जिला पोषण समिति की सम्पन्न हुयी बैठक By राजेश कुमार2023-01-17
सम्बंधित खबरें
17-01-2023-
उन्नाव। पन्नालाल सभागार, कलेक्ट्रट, उन्नाव में जिला पोषण समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक में सैसमे वर्कशाप इण्डिया द्वारा जनपद में गोद लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया। जिसमें इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत गोद लिए गए 1000 आंगनवाड़ी केन्द्रों में ई0सी0सी0ई0 गतिविधियों के माध्यम से किस तरह बच्चो की उपस्थिति बढ़ायी जाए इस पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी महोदया द्वारा सैसमे के प्रोजेक्ट हेड नूरआलम] जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारियों को सभी गोद लिए हुए आंगनबाड़ी केन्द्रांे की माह फरवरी 2023 में बच्चों की औसत उपस्थिति के सम्बन्ध में सूचना प्रस्तुत करने हेतु निर्देश प्रदान किए गए।
ड्राई राशन अनुपूरक पुष्टाहार वितरण की समीक्षा में नैफेड द्वारा माह दिसम्बर 2022 की आपूर्ति शतप्रतिशत प्राप्त होने तथा 05 विकासखण्डों मे पूर्ण वितरण एवं 7 विकास खण्डों में वितरण होने के सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया।
फोर्टिफाइड चावल के आबटंन/ उठान/वितरण की समीक्षा में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम त्रैमास ( अप्रैल, मई एवं जून 2022) में आच्छादित 15 परियोजना, ़िद्वतीय त्रैमास ( जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर 2022) में आच्छादित 12 परियोजना में चावल का उठान/आपूर्ति/ वितरण पूर्ण हो चुका है। तृतीय त्रैमास ( अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर 2022) में आच्छादित 12 परियोजना के सापेक्ष 07 परियोजना में पूर्ण वितरण हो चुका है तथा शेष 05 परियोजना में वितरण चल रहा है, जोकि इसी सप्ताह पूर्ण हो जाएगा।
एन0आर0एल0एम0 की उत्पादन इकाई बीघापुर एवं हिलौली की समीक्षा में पाया गया कि बीघापुर इकाई द्वारा विकास खण्ड बीघापुर से आच्छादित परियोजना बीघापुर एवं सि0कर्ण में से केवल बीघापुर में 157 आंगनबाड़ी केन्द्रों की आपूर्ति दिनांक 16 जनवरी 2023 तक माह मार्च 2022 का वितरण हुआ है। सि0कर्ण में वितरण प्रारम्भ ही नहीं हुआ है। हिलौली इकाई द्वारा विकास खण्ड पुरवा से आच्छादित परियोजना हिलौली, असोहा एवं पुरवा में 154 एवं असोहा में 200 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर माह जून 2022 की आपूर्ति की गयी है। हिलौली में 138 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वितरण होने के जानकारी दी गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उत्पादन इकाई बीघापुर से माह मार्च 2022 से दिसम्बर 2022 तक कुल 09 माह का बैकलाग है तथा हिलौली उत्पादन इकाई से माह जुलाई 2022 से दिसम्बर 2022 तक कुल 06 माह का बैकलाग है। दोनो उत्पादन इकाई से आच्छादित 05 परियोजना के लाभार्थियांे को नियमित अनुपूरक पुष्टाहार का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिलाधिकारी महोदया द्वारा बैठक में उपस्थित बी0एम0एम0 को बीघापुर एवं हिलौली उत्पादन इकाई से समय से राशन आपूर्ति कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण की प्रगति में यह पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के निर्माणाधीन 12 आंगनबाड़ी केन्द्रों में विकास खण्ड असोहा का केन्द्र त्रिलोकपुर प्ंिलथ स्तर के बाद कार्य बन्द है। बैठक में उपस्थित सहायक अधिशाषी अभियन्ता आर0ई0डी0 को आगामी बैठक में सभी निर्माणाधीन 12 आंगनबाड़ी केन्द्रों को पूर्ण कराते हुए आगामी बैठक में फोटो सहित सूचना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल एवं शौचालय की समीक्षा में पाया गया कि 04 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल एवं 08 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शौचालय की व्यवस्था पूर्ण नहीं है। सहायक जिला पंचायतराज अधिकारी को आगामी बैठक में सभी निर्माणाधीन 12 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल एवं बाल मैत्रीय शौचालय पूर्ण कराते हुए आगामी बैठक में फोटो सहित सूचना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
पोषण स्तर में सुधार की समीक्षा में पाया गया कि माह दिसम्बर 2022 में 24 बच्चों को एन0आर0सी0 में भर्ती कराया गया है। बैठक में उपस्थित एन0आर0सी0 के डा0 को एन0आर0सी0 में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने, बच्चों के प्ले एरिया में खिलौने रखने सहित भर्ती बच्चों को नियमित फालोअप किए जाने के निर्देश दिए गए।
पोषण टैकर की समीक्षा करते हुये पाया कि वजन एवं आधार सीडिंग में माह दिसम्बर-2022 में भी लगातार जनपद उन्नाव प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी] जिला पूर्ति अधिकारी] जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी] जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आदि सहित आंगनबाड़ी केन्द्र गोद लिए गये जनपद स्तरीय अधिकारीयों एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारीयों के द्धारा प्रतिभाग किया गया।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article