अमेठी निवेशक शिखर सम्मेलन-2022 का हुआ भव्य आयोजन By असद हुसैन2022-11-30

17544

30-11-2022-


अमेठी जनपद में संजय गाँधी पॉलीटेक्निक परिसर जगदीशपुर में यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के अन्तर्गत अमेठी निवेशक शिखर सम्मेलन-2022 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में सांसद अमेठी एवं केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा वर्चुअल माध्यम से समस्त इन्वेस्टर्स को सम्बोधित करते हुए निवेशकों से संवाद कर उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया व उद्योगपतियों द्वारा एक्सपोर्ट के क्षेत्र में आ रही समस्याओं पर केन्द्रीय मंत्री से वार्ता की जिस पर मंत्री ने संसद सत्र के दौरान कामर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल से एक्सपोर्ट के क्षेत्र में सुविधाओं के सम्बन्ध में मीटिंग कर समाधान करने की बात कही व मीटिंग में उन्हें आमंत्रित भी किया। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स कॉन्फ्रीडेंस का सबसे बड़ा प्रतीक है कि जनपद में उम्मीद से ज्यादा इन्वेस्टर्स अमेठी में अपनी इकाई/उद्योग स्थापित करने के लिये उपस्थित हुए है। केन्द्रीय मंत्री ने समिट में आये हुए समस्त इन्वेस्टरों को धन्यवाद दिया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि समिट में आये हुए इन्वेस्टर्स के लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए हर सम्भव मदद जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें उद्योगों की स्थापना हेतु सहायता प्रदान की जायेगी, उन्हें यदि किसी भी प्रकार की कठिनाई प्रतीत होती है तो वह अपनी समस्या से जिला प्रशासन को अवगत करा सकते है जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा साथ ही उनकी समस्या का त्वरित निस्तारण सम्बन्धित द्वारा सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद में उद्योग स्थापित होने से जहाँ लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान होने के साथ आर्थिक विकास को तीव्रता मिलेगी, वही जनपद में निर्मित विभिन्न प्रोडक्ट्स का निर्यात किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि लॉ एण्ड ऑर्डर एवं जनता के सहयोग की दृष्टिगत से युवाओं को पूर्णरूप से स्किल एवं उन्हें कार्यानुसार कौशल विकास, आई0टी0आई0, पॉलीटेक्निक, सेवायोजन व अन्य सम्बन्धित विभाग श्रमिक उपलब्ध कराये जाने हेतु उपस्थित है। अमेठी निवेशक शिखर सम्मेलन-2022 के दौरान रू0 89,98,00,000 का पूंजी निवेश हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुए। बताते चले कि इन्वेस्टर्स समिट में 47 उद्योगपतियों द्वारा अपने-अपने एम0ओ0यू0 प्रस्तुत किये गये, जिसमें राजू सिंह, पीयूष शुक्ला, दयाराम यादव, मानसिंह, राकेश विक्रम सिंह, रियाज अहमद, मो0 तौफीक खान, प्रतिमा सिंह, रजिया खातून, खुर्शीद अहमद, रामयज्ञ त्रिपाठी, ए0के0 सिंह, संजय सिंह, पुनीत कुमार, डॉ0 राकेश वर्मा, उमानाथ, विजय कुमार श्रीवास्तव, साल्वा एग्रो हेचरीज, ए0सी0सी0 लि0, आर्तिका फूड प्रोडक्ट, लालजी उपाध्याय, पी0के0 बाजपेई, रमेश गुप्ता, दीपक मिश्रा, जय माता दी रेस्टोरेन्ट, अम्बिका प्रसाद द्विवेदी, गीता शुक्ला, नरेन्द्र सिंह, मकसूद अहमद खॉ, अशोक कुमार सिंह, चन्द्र प्रकाश मिश्रा, राजीव शुक्ला, विजय प्रताप गुप्ता, विनय मिश्रा, हेमन्त कुमार सिंह, कृष्णा फीड इन्टरप्राइजेज, चन्द्रमौलि सिंह, आलोक तिवारी, रेखा सिंह, नसीम फूड प्रोडक्ट, राकेश कुमार सिंह, के0एल0 एग्रो, विशाल विक्रम सिंह, अर्चना मिश्रा, यू0पी0 ट्रेडर्स, मल्टीकेन व राजेश मसाला ने अपने-अपने उद्योग स्थापित करने हेतु एम0ओ0यू0 दिया। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि उद्योग स्थापित करने वाले इन्वेस्टरों के लिये मशीनरी खरीद पर 25 प्रतिशत अनुदान, स्टाम्प ड्यूटी पर शत-प्रतिशत छूट है। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा दुर्गेश त्रिपाठी, आर0एम0यूको बैंक अयोध्या, आर0एम0यू0पी0सी0डा0, संयुक्त आयुक्त उद्योग सहित अन्य सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारी व विभिन्न बैंकों के प्रबन्धक एवं भारी संख्या में इन्वेस्टर्स उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article