इंदौर और मुंबई की तरह आगरा को बनाना है स्वस्थ और स्वच्छ शहर: मेयर हेमलता दिवाकर By विष्णु सिकरवार 2023-05-19

18947

19-05-2023-


नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी एवं यूपी वेडिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने किया नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों का सम्मान

 आगरा के उद्योगपति एक स्वर में शहर की नई सरकार से बोले हमने निभाईं अपनी जिम्मेदारी, अब आपकी है जिम्मेदारी 


आगरा। नई ऊंचाई तक आगरा शहर को लेकर जाना है। तैयार करना है वह खाका जो आगरा को इंदौर, मुंबई और चंडीगढ़ की तरह ही स्वस्थ और स्वच्छ शहर बनाए आगरा का नाम देश में ही नहीं विश्व पटल पर ताज की तरह चमके। मेयर का चुनाव जीतने के बाद आगरा को संबोधित करते हुए हेमलता दिवाकर ने यह बात कही। मौका था नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी एवं यूपी वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित महापौर आगरा एवं पार्षदों के स्वागत एवं सम्मान समारोह का।
19 मई 2023 शुक्रवार को फतेहाबाद रोड स्थित द  कियान सलोनी में स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ नेशनल चैंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल, यूपी वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, एफ्मेक के अध्यक्ष पूरन डावर, यूपी लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष दर्जा राज्य मंत्री राकेश गर्ग, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ जी एस धर्मेश, एमएलसी विजय शिवहरे, भानु महाजन, शैलू पंडित, सुमित कोहली द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। आगरा शहर की नई सरकार का स्वागत ढोल बजाते हुए किया गया। सभी पार्षदों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
मेयर हेमलता दिवाकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शहर को विकास की राह पर और आगे ले जाने के लिए सभी औद्योगिक संगठन और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर खाका तैयार किया जाएगा। प्रयास किया जाएगा जो प्रोजेक्ट रुके हुए हैं वह जल्द से जल्द शुरू हों और नई प्लानिंग शहर की विकास की तैयार हो। उन्होंने कहा कि इस बार सदन में मातृशक्ति अधिक संख्या में है। पूरी उम्मीद है कि सभी महिला एवं पुरुष पार्षद मिलकर शहर को एक नया रूप देंगे। उन्होंने पार्षदों से भी अपील की कि पार्टी को भूलकर अपने दायित्वों का निर्वाह एकजुट होकर करें। 
अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि 5 साल के लिए चुनी हुई सरकार है। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथ में, प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के हाथ में हैं और शहर की बागडोर अब मेयर और पार्षदों के हाथ में है। यह ट्रिपल इंजन सरकार आगरा का चौतरफा विकास करेगी यह उम्मीद हम करते हैं। पूरन डाबर ने कहा कि स्वच्छता की मुहिम जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शुरू की है उसे आगरा में गति मिल रही है। उम्मीद है यह गति और आगे बढ़ेगी। उन्होंने वेंडर्स के सम्मान और अधिकार के लिए कार्य करने की बात भी उठाई।
अप वेडिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि हमने मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाई है अब आपकी जिम्मेदारी है। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री राकेश गर्ग ने कहा कि आगरा ने एक सपना देखा है अपने शहर को सुंदर बनाने का। इस सपने को पूरा करने का दायित्व शहर की नई सरकार के हाथों में है ताजमहल की तरह मेरा शहर भी स्वच्छ और सुंदर हो यह नई सरकार को कर दिखाना ही होगा। अजय गोयल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मेयर के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। नवयुवक कवि मुकुल ने तमाशा कर रहा है रोज तू बस एक जैसा ही कविता का पाठ किय। कार्यक्रम का संचालन यूपी वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के सचिव संदीप उपाध्याय ने किया। 
आयोजन में नगर निगम के सभी वार्ड के पार्षद उपस्थित रहे। इसके अलावा नेशनल चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, अतुल गुप्ता, श्री कृष्ण गोयल, अमर मित्तल, अशोक गोयल, राजीव अग्रवाल, गोपाल खंडेलवाल, विष्णु गर्ग, अंबा अरोड़ा, यूपी वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के संरक्षक संजय अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक मनीष अग्रवाल, सुनील विकल, अशोक चौबे, शिशिर भगत, चंचल गुप्ता, एकता जैन आदि उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article