हादसे के बाद शासन द्वारा मांगी गई रिपोर्ट का दिया जा रहा है जवाब: जिलाधिकारी By परवेज अहमद2022-08-22

16890

22-08-2022-


मथुरा। विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दो लोगों की मौत के बाद शासन ने बांके बिहारी मंदिर की विस्तृत रिपोर्ट जिला प्रशासन से मांगी है। इस संबंध में जब जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह एक दुखद घटना थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। शासन द्वारा एक पत्र उन्हें मिला है जिसमें विभिन्न बिन्दुओं पर रिपोर्ट मांगी है। इस सिलसिले में वह व एसएसपी अधीनस्थों के साथ बांके बिहारी मंदिर गए थे, जहां उन्होंने आसपास की गलियों व मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। गोस्वामियों व श्रद्धालुओं से भी बातचीत की गई।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि लोगों में बिहारी जी के प्रति लोगों में आस्था बहुत ज्यादा है इसलिए लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। परिसर बहुत छोटा है मंगला आरती के समय हर श्रद्धालु चाह रहा था कि वह भी इसमें शामिल हो, जबकि आरती सिर्फ पांच मिनट की होती है। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर का क्षेत्रफल 36 सौ स्क्वायर फिट है गलियां काफी सकरी हैं।
उन्होंने बताया कि जब भी कोई पर्व होता तो वह मौके पर जरूर जाते हैं बरसाना में भी वह जल्द ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुरक्षा को लेकर गोस्वामियों के साथ मंथन करेंगे। यहां भी 2012 में दो श्रद्धालु महिलाओं की भीड़ के दबाव के चलते सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई थी। श्रद्धालु एक साथ अंदर जाना चाहते थे। मंदिर के विस्तार पर गोस्वामियों से बातचीत हुई। जो गलियां मंदिर की तरफ जाती हैं उन पर बेरीकेडिंग लगाई जाएगी, ताकि अंदर भीड़ हो तो लोगों को गलियों से ही रोक दिया जाए। अब आगे से कोई भी जूता पहनकर मंदिर प्रांगण तक नहीं जा पाएगा। जूते उनको जुगलघाट व विद्यापीठ स्थित जूताघरों में रखकर आने होंगे। क्योंकि लोग जूता बाहर छोड़कर मंदिर के अंदर जाते हैं और फिर दर्शन के बाद दुबारा से वहीं आ जाते हैं, जिससे भीड़ और ज्यादा बढ़ जाती है। जिस दिन यह हादसा हुआ हम सभी लोग बार-बार कंट्रोल रूम को चैक कर रहे थे, इसी कारण हमने घटना पर तुरन्त कंट्रोल कर लिया नहीं तो और बड़ा हादसा हो सकता था। श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा पर मंथन हुआ। उन्होंने बांके बिहारी मंदिर की सिक्योरिटी देखने वाली कंपनी व पुलिस बल तैनात रहता है उनसे भी व्यवस्थाओं को लेकर राय ली। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई ऐसी अनहौनी न हो इसके लिए विकल्प तलाशे जा रहे हैं। शासन की जो रिपोर्ट आई थी उसका खाका तैयार कर जल्दी ही शासन को भेजा जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि कॉरीडोर बनेगा इसका उन्होंने कोई स्पष्ट जबाव नहीं दिया, जबकि कैबिनेट मंत्री चौ.लक्ष्मी नारायण ने कहा कि जल्द ही यमुना से लेकर बिहारीजी तक काशी की तर्ज पर कॉरीडोर का निर्माण होगा।  शासन द्वारा दो सदस्यीय टीम बनाई गई है जो यहां कभी भी आ सकती है जो इस प्रकरण की जांच करेगी।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article