भारतीय जीवन बीमा का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न By राकेश सिंह2022-11-15

17444

15-11-2022-


अयोध्या  देवकाली स्थित एक होटल में बीमा कर्मचारी संघ डिवीजन द्वारा आयोजित टेड यूनियन वर्कशॉप में भारतीय जीवन बीमा निगम की 13 शाखाओं में 2009 तथा 2020 बैच के असिस्टेंट कोंटेड्स को लेकर लगभग 200 साथियों ने वर्कशॉप में भाग लिया। आयोजित वर्कशॉप की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कॉमरेड आर डी आनंद तथा संचालन मंडल के महामंत्री कॉमरेड रवि शंकर चतुर्वेदी ने किया। जोनल पदाधिकारी एनसीजेडआईईएफ के अध्यक्ष कॉमरेड संजीव शर्मा तथा महामंत्री कॉमरेड राजीव निगम द्वेय वर्कशॉप के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता थे। 
कॉमरेड संजीव शर्मा एवं कॉमरेड राजीव निगम ने ट्रेड यूनियन का आरम्भ और विकास पर प्रकाश डालते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम के मुख्य ट्रेड यूनियन एआईआईईए का इतिहास बताते हुए बताया कि यह एक ऐसी ट्रेड यूनियन है जो भारतीय जीवन बीमा निगम के अस्तित्व में आने से पूर्व ही गठित हो गया था। दरअसल, 248 प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों को मर्ज करके भारतीय जीवन बीमा का निर्माण हुआ था और हमारी ट्रेड यूनियन प्राइवेट कंपनियों के दौर से ही संगठित कार्य रही है। कॉमरेड संजीव शर्मा ने नई पीढ़ी के साथियों को संबोधित करते हुए बताया कि ट्रेड यूनियन मजदूर और प्रबंधन के मध्य सामूहिक बार्गेनिंग का कार्य करते हुए मजदूरों के हित रक्षा का कार्य करती है। ट्रेड यूनियन ट्रेड यूनियन एक्ट 1926 के अनुसार गठित मजदूर वर्ग का एक संगठन है। ट्रेड यूनियन न सिर्फ मजदूरों का वेज रिवीजन, पेंशन, पीएफ, बोनस, ट्रांसफर, पोस्टिंग, कंपेंसेशन पोस्टिंग इत्यादि के लिए प्रबंधन से संघर्ष करती है बल्कि भारतीय जीवन बीमा निगम की रक्षा तथा पब्लिक के हितों का सवाल उठाकर आंदोलन का नेतृत्व भी करती है। आज जब एफडीआई को 49 से बढ़ाकर 74 प्रतिशत कर दिया गया तथा आईपीओ लाकर 3.5 प्रतिशत शेयर मार्केट में बेंच देने का उद्यम भी किया गया, तब हमारी ट्रेड यूनियन भारतीय जीवन बीमा के अस्तित्व रक्षा एवं पब्लिक के हित की रक्षा के लिए संघर्षरत है।
अंत में मंडल अध्यक्ष कॉमरेड आर डी आनंद ने आभार  ज्ञापित करते हुए बताया कि हमें इस कार्यक्रम के पूर्व सभी 13वों शाखाओं का दौरा किया तथा नए साथियों में ट्रेड यूनियन कांसेप्ट को लेकर जमीन तैयार की तथा सभी को आज की इस ट्रेड यूनियन वर्कशॉप की सहभागिता के लिए आमंत्रित किया। सभी 13वों शाखाओं से अधिकतम साथियों ने इस कार्यशाला में भाग लिया। प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक सभी साथियों ने कार्यशाला में बताए गए इतिहास एवं विचार को ध्यान से धैर्यपूर्वक सुना और शांति बनाए रखा। यह आयोजित कार्यशाला की सफलता थी। आनंद ने बताया कि हम सभी पदाधिकारी अधिकतम 4 वर्ष में सेवानिवृत हो जाएंगे इसलिए मैं चाहता हूं कि यह नई पीढ़ी हमारे रहते ही ट्रेड यूनियन, ट्रेड यूनियन के महत्व तथा ट्रेड यूनियन की जरूरत को समझते हुए हमारे कंधों का भार हल्का करते हुए जिम्मेदारियों का भार अपने कंधों पर धारण करे। यदि हम ऐसा सिखाने और जिम्मेदारियों का उत्तरदायित्व स्थानांतरित करने में सफल होते हैं तो यह हमारी कुशलता और उपलब्धि होगी।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article