राष्ट्रीय युवा दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर किया हुआ आयोजन By राजेश कुमार2023-01-12

17927

12-01-2023-


उन्नाव। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ कि कार्ययोजना वर्ष 2022-2023 के क्रियान्वन के क्रम में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, की न्यायाधीश अध्यक्ष/जिला जज श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव, के दिशा निर्देश में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर तहसील सदर के अंतर्गत एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अवधेश कुमार-II, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सम्पन्न किया गया।   

सचिव द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बताया कि भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस की शुरुआत 1984 में हुई। इस वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस की “थीम- विकसित युवा-विकसित भारत” है| भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। स्वामी जी भारत में 19वीं शताब्दी के सबसे प्रभावशाली व्यक्ति थे और युवाओं की शक्ति में दृढ़ विश्वास रखते थे। स्वामी विवेकानंद ने ऐसे दर्शन और आदर्शों को बढ़ावा दिया जो भारत देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत है। युवा मन नई उमंगों, नये उत्साह, नई कल्पनाओं और नये विचारों से परिपूर्ण होता है। यह अवस्था उसके सपने बुनने और उन्हें साकार करने के लिए मार्ग तय करने की होती है। यही वह समय होता है जिसमें उसका भविष्य निर्धारण होता है और ऐसे समय किसी भी प्रकार की चूक उसके भविष्य पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर देती है। प्रायः यह देखने में आता है कि युवा अपना लक्ष्य तय करके उस तक पहुंचने की दिशा में बड़े जोश के साथ कदम बढ़ाते जरूर हैं किंतु कुछ उचित मार्गदर्शन के अभाव में, कुछ विपरीत परिस्थितियों में और कुछ आरंभिक असफलताओं के चलते अपने लक्ष्य-पथ से भटक कर उन अंधेरी गलियों में खो जाते हैं जहाँ उन्हें अपना सम्पूर्ण जीवन अंधकारमय नजर आने लगता है। ऐसे युवाओं को समझना चाहिए कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए लक्ष्य का सही चयन पहली आवश्यकता होती है। लक्ष्य की प्राप्ति के प्रति दृढ़ संकल्प दूसरी आवश्यकता होती है और लगन के साथ सतत प्रयास तीसरी व अंतिम आवश्यकता होती है। जरूरत केवल अपनी प्रतिभा और अपनी सृजनात्मक क्षमता का सही दिशा में सही तरीके से उपयोग करने की होती है। विश्व में एक नहीं ऐसे अनेक उदाहरण हैं जो इस बात को दर्शाते हैं कि अत्यंत विपन्न अवस्था व विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपने लक्ष्य के प्रति बुलंद हौंसले रखने वाले और सतत संघर्ष करने वाले व्यक्तियों ने नये इतिहास रचे हैं।

इसके अतिरिक्त सचिव ने विधिक कार्यक्रमों के आयोजनों एवं शिविरों के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी तथा एवं दिनांक-21.01.2023 को होने वाली आर्बिट्रेशन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत तथा आगामी होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक-11.02.2023 के विषय में बताया व जनमानस से अपने वाद निपटाने व सहयोग की अपील की|
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के निर्देशों के अनुपालन में सतीश कुमार यादव, जिला सूचना अधिकारी व राम प्रकाश वर्मा, प्रचार सहायक, एवं पराविधिक स्वयंसेवक के साथ अवधेश कुमार-II अपर जिला जज/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराये जाने के संबंध में एक बैठक सचिव के विश्राम कक्ष में आहुत की गयी| बैठक में जिला सूचना अधिकारी एवं प्रचार सहायक, को प्रिंट मीडिया द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने तथा पराविधिक स्वयंसेवकों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार बस अड्डे, रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थलों व ग्रामीण क्षेत्रों में कराये जाने के लिए कहा गया।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article