डीएम ने जनपद के विकास कार्यो की गति को तेज करने के दिये निर्देश By tanveer ahmad2022-12-15

17678

15-12-2022-


रायबरेली जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री जी के सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले विकास व निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की ढिलाई व शिथिलता किसी भी स्तर पर न बरती जाए। उन्होंने सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं से जुड़े उनके अधिकारियों को निर्देश दिये कि चल रहे कार्यो को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करे। आधे अधूरे आर्पूण कार्य को जो पूर्ण नही किया गया है उन्हें शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर तत्काल पूर्ण करने के साथ ही गुणवत्ता व मानक पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यो में अपेक्षाकृत प्रगति में सुधार प्रतीत हो रहा है, लेकिन अभी और प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने नई सड़कों का निर्माण/चौड़ीकरण एवं सुदरीयकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क निर्माण एवं सड़क की मरम्मत के कार्य को प्राथमिकता से किया जाए तथा राज्य मार्गो पर मरम्मत, गड्ढा मुक्त करने एवं नवीनीकरण पर विशेष ध्यान कर सड़को को दुरूस्त रखा जाए।
जिलाधिकारी ने बैठक में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका व जल निगम के अधिकारी को निर्देश दिये कि शहर में जिन क्षेत्रों में सीवर कार्य पूर्ण किये जाने के उपरान्त सड़कों निर्माण कराया जा चुका उन क्षेत्रों की रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए जिससे उन क्षेत्रों की सीवर/सड़कों का निर्माण का जांच आदि कराई जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में सीवर कार्य कराकर उसके उपरान्त सड़कों के निर्माण के कार्य को भी तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने गोवंश आश्रय स्थलों/गौशालाओं के लंबित निर्माण कार्यो को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य का नियमित रूप से अनुश्रवण किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में निराश्रित/बेसहारा गोवंशों को गौशालाओं में संरक्षित किया जाए तथा पशुओं का टीकाकरण एवं इयर टैगिंग भी कराई जाए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में आशाओं द्वारा 6 माह में कोई गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी नहीं कराई गई उन आशाओं को नोटिस जारी करने के निर्देश। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्थाओं को नियमानुसार कार्यवाही कर दुरूस्त रखा जाए। दवाओं की उपलब्धता एवं दिये गये लक्ष्य व टीकाकरण आदि कार्यो पर विशेष ध्यान देकर नियमानुसार पूर्ण किया जाए। उन्होंने हेल्थ वेलनेस सेन्टर, चिकित्सा उपकेन्द्रों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन में पहुचाकर लाभान्वित करें। निर्माण व विकास के कार्यों में गुणवत्ता व मानक में किसी भी प्रकार की अनदेखी न होने दें। लक्ष्य के अनुरूप आवासों का निर्माण तथा नियमित मॉनिटरिंग का कार्य भी किया जाए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने अमृत योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत निर्माण कार्य व सुविधाओं, विद्यालयों का निरीक्षण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार सृजन योजना सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री पन्ना लाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सहित कार्यदायी संस्थाये व अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article