किसानों के मसीहा सच्चे देश समर्पित थे पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह//विधायक पंकज गुप्ता By राजेश कुमार2022-12-23

17724

23-12-2022-


उन्नाव। विकास भवन सभागार में भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस को ’’किसान सम्मान दिवस’’ के रूप में  विधायक सदर पंकज गुप्ता की उपस्थिति में पूरी गरिमा एवं भव्यता के साथ मनाया गया। इस मौके पर जनपद में अग्रणी रहने वाले किसान बन्धुओं को सम्मानित किया गया तथा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थी किसानों को चेक वितरित किये गये। 
किसान सम्मान दिवस समारोह का शुभारम्भ विधायक सदर द्वारा भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी के चित्र पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विधायक ने सभागार में उपस्थित जनपद के किसान बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान हमारे अन्नदाता एवं ईश्वर हैं। अगर हमारे किसान प्रसन्न हैं, तो हम सभी प्रसन्न रहेंगे। उन्होने बताया कि चैधरी चरण सिंह हमारे देश के महान नेता व किसानों के मसीहा थे। उन्होने किसानों के कल्याण के लिए अनेक कार्य किये। हमारी सरकार भी किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा कई ऐसी प्रभावशाली योजनाएं चलायी जा रही है, जो किसान बन्धुओं के लिए सफलता का पर्याय साबित हो सकती हैं। किसान भाई सरकार की योजनाओं से जुड़कर, नवीन कृषि पद्धति अपनाकर, परम्परागत खेती से हटकर अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं। आज के समारोह में विधायक द्वारा कृषि उत्पादन, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, प्राकृतिक खेती आदि के क्षेत्र में अग्रणी प्रदर्शन करने वाले किसानों को शाॅल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रगतिशील किसान  चन्द्रपाल यादव द्वारा भूतपूर्व प्रधानमंत्री के साथ किये गये अपने कार्य के अनुभव साझा किये गये।  
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज ने कहा कि आज का दिन किसान भाईयों की कार्यकुशलता व कर्मठता को सम्मानित करने का है। इससे अन्य लोग भी प्रेरणा लेकर कृषि क्षेत्र में और अच्छा कार्य कर सकते हैं। किसान भाईयों को सशक्त बनाने के लिए सरकार उन्नतिशील बीजों, कृषि व सिंचाई यन्त्रों पर 50 से लेकर 90 प्रतिशत तक का अनुदान दे रही है। हमारा विकास विभाग जनपद के समस्त किसानों को लाभान्वित करने के लिए प्रयासरत है। उप निदेशक कृषि मुकुल तिवारी द्वारा जानकारी दी गयी है कि जनपद स्तर पर कृषि उत्पादन, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, प्राकृतिक खेती आदि में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 46 तथा प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर 5-5, इस प्रकार कुल 126 किसानों को शाॅल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होने बताया कि प्रत्येक क्षेत्र में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले किसान को डीबीटी के माध्यम से क्रमशः 7000 एवं 5000 रूपये की धनराशि प्रदान की गयी है। उन्होने जनपद के समस्त किसानों से अपील करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत अपनी अधिसूचित फसलों का प्रीमियम भरने एवं फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2022 है। इस लिए सभी किसान बन्धु अपनी फसलों का समय से बीमा अवश्य करा लें।  
इस मौके पर मुख्य पश ु चिकित्साधिकारी डाॅ0 अनिल पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी जयराम वर्मा, जिला कृषि अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्रा, सहायक निदेशक मत्स्य बाल किशोर दुबे, भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार सहित अटल बिहारी बाजपेयी, मुख्तार अहमद, राकेश सिंह, राम दास गौतम, हरिशंकर, गंगा सहाय, सलीम खान जुगल किशोर, पंकज कश्यप, राज कुमार यादव, राजेन्द्र पाल, अनिल पाठक, राम कली, पूनम सिंह, रूपा देवी, ओम प्रकाश सिंह आदि सम्मानित किये गये किसान उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article