मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में अटल आवासीय विद्यालय मण्डलीय अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई By विष्णु सिकरवार 2023-04-12

18674

12-04-2023-


आगरा। बुधवार को मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में अटल आवासीय विद्यालय मण्डलीय अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डल में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय में हुई निर्माण प्रगति की समीक्षा की। तहसील किरावली के कोरई में स्थित अटल आवासीय विद्यालय की समीक्षा में बताया गया कि परियोजना का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, शेष 10 प्रतिशत में सीनियर व जूनियर ब्वायज हॉस्टल का प्लास्टर एवं टीचर्स क्वार्टर के कुछ कार्य बाकी हैं, 15 मई तक समस्त कार्य पूर्ण कर आवासीय सुविधा सहित संचालन योग्य परिसर तैयार कर हैण्डओवर कर दिया जायेगा। मण्डलायुक्त ने विद्यालयों में विद्यालय स्टाफ व बच्चों का चयन व प्रवेश हेतु प्रक्रिया के बारे में उप श्रम आयुक्त आगरा क्षेत्र से जानकारी की, जिसमें बताया गया कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण कर्मकारों के बच्चों का डाटा सर्वे कर मण्डल में लगभग एक हजार बच्चों से ज्यादा की संस्तुति की है, जिसमें आगरा 703, फिरोजाबाद 189, मथुरा 177, मैनपुरी 74 श्रमिकों के बच्चों का प्रवेश होना है। उक्त परिसर में पानी निकासी हेतु गुण की मण्डी से जाजऊ तक 2.6 किमी. लम्बे नाले की सफाई का कार्य की समीक्षा में अधिशासी अभियन्ता लो ख आगरा ने बताया गया कि एक किमी0 लम्बाई में नाले की सफाई करायी जा चुकी है, शेष नाले की सफाई कराये जाने हेतु चिन्हांकन कराया जा चुका है तथा एक किमी नाली निर्माण का कार्य प्रगति पर है। विद्यालय में विद्युत व्यवस्था हेतु बताया गया कि अर्बन फीडर से 24 घण्टे विद्युति आपूर्ति के लिये नये फीडर के निर्माण हेतु अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त हेतु धनराशि प्राप्त हो गयी है, इस हेतु टेण्डर भी कराया जा चुका है,एक सप्ताह में एजेंसी का चयन कर कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। बैठक में बताया गया कि निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय में 50 किलोवाट सोलर पैनल सिस्टम लगाया जाना है, इस सम्बन्ध में प्रोजेक्ट ऑफिसर नेडा द्वारा अवगत कराया गया कि सोलर पैनल से प्रतिदिन 200 यूनिट बिजली का निर्माण होगा। उक्त सोलर पैनल की स्थापना शीघ्र पूर्ण कर ली जायेगी। मण्डलायुक्त  ने सम्पर्क मार्ग, विद्यालय के संचालन हेतु संक्षिप्त रूपरेखा योजना, फर्नीचर, विद्यालय स्टाफ व बच्चों का चयन व प्रवेश इत्यादि बिन्दुओं पर भी समीक्षा की। बैठक में मण्डलायुक्त ने मण्डलस्तरीय अनुश्रवण समिति के सदस्यों को भी निर्माणाधीन विद्यालय परिसर का अवलोकन कराने तथा आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में उप श्रम आयुक्त दीप्तिमान भट्ट, संयुक्त विकास आयुक्त शशि मौलि मिश्र, अपर आयुक्त श्रम शेर सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत अरविन्द कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि नरेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article