आजादी के 75 वर्ष बाद भी सैकड़ों गांव के लाखों वासियों को 5 से 10 किलोमीटर दूर से लाना पड़ रहा है शुद्ध पेयजल By राजेश कुमार2023-02-11
सम्बंधित खबरें
11-02-2023-
उन्नाव।देश और प्रदेश में बीते 75वर्षो में विभिन्न पार्टियों की सरकारें बनी लेकिन सदर विधान सभा और भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के आधा सैकड़ा ग्राम वासियों के लिए ढेड़ी खीर बना स्वच्छ पेयजल नहीं नसीब हो रहा है। प्रदूषित जल पीकर गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे है।जबकि लाखों ग्राम वासियों शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं तो वही हजारों बीघा खेतिहर भूमि बंजर होने के साथ प्रदूषित जल भरने से किसी भी प्रकार की फसल की उपज नहीं हो पा रही है। जो भूख और शुद्ध पेयजल की एक एक बूंद को तरसे को मजबूर हैं। यदि स्वच्छ जल पीना होता है तो 5 से 10 किलोमीटर की दूरी से पानी लेने जाना पड़ता है।इस क्षेत्र के ग्राम वासियों के लिए नासूर सबसे अधिक फैक्ट्रियों के संचालकों की काली करतूतें और क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी बने हुए हैं । जिनकी सबसे अधिक धनालोभी कार्यशैली है। जिसके चलते औद्योगिक क्षेत्र वालों को खुलेआम खुले प्रदूषित प्रदूषित केमिकल युक्त जल को भूगर्भ में समाने के लिए तथा रात के अंधेरे में नारों के माध्यम से बहाने की क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छूट मिली हुई है। आखिर लाखों ग्रामीणों के जीवन में सुधार आएगा या यूं ही घूट घूट कर मरने को मजबूर रहेंगे।जबकि देश के प्रधानमंत्री ने स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए अमृत योजना का भी संचालन कर रखा है। जो लगातार कहते आ रहे हैं। अमृत योजना के अंतर्गत 8 करोड़ों लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। क्षेत्र के ग्राम वासियों को प्रदूषित जल पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। यह सबसे बड़ा यक्ष प्रश्न बना हुआ है।
आप लोगों को बताते चलें कि जनपद में की लोक सभा क्षेत्र देश का सबसे बड़ा है। 6विधानसभा 16विकास खंड 6तहसील क्षेत्र है।कुल आबादी तकरीबन 40लाख है । अनुसार2011 की जनगणना के अनुसार उन्नाव जिले की जनसँख्या 3,11०,595 है जो कि इसे भारत के नगरों में 112वा स्थान देता है। जिले का घनत्व 682 है। जनपद कलमकारों तथा बीरो की धरा तथा कलम और तलवार की धारा से पहचाना जाता था।लेकिन बीते डेढ़ दशक से दुर्गंध और बदबू से गैर जनपदों और प्रदेशों को जाने वाले लोग जो जनपद से गुजरते है ।पहचान करते हैं।लेकिन शायद लोग उन ग्राम वासियों को नही जानते जो बीते 75वर्षो से अपने दुर्भाग्य को झेलते चले आ रहे हैं।जी हां हम बात करते हैं।सदर विधानसभा और भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के आधा सैकड़ा ग्राम वासियों की जो शुद्ध पेयजल की एक एक बूंद को तरसे चले आ रहे हैं।जिन्हे शुद्ध पेयजल पीने के लिए 5से10किलोमीटर दूर लेने जाना पड़ता है। क्योंकि इस क्षेत्र के लिए अकरम पुर चक्रमपुर ,,मगरवारा औधोगिक क्षेत्र तथा आंटा बंथर औधोगिक क्षेत्र में संचालित चमड़ा इकाइयां तथा अन्य कैमिकल प्रदूषित जल बहाने और भू गर्भ में प्रदूषित जल समाहित करते आ रहे हैं।जिससे ग्राम कटहा दल नारायण पुर घोंघी रौतापुर महदीनवा भितवा
गहिरा जुरखन खेड़ा दुर्गा खेड़ा खुमान खेड़ा लोचन खेड़ा खंजी खेड़ा जालिम खेड़ा लाऊ खेड़ा बबुरिहया रघुनाथ खेड़ा जालिम खेड़ा ढकारी आदि सैकड़ों ग्रामीणों में लाल बहादुर देवी करन रामचंद्र लल्लू दिनेश रामू राजू कपिल मंगल कामता बबलू कन्हैया रामभरोसे लाखन प्रल्हाद राकेश राजकुमार विमलेश कमलेश कुमार विश्वास आदि लोगो का कहना है । कि देश की आजादी को 75वर्ष बीत गए लेकिन हम लोगो की परेशानी किसी भी सरकार ने नही देखी और ना सुना एक बात रही जब विधायक दीपक कुमार थे। तब नाले की सफाई हो जाती थी ।जिससे प्रदूषित जल भराव नही होता था। एक पानी की टंकी बनी थी ।जिससे शुद्ध पेयजल आपूर्ति हो जाता था।लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद वह अधिकांश खराब बनी रहती है ।जिससे शुद्ध पेयजल पानी 5 से10किलोमीटर से लाना पड़ता है।नाले की सफाई नही होने से प्रदूषित जल से खेतों में पानी भरा रहता जिससे समय से फसल की उपज भी नही कर पा रहे हैं।
इनसेट
सपा महा सचिव क्या बताते
राजेश कुमार यादव कहते है कि इस क्षेत्र के लोगो का दुर्भाग्य है।क्योंकि फैक्ट्री संचालक दिन में बड़े बड़े बोरबेलो के माध्यम प्रदूषित जल भू गर्भ में समाहित करते है जिससे भू गर्भ जल प्रदूषित हो गया है और खारी है रात के अंधेरे में नालों के माध्यम वही प्रदूषित जल बहा देते हैं जो खेतिहर भूमि पर जमा हो जाता हैं जिससे किसानों को समय से फसल की उपज नहीं कर पा रहे हैं यदि सपा की सरकार होती तो हम लोग नालों की सफाई भी करते साथ ही पानी की टंकी से जल पूर्ति भी होता जबकि प्रधानमंत्री जी ने अमृत जल योजना संचालित कर रखा है जिससे लोगो को शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जा रहा हैं ऐसा सरकार का दावा है तो फिर इस योजना से क्षेत्रीय नेताओं को जुड़वा देना चाहिए जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सकता हैं।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article