जिला पंचायत रिसोर्ट सेंटर गौरीगंज के परिसर में उत्तर प्रदेश दिवस-2023 का हुआ भव्य आयोजन। By असद हुसैन / इसराक अहमद2023-01-24

18068

24-01-2023-


गौरीगंज,अमेठी - जिला पंचायत रिसोर्ट सेंटर गौरीगंज के प्रांगण में उत्तर प्रदेश दिवस-2023 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन जी, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा सहित अन्य अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में जीजीआईसी जायस की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, इसके साथ ही उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक शाखा गौरीगंज द्वारा वित्तीय समावेशन साक्षरता के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों यथा- सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की अभिलेख प्रदर्शनी, बेसिक शिक्षा विभाग, जिला उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पुलिस विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, जिला उद्यम एवं प्रोत्साहन विभाग द्वारा (एक जनपद एक उत्पाद) मूंज क्राफ्ट, स्वयं सहायता समूह सहित अन्य कई विभागों द्वारा सभागार परिसर में प्रदर्शनी लगायी गयी। जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह ने उत्तर प्रदेश राज्य बनने की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। जिलाधिकारी द्वारा प्रांगण में उपस्थित छात्र/छात्राओं एवं समस्त अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उत्तर प्रदेश दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भारत में ‘विविधता में एकता‘ की संस्कृति को उत्तर प्रदेश अपने में समाहित किये हुए है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता में इतनी गहराई है कि कोई भी बाहर से आकर उत्तर प्रदेश का हो जाता है। उन्होंने उत्तर प्रदेश दिवस मनाये जाने के महत्व को बताते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी उस महान गौरवशाली समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को याद कर सके, इसलिये उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि हम सब को प्रगति के रास्ते पर अग्रसर होना है, तो हमें अपने इतिहास व संस्कृति को जानना बहुत ही जरूरी है। यह दिवस उसी इतिहास व संस्कृति को याद करने का दिन है। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विमलेंद्रु शेखर, उप निदेशक कृषि सत्येंद्र चौहान, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार पांडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, एलडीएम विमल कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण, लाभार्थीगण एवं छात्र-छात्राएं सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article