हुनर ने दूर की शिवकुमारी की आर्थिक तंगी By शाहिद सिद्दीकी2023-01-24
सम्बंधित खबरें
24-01-2023-
रुदौली। अयोध्या-सरकार की योजनाओं ने सहारा देकर महिलाओं की तकदीरें बदल दी हैं। यहां राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना से जुड़कर परेशानियों से जूझ रही एक महिला ने अपने साथ ही दर्जनों महिलाओं के लिए तरक्की के रास्ते खोल दिए हैं। अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय शुरू कर खुद भी आत्मनिर्भर बनीं व अन्य दर्जनों महिलाओं को आर्थिक मजबूती प्रदान की। क्षेत्र के टाण्डा खुलासा गांव की रहने वाली शिवकुमारी बताती हैं कि उनके पति शुगर मरीज हैं जो अक्सर बीमार रहते थे, परिवार चलाने के लिए होटलों पर काम किया, टैक्सी चलाई परन्तु सफलता नहीं मिल सकी। 55 वर्षीय शिवकुमारी अपनी तीन बेटियों व दो बेटों के साथ मुफलिसी का जीवन जीने को विवश हो गयी। शिवकुमारी को अगरबत्ती बनाने में महारत हासिल थी लेकिन उनका यह हुनर आर्थिक तंगी के कारण परवान न चढ़ पा रहा था। शिवकुमारी की इच्छा थी कि गांव में ही अगरबत्ती बनाकर इसका व्यवसाय कर सकें। वर्ष 2017 में उन्होंने गांव में ही अगरबत्ती बनाने का काम भी शुरू किया परन्तु पैसे की कमी के कारण यह व्यवसाय कुछ ही समय में बंद हो गया। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य सरकार ने कर्मचारियों को गांवों में भेजना शुरू किया। जनवरी वर्ष 2020 में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दे रहे अंकुर सिंह, प्रज्ञा पांडेय, व जितेन्द्र पाण्डेय की मुलाकात शिव कुमारी से हुई। चौपाल में ही महिला ने अपने हुनर का बखान भी किया। शिवकुमारी के हुनर की बातों से प्रभावित होकर बीएमएम अंकुर सिंह ने उनका हौसला बढ़ाया। और स्वयं सहायता समूह का गठन करने के लिए प्रेरित किया। शिव कुमारी ने विष्णु महिला स्वयं सहायता समूह टांडा खुलासा का गठन किया। समूह गठन के एक वर्ष के भीतर ही इन्हें शासन की ओर से अगरबत्ती का व्यवसाय करने के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई। इसी सहायता से इन्होंने कोयले से जिगम का पाउडर बनाया और गांव से ही बांस खरीद कर उससे सींको का निर्माण किया,
और सुगंध के लिए फूलों का प्रयोग किया । दो वर्ष के भीतर विष्णु स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित अगरबत्ती को देश की अनेकों ब्रांडेड कंपनियों ने भी खरीदना शुरू कर दिया। आज इनकी बनाई हुई अगरबत्ती कई नामी-गिरामी कंपनियों की पहली पसंद बन गई हैं। अगरबत्ती के निर्माण से शिवकुमारी को 8 से 10 हजार रुपये प्रति माह आर्थिक लाभ भी हासिल हो रहा है। इतना ही नहीं शिवकुमारी ने गांव की बेसहारा गरीब दुरपता, सुनीता, किरन, अंशू गुप्ता, निहारिका, मोहिनी, सहित दर्जनों महिलाओं को अपने इस कारोबार से जोड़ा। उनके इस कारोबार से जुड़ कर गांव की इन महिलाओं को भी तीन से चार हजार रुपये की मासिक आय प्राप्त हो रही है। ब्लाक से लेकर जिले तक के कार्यक्रमों में इनके द्वारा बनायी गयी अगरबत्ती के स्टाॅल लगायें जा चुके है। आस-आस के लोग इन महिलाओं के परिश्रम एवं लगन की सराहना करते नहीं थकते है।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article