां पर प्रतिदिन 20 से 25 ,,30 लाख रुपए तक हार जीत होती है इसी क्रम में बीघापुर क्षेत्र में माफिया पंकज फौजी संचालन करवाता है जो कई करोड़ रूपए की संपत्ति अर्जित कर चुका है अचलगंज के ग्राम खन्ना पुरवा के निकट कटरी में व गंगाघट थाना क्षेत्र के ग्राम निहाल खेड़ा के निकट खजुरिया वाले बाग में तथा जाजमऊ में संचालित है इसके साथ सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेरवा और जटपुरवा के बीच आम की बाग में व पावर हाउस के निकट एक मकान में वही बागरमऊ क्षेत्र में माननीय जी का रिश्तेदार बुकी जुआ खेल संचालन करवा रहा है सूत्र बताते हैं कि प्रभारियों के विश्वास पात्र सिपाहियो और क्राइम ब्रांच के दो सिपाही भी सामिल है जिनका संरक्षण प्राप्त है इसीलिए आपकी दुआ बहुत तेजी से फल-फूल रहे हैं जबकि आईजी जोन लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ ने पुलिस अधीक्षक को बहुत ही कड़ाई से अंकुश लगाने के लिए आदेशित का चुके हैं यहां तक बताया जाता है पुलिस अधीक्षक भी सभी जिम्मेदारों को 100% बुकी जुआ खेलों पर प्रतिबंध लगाने के लिए आदेश दे चुके हैं लेकिन धन के रूबी सिपाहियों के कारण अंकुश नहीं लग पा रहा है क्योंकि यह जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा की जाने वाली कार्रवाइयों को पूरी जानकारी के साथ बुकी जुआ संचालन करता हूं तब तक पहुंचा देते हैं और वह अपना स्थान बदल बदल कर बुकी जुआ खेल संचालन करते रहते हैं इसीलिए शायद बुक जुआ संचालक खुलेआम लोगों से चैलेंज करते हैं कोई भी पुलिस का अधिकारी इन बुक जुआ खेलों पर अंकुश नहीं लगा सकता है और यूं ही हमारे खेल चलते रहेंगे जबकि कई माह पूर्व जनपद में कानून ब्वास्थ की जमीनी हकीकत का निरीक्षण करने एडीजी आए थे  तब प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से कहा था किसी भी कीमत पर बुकी जुआ खेल और सट्टा के कारोबार को नहीं चलने दिया जाएगा यदि जो भी बुकी जुआ और सट्टा खेलने वाले और खिलवाने वाले लोग पकड़े जाएंगे उनके ऊपर गैमलिंग एक्ट के साथ गैंगेस्टर की करवाही के साथ अवैध रूप से धनार्जन की कुर्क की जाएगी लेकिन ऐसी कोई भी कार्यवाही नही की गई जबकि बीघापुर और गंगाघाट में बुकी जुआ खेल पकड़े भी जा चुके है।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article