अवैध धन के लालच में लालची पुलिसकर्मी पुलिस अधीक्षक के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां संचालित है आज भी बुकी जुआ By राजेश कुमार2023-02-01

18144

01-02-2023-


उन्नाव। पुलिस अधीक्षक और आईजी जोन परिक्षेत्र लखनऊ को सदर कोतवाली में तैनात और किला चौकी प्रभारी तथा सिपाहियों ने बुकी जुआ खेल माफिया संचालकों को संरक्षण देकर और बुकी जुआ खेल संचालन करवा रहे है ।जबकि माखी थाना पुलिस थाना महज एक किलोमीटर पर बुकी जुआ संचालित करा रखा है ।जो गांव से तिराहे से बाए हाथ रास्ता जाता है। वही गंगाघाट कोतवाली पुलिस संरक्षण में कस्बा क्षेत्र में कई स्थानों पर बहुत बड़े पैमाने पर बुकीजुआ खेल संचालित है ।जहां पर कई जनपदों के धनवान बुकी जुआ खेलने के लिए आते हैं। खुली चुनौती दे रहे हैं ।जिसका उदाहरण शेखपुर नहरिया बाजार हांडा मोटर साइकिल एजेंसी के पीछे बंबी के निकट टीन सेट एयरकंडीशन रूम  और भूरीदेवी मोहल्ला स्थित मन्दिर के निकट संचालित बुकी जुआ खेल है। जहां पर प्रतिदिन 30से40लाख रुपए की हारजीत होती हैं। जबकि सूत्र बताते हैं ।यहां के बुकी जुआ खेल माफिया बहुत  बड़े अपराधी प्रवृत्ति के संचालक है।



आपको बताते चलें कि कोतवाली एवं थानों के प्रभारियों के धनालोभी के भंवर जाल में इस कदर फसी चुकी है।जो अपराध को अंजाम देने वालों की फसल तैयार करने में लगी हुई हैं। क्योंकि यह जिम्मेदार अधिकारी बुकी जुआ खेल माफियाओं से हाथ मिला चुके है यहां तक साथ  के आदेशों निर्देशों के बावजूद संचालित करवा रक्खा है। जहां पर प्रतिदिन करीब कमसे कम 30 से40लाख रुपए की हार जीत होती हैं बताया जाता है।इन बुकी जुआ खेल संचालन कोई एक व्यक्ति नही करता इनके आठ से दस लोग सामिल होते हैं।जिनकी कद के अनुसार प्रतिशत के हिसाब से हिस्सेदारी निर्धारित होता है।और यह बुकी जुआ खेल माफिया गैर जनपदों से धनबली बनने के लालची लोगों को लग्जरी वाहनों से बुलाया जाता है। जिनकी सभी सुविधाओं का संचालक को ध्यान रखना होता है।सदर कोतवाली क्षेत्र में हांडा मोटर साइकिल एजेंसी के पीछे नाले के निकट टीन सेट एयरकंडीशन रूम में और भूरी देवी मंदिर से कुछ दूर आगे एक मकान में बुकी जुआ खेला जाता हैं।जो चौबीस घंटे चलता है।वही माखी थाना और गंगाघाट कोतवाली तथा अजगैन कोतवाली क्षेत्र में भी संचालित है।साथ सट्टे का भी खेल चलाया जा रहा है। यहां बड़ी हार जीत का नुकसान उठाने वाले खिलाड़ी अपनी रकम की भरपाई और अगले दिन बुकी जुआ खेलने के लिए बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।जैसे चैन स्नैचिंग दुकानों व घरों में चोरी करना तथा वाहनों की चोरी करना साथ ही मुख्य मार्गों पर वाहन चालकों को रोककर लूटना तथा भाड़े पर लोगों की हत्या करना आदि जघन्य अपराध घटनाओं से जुड़ते चले जाते हैं ।बताया तो यहां तक जाता है। बुक जुवा खिलाने वाले माफिया वह उसके संचालक भी यही काम नहीं करते हैं ।वह भी बहुत शातिर अपराधी हत्यारे लुटेरे मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले ही लोग होते हैं ।अब ऐसे में बड़ा सवाल उठता है। पुलिस इनका साथ देकर इनकी हौसला अफजाई करती है ।और अवैध मोटी रकम लेकर स्वयं मौज मस्ती करती है। उच्च अधिकारियों का अधिक दबाव बनने पर फर्जी के खिलाड़ियों को पकड़कर और कुछ धन इन्हीं बुक जुआ संचालकों से लेकर उनके ऊपर खुलासा कर देती है ।अब ऐसे में प्रदेश के मुखिया महंत योगी आदित्यनाथ जी के अपराध मुक्त का सपना कैसे साकार होगा या एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लगता हुआ नजर आ रहा है।इसका प्रमाण है।अभी तक कोई भी किसी थाना व कोतवाली पुलिस किसी भी बुकी जुआ माफिया और संचालक की गिरफ्तारी नहीं होना है।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article