जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई By विष्णु सिकरवार2023-03-23

18504

23-03-2023-


आगरा। वृहस्पतिबार  को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा की गयी, जिसमें विकास खण्ड फतेहाबाद व फतेहपुर सीकरी में गिरावट दर्ज की गयी। फतेहाबाद प्रभारी ने बताया कि स्टाफ नर्स की कमी, एक प्रसव केन्द्र कम होना तथा कुछ प्रसव के केस शमशाबाद स्थानान्तरण होने से यह कमी आई है। जिलाधिकारी ने प्रत्येक विकास खण्ड में दस सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली आशाओं की सूची बनाकर उनकी काउन्सलिंग करने, उनकी समस्याओं को जानकर निदान करने तथा अधिकतम प्रसव केन्द्रों पर प्रसव कराने के निर्देश दिए। बैठक में सीजेरियन प्रसव सेवाओं की समीक्षा की गई, जिसमें सीएचसी फतेहाबाद में प्रगति कम मिली, जिस हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सीजेरियन प्रसव सेवायें सीएचसी पर ही उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जनपद में माह फरवरी में मातृ मृत्यु पांच रही, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा सभी एएनएम, आशा व आशा संगिनी को ब्लाक स्तर पर गर्भवती महिलाओं का डाटा संग्रहण कर उनकी मोनिटरिंग के कड़े निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि मातृ मृत्यु के संभावित कारणों में पीपीएच प्री एक्लेम्सिया हार्ट फेल्योर, थ्रोम्बोसाइटोपेनिया हार्ट फेल्योर एवं एनिमिया जैसे कारण रहे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में एनिमियां की कमी से मातृ मृत्यु बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पूर्व में ही इस हेतु खान-पान सम्बन्धी जानकारी व सलाह, हीमोग्लोबिन टैबलेट व संवेदनशीलता के साथ सुपर विजन करने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रगति की समीक्षा की गई, उक्त योजना में ग्रामीण स्तर पर प्रगति ठीक व शहरी क्षेत्र की प्रगति संतुष्टपूर्ण न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी बैठक में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में अर्बन हेल्थ सेन्टर नाई की सराय व मंटोला के प्रभारी चिकित्साधिकारियों के बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं की जांच में जनपद की प्रगति न्यूनतम होने पर सभी एमओआईसी को लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने आशाओं के भुगतान न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा इस हेतु ब्लाक स्तर पर अलग से बैठक कर सभी लम्बित भुगतान कराने के निर्देश दिए तथा कहा कि भुगतान न होने की दशा में डीसीपीएम का वेतन रोके जाने की संस्तुति की जायेगी। बैठक में परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा की गई, जिसमें नसबन्दी कैम्प लगाकर जनपद को मिले लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति व प्रयास करने के निर्देश दिये।
बैठक में राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, वेक्टर जनित रोगों की स्थिति तथा टीबी मुक्त अभियान की समीक्षा की गई तथा जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को घर-घर जाकर विशेष टीकाकरण करने को निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  ए मनिकन्डन, मुख्य चिकित्साधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 संजीव वर्मन, जिला समन्वयक अमृतांशु राज सहित सीएचसी, पीएचसी प्रभारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article