बांके बिहारी मंदिर में बनेगा कॉरिडोर: कैबिनेट मंत्री चौ.लक्ष्मी नारायण By परवेज अहमद2022-08-22
सम्बंधित खबरें
22-08-2022-
- मंदिर से सीधे यमुना तक चौड़ा होगा रास्ता
- काशी की तरह बनेगा वृंदावन कॉरिडोर
मथुरा। वृंदावन के ठा. बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे के बाद यहां अब कॉरिडोर बनने की संभावना प्रबल होती दिखाई दे रही है। हालांकि कॉरिडोर बनने की चर्चा बहुत पहले से चल रही है। कॉरिडोर बनने की चर्चाओं पर मुहर कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण ने लगा दी।
बांके बिहारी मंदिर में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए शासन की तरफ से अपर मुख्य सचिव धर्मार्थ कार्य अवनीश अवस्थी ने 5 बिन्दुओं पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। जिला अधिकारी को पत्र मिलने के बाद डीएम ने अपर नगर आयुक्त नगर निगम, सीओ सदर, तहसीलदार और मंदिर प्रबंधक से जल्द से जल्द बिंदुवार जानकारी मांगी गई। हालांकि इस पत्र को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
प्रशासनिक सूत्र बताते हैं कि शासन की तरफ से जिन 5 बिन्दुओं पर रिपोर्ट मांगी है। उनमें राजस्व अभिलेखों में मंदिर की स्थिति, नगर निगम मथुरा वृंदावन के अभिलेखों में मंदिर की स्थिति, बिजली के कनेक्शन का विवरण, श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण उनको दर्शनों में होने वाली दिक्कतों के समाधान के लिए टिप्पणी और मंदिर का क्षेत्रफल और सामान्य दिनों में मंदिर के खुलने के समय को लेकर टिप्पणी मांगी गई है। प्रबंधक ने गोस्वामियों से मांगी सूचना शासन द्वारा मांगी सूचना के बाद जिला प्रशासन की तरफ से मंदिर प्रबंधक को पत्र भेजकर जानकारी मांगी गई थी। इसके बाद मंदिर प्रबंधक ने सभी गोस्वामियों से शासन द्वारा 5 बिन्दुओं पर मांगी रिपोर्ट पर सूचना पत्र जारी कर जानकारी मांगी गई। जानकारी के अनुसार 4 अगस्त को शासन ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा। 6 अगस्त को जिला प्रशासन ने मंदिर प्रबंधन और अन्य अधिकारियों को पत्र लिख कर जानकारी मांगी। मंदिर प्रबंधन ने 7 अगस्त को गोस्वामियों से 2 दिन में रिपोर्ट मांगी। हालांकि इस रिपोर्ट का क्या रहा इस पर कोई बोलने को तैयार नहीं है।
कैबिनेट मंत्री बोले काशी विश्वनाथ से सुंदर बनेगा कॉरिडोर
बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे के बाद रविवार की रात को हादसे के कारणों को जानने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना विकास और चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। यहां मंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि पिछली बार योगी सरकार में जब उन पर विभाग था उसी समय भूमिका बना दी थी।
इस बार की योगी सरकार में पिछली दो कैबिनेट की हुई मीटिंग में यहां के कॉरिडोर को लेकर बातचीत भी हुई है। यहां से लेकर यमुना जी तक इतना विशाल कॉरिडोर बनेगा जो काशी विश्वनाथ में है बाबा का उससे भी ज्यादा। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि कॉरिडोर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ चर्चा हुई है। बताया कि जो कॉरिडोर बनेगा वह इतना विशाल होगा कि उसमें एक बार में 60 से 70 हजार श्रद्धालु आ सकें। अभी बिहारी जी के आंगन की क्षमता लगभग 800 श्रद्धालुओं की है और आते हैं दस गुना से ज्यादा। इस पर भी गोस्वामी समाज से बात करके इस आंगन की क्षमता 5 हजार के करीब हो इस पर मंथन किया जायेगा।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article