मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय विकास कार्यों एवं नवीन विकास प्राथमिकता के 37 कार्यक्रमों की प्रगति तथा 50 लाख की लागत से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई By विष्णु सिकरवार2023-03-14

18418

14-03-2023-


आगरा। मंगलवार को मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों एवं नवीन विकास प्राथमिकता के 37 कार्यक्रमों की प्रगति तथा 50 लाख की लागत से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम मण्डल में चल रहे रेट्रोफीटिंग के कार्यों की समीक्षा की, जिस पर जल निगम के अधिकारी द्वारा बताया गया कि आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा फिरोजाबाद में रेट्रोफीटिंग के कार्य ठीक अवस्था में न होने पर पुनः मरम्मत कार्य कराया जा रहा है, शीघ्र ही कार्यों को पूर्ण कर लिया जायेगा। जल निगम द्वारा आगरा में चल रहे सीवर जोन में सीवर नेटवर्क बिछाने की योजना का कार्य 80 प्रतिशत् पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य प्रगति पर है, जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा, धनौली ड्रेनेज सिस्टम, सीएनडीएस परियोजना धनाभाव से बाधित है, जिस पर मण्डलायुक्त महोदय ने शासन को पत्राचार करने तथा जल निगम के अधिकारी को उड़ रही धूल को पानी से छिड़काव करने के निर्देश दिए। लोनिवि की समीक्षा में अधिकारी द्वारा बताया गया कि न्यायालय परिसर में आवासीय परिसर का कार्य पूर्ण हो चुका है, शीघ्र हस्तान्तरित कर दिया जायेगा। मण्डलायुक्त ने लोनिवि के अधिकारी को अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य को एक माह में पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। किरावली में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा होमगार्ड ट्रेनिंग सेन्टर में कृषकों द्वारा जमीन की पैमाइश कराकर शीघ्र समाधान हेतु सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया। पथौली में कांशी राम आवास योजना की समीक्षा की गई, जिस पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि 140 लोगों को आवास आवंटित किये जा चुके हैं, जिसमें 101 लोगों को कब्जा दिलाया जा चुका है। उक्त के पश्चात् मण्डलायुक्त ने जनपद मथुरा के विकास कार्यों की समीक्षा में गोवर्धन स्टोर्म वाटर ड्रेनेज परियोजना की समीक्षा की, जिस पर जल निगम के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 83 प्रतिशत् कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य प्रगति पर है, जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा।
बैठक में सेतु निगम द्वारा बताया गया कि मथुरा की सड़कों के निर्माण कार्यां में विद्युत पोल बाधा बन रहे हैं, जिस पर मण्डलायुक्त ने विद्युत अधिकारी को समायोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही मण्डलायुक्त ने यमुना एक्सप्रेस-वे से वृन्दावन (पागल बाबा मन्दिर), मथुरा एवं वृन्दावन के मध्य एक हजार व्यक्तियों की क्षमता वाला प्रेक्षागृह/आडिटोरियम निर्माण से सम्बन्धित जानकारी चाही, जिस पर सेतु निगम के अधिकारी द्वारा बताया गया कि यमुना एक्सप्रेस-वे से वृन्दावन मार्ग का कार्य 20 प्रतिशत् हो चुका है तथा प्रेक्षागृह/आडिटोरियम का कार्य पूर्ण हो चुका है, इसको शीघ्र ही हस्तानान्तरित कर दिया जायेगा। उक्त के पश्चात् मण्डलायुक्त ने जनपद फिरोजाबाद की समीक्षा में पुनर्गठन पेयजल योजना फिरोजाबाद एवं शिकोहाबाद तथा मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद की समीक्षा की, जिस पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि पुनर्गठन पेयजल योजना फिरोजाबाद का कार्य पूर्ण कर हस्तानान्तरित किया जा चुका है एवं शिकोहाबाद के कार्य को दस जोन में विभाजित कर कार्य किया जा रहा है, जिसमें आठ जोन पूर्ण किये जा चुके हैं, शेष कार्य प्रगति पर है तथा मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद का 96 प्रतिशत् कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण कर हस्तानान्तरित किया जायेगा। साथ ही जनपद मैनपुरी की समीक्षा में सैनिक स्कूल मैनपुरी, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज मैनपुरी के कार्यों की समीक्षा की, जिस पर राजकीय निर्माण निगम के अधिकारी द्वारा बताया गया कि सैनिक स्कूल मैनपुरी के कार्य को पूर्ण कर हस्तानान्तरित किया जा चुका है तथा राजकीय इंजीनियरिंग कालेज मैनपुरी का कार्य शत्-प्रतिशत् पूर्ण हो चुका है, लेकिन सत्यापन के दौरान 17 कमियां पाये जाने पर, उसे ठीक कराया जा रहा है, शीघ्र ही कार्य पूर्ण कर हस्तानान्तरित कर दिया जायेगा।
उक्त के पश्चात् शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा में स्वास्थ्य विभाग के बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की, जिसपर समस्त मुख्य चिकित्साधिकारियों द्वारा बताया गया कि जनपद आगरा में 86, फिरोजाबाद में 91, मथुरा में 92, मैनपुरी में 93 प्रतिशत् स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है, जिस पर मण्डलायुक्त ने समस्त जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारियों को प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना का लक्ष्य शत्-प्रतिशत पूर्ण करने तथा दिव्यांग बच्चों को फिजियोथेरेपी कराने के निर्देश दिए। साथ ही गौ-संरक्षण केन्द्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिस पर बताया गया कि जनपद आगरा में 14000, मैनपुरी में 8300, मथुरा में 2500, फिरोजाबाद में 2400 निराश्रित गौवंशों को एकत्रित कर गौ-संरक्षण केन्द्रों में रखा जा चुका है, साथ ही फिरोजाबाद में पालतू पशुओं को छोड़ने वाले व्यक्तियों से 15000 का जुर्माना वसूला जा चुका है तथा 20 जनवरी से विशेष अभियान गौ नस्ल सुधार कार्यक्रम में प्रदेश में जनपद फिरोजाबाद 02, आगरा 22, मथुरा 25, मैनपुरी 43 स्थान पर है। जिस पर मण्डलायुक्त महोदय ने गौ नस्ल सुधार कार्यक्रम में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा की गई, जिस पर समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आगरा में 81, फिरोजाबाद में 90, मथुरा में 85 एवं मैनपुरी में 84 प्रतिशत् आपरेशन कायाकल्प का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा सभी स्कूलों में दिव्यांग व महिला शौचालयों का निर्माण माह के अन्त तक पूर्ण कर लिया जायेगा तथा निपुण लक्ष्य का रिजल्ट प्रदेश में आगरा का 61.24, फिरोजाबाद का 54.99, मथुरा का 52.46 एवं मैनपुरी का 57.65 प्रतिशत् रहा है, जिस पर मण्डलायुक्त महोदय ने जर्जर स्कूल भवनों को शीघ्र निलामी प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ मण्डल में आग जलाकर प्रदूषण फैलाने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना वसूलने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आगरा नवनीत सिंह चहल, जिलाधिकारी मथुरा, जिलाधिकारी मैनपुरी, जिलाधिकारी फिरोजाबाद एवं मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य मण्डल स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article