जनपद में 74 वा गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष के साथ मनाया गया By राजेश कुमार2023-01-27

18088

27-01-2023-


उन्नाव।74 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कलेक्ट्रेट भवन पर जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा झंडा फहराए जाने के उपरांत कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलायी गयी।इसके साथ ही पन्नालाल सभागार में आयोजित गोष्ठी में छात्राओं को सम्मानित किया गया।  गणतंत्र दिवस को लेकर पन्नालाल सभागार में आयोजित गोष्ठी में डीएम ने विचार प्रकट करते हुए कहा कि देश के शहीदों एवं बलिदानियों के काफी संघर्षों के बाद हमें आज़ादी मिली है।इसे हर कीमत पर हमें अक्षुण्य बनाए रखना है।बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा तैयार किए गए इस महान संविधान को  हमें आत्मार्पित करना है।बाबा साहेब ने अपनी शिक्षा के बल पर अभूतपूर्व काम किया है।सभी लोग शिक्षा के महत्व को आत्मार्पित करें और अच्छा नागरिक बनकर देश की सेवा करें।हम सभी कर्मचारी गण बहुत ही सौभाग्यशाली हैं जिसकी वजह से हमें संविधान को धरातल पर उतारने का दायित्व मिला है।हम सबको पूरे मनोयोग व संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए बिना किसी पक्षपात के जन कल्याण की भावना से काम करते रहना चाहिए।सेवा में कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति का देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान है।जनपद में 30 लाख से अधिक की आबादी है और हम सभी लोग किसी न किसी रूप में इस आबादी का हित कर सकते हैं।हमें किसी भी व्यक्ति का अहित करने से हमेशा बचना चाहिए। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र सिंह ने कहा कि  संविधान प्रदत्त लोकतंत्र में हम सभी लोग महत्वपूर्ण जगह पर आसीन हैं।जनपद के दूर-दराज गामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन लोग हमारे पास आते हैं।हम लोग संविधान के अनुसार समानता और निष्पक्षता से कार्य करते हुए अपनी कलम से कई लोगों का भला कर सकते हैं।हम सभी कर्मचारी गण  सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं तथा दैवीय आपदा में त्वरित राहत देकर कई लोगों को लाभान्वित कर सकते हैं। हम किसी का भला कर सकते हैं, लेकिन बुरा करने का अधिकार किसी को नहीं है।इस दौरान एडीएम न्यायिक विकास सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विजेता, डिप्टी कलेक्टर देवेन्द्र सिंह, डीपीओ रेनू यादव, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा मंजूषा सिंह, मो० असलम, मो० आफताब आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
     गणतंत्र दिवस समारोह में कलेक्ट्रेट भवन में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी गण आदि मौजूद रहे।

गणतंत्र दिवस परेड का हुआ भव्य आयोजन

उन्नाव।74 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन उन्नाव स्थित परेड ग्राउंड में रैतिक परेड का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी तिवारी राज्यमंत्री, उच्च शिक्षा विभाग, उ0प्र0 के द्वारा झण्डारोहण किया तथा परेड की सलामी ली गई । परेड में पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों की टोलियां, आपात सेवा 112 की दो पहिया व चार पहिया पीआरवी, श्वान दल, दंगा नियंत्रण वाहन, फायर सर्विस, मिशन शक्ति टीम आदि शामिल रहीं। सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड को संविधान के पालन की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमाण्डर सहित परेड में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टोलियों के टोली कमाण्डरों को पुरुस्कृत किया गया। इसके उपरान्त जनपद में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त अति उत्कृष्ट सेवा पदक , उत्कृष्ट सेवा पदक व पुलिस महानिदेशक  उ0प्र0 द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। अंत में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर  जिला पंचायत अध्यक्षा उन्नाव,  विधायकगण,  जिला जज अपर जिला जज  मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अपर जिलाधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक , सिटी मजिस्ट्रेट  व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपनी गरिमामयी उपस्थिति से परेड में सम्मिलित जवानों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर रहे बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।

आबकारी में आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह  ने तो परिवहन विभाग कार्यालय में एआरटीओ अरविंद कुमार सिंह व ए के त्रिपाठी ने झंडा फहराया,,इसी तरह एंडर्गो फ्रूट प्राइवेट लिमिटेड में नीरज द्रिवेदी एओवी अब्दुला खालिद रुस्तम मोहमद तनवीर मैक्स रंजीत मिश्रा एग्रीकम मोहमद शान आदि में लाइजिंग मैनेजर ने देश का तिरंगा फहराया और सभी कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण किया है ।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article