पशु क्रूरता अधिनियम की उड़ाई जा रही धज्जियां, जिम्मेदार मौन By राजेश कुमार2023-03-14

18415

14-03-2023-


उन्नाव। सात सदस्यीय टीम गठित होने के बाद भी पशु क्रूरता अधिनियम पर अंकुश नहीं लग रहा केवल मात्र अवैध वसूली का खेल जारी है जिम्मेदार मौन साधकर बैठे हुए हैं। ज्ञात हो कि जनपद में संचालित पशु बधाशालाओं में बुफेलो मीट आपूर्ति के लिए बांझ पशु (जो गर्भ धारण ना होने वाले )पशुओं की आपूर्ति करने वाले सप्लायरों को स्लाटर हाउसो से एक कोड जारी किया जाता है यह सप्लायर जनपद व गैर जनपदों तथा गैर प्रांतों में अपने अपने एजेंटों को तैनात कर रखा जो दुधारू पशुओं और बांझ पशुओं की खरीद करते हैं साथ ही चोरी किए हुए पशुओं की भी खरीद करके इन बधशालाओं में वाहनों से पशुओं को पहुंचाते है जो मानक से अधिक वाहनों में पशुओं को लाद कर अवैध रूप पहुंचाते हैं साथ नियमानुसार जितने मवेशी वाहन में लोड हो उसी के अनुसार ब्यक्तिओ का होना रहता साथ ही जानवरो के खाने पीने की ब्वास्थ होना अनिवार्य होता है लेकिन नियम विरुद्ध बड़ी क्रूरता से पहुंचाया जाता है यह बात दीगर है सड़को पर पड़ने वाले थानों चौकियों तथा रास्ते में खड़ी डायल 112 पुलिस को चाैडोका चढ़ाते पहुंचा रहे हैं सूत्रों की माने तो सात सदस्यीय टीम के जिम्मेदारों को प्रतिमाह मोटी रकम का हिस्सा पहुंचता है इसलिए सभी केवल औपचारिकता निभाकर मौन साध कर बैठे रहते हैं।

जिम्मेदारों की कार्यशैली सवालों के घेरे में खड़ा करता

उन्नाव।एक बधशाला अचलगंज थाना क्षेत्र में एक अजगैन थाना क्षेत्र में और दही थाना क्षेत्र में चार पशु बाधशालाए संचालित जबकि बधशालाओं तक पहुंचने के लिए सभी थाना क्षेत्रों से तस्करों को गुजरना पड़ता है साथ ही सभी मार्गों पर डायल 112 पुलिस तैनात रहती है जबकि अचलगंज व अजगैन थाना क्षेत्रों में संचालित बधशालाओं के निकट एक एक डायल 112 पुलिस एक मुख्य मार्ग पर जबकि एक डायल 112 पुलिस औधोगिक क्षेत्र में भ्रमण सील रहती हैं फिर भी नही लग रहा पशु क्रूरता पर अंकुश और लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे पर ही सहायक संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय भी स्थित है जहां पर दो परवर्तन दल के अधिकारी तैनात है फिर भी पशु क्रूरता अधिनियम का पालन ना होना सवालों के घेरे में इनकी कार्यशैली को खड़ा होता नजर आ रहा हैं।

सात सदस्यीय टीम में शामिल अधिकारी

उन्नाव।पशु बधशालाओं को नियमानुसार  संचालन के लिए तथा पशुओं की आपूर्ति करने वाले के द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम पालन करने के लिए और दुधारू पशुओं के बध करने से रोक लगाने व वातावरण में प्रदूषण नियंत्रण बनाए रखने,श्रमिको के शोषण करने से रोकने के लिए बध होने वाला पशु निरोगी होने का प्रमाणित करने आदि की निगहबानी के लिए जिलाधिकारी द्वारा सात सदस्यीय टीम गठित की गई है जिसका सुपरविजन के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा किया जाता है टीम में पशु चिकित्साधिकारी,क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ, श्रम अधिकारी, एआरटीओ, सीओ, खाद्य पदार्थ निरीक्षण अधिकारी,मंडी समिति के अधिकारी सभी सामिल होते हैं।

जिम्मेदार कुछ भी बताने से किया इंकार

उन्नाव। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत होने वाली कार्रवाई के विषय में जब एआरटीओ प्रवर्तन को फोन मिलाया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं किया गया वही नगर क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार को फोन किया गया तो उन्होंने कहा कि हम हाईकोर्ट में हैं अभी कुछ भी नहीं बता सकते हैं।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article