हसनगंज आबकारी सर्किल क्षेत्र में अवैध जहरीली ताड़ी का बड़े पैमाने संचालित By राजेश कुमार2023-05-22

18968

22-05-2023-


आबकारी विभाग के जिम्मेदार नहीं जागे तो हो सकता हैं मौत का तांडव गैर जनपदों तक

जहरीली शराब कांड की घटनाओं से कई बार मौत के तांडव ने जनपद को सुर्खियो रह चुका 

उन्नाव। उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा कलंक आबकारी सर्किल हसनगंज क्षेत्र में हुए जहरीली कैमिकल युक्त कच्ची शराब कांड ने लगाया था जिसमें 46 लोगों की मौत हुई थी जबकि सैकड़ों लोग अंधे और विकलांग हो गया थे वर्तमान समय में भी वही परिस्थित बनी हुई नजर आ रही हैं लेकिन इस बार कच्ची शराब नहीं बल्कि जहरीली कैमिकल युक्त ताड़ी हो सकती क्योंकि इस क्षेत्र में बताया जाता हैं प्रतिदिन इतनी अधिक ताड़ी का कारोबार माफियाओं द्वारा बढ़ाया जा चुका है हजारों लीटर ताड़ी गैर जनपदों में आपूर्ति हो रही हैं जो मौके पर बिक्री हो रही उससे कोई सरोकार नहीं है सूत्र बताते हैं साहब नगर क्षेत्र में निवास करके भीषण गर्मी में एसी का लुप्त उठा रहे हैं यह तैनात सिपाही गैर जनपदों में रहते हैं जो 10 बजे के बाद शहर कार्यलय पहुंचते है पांच बजते ही घर के लिए निकल जाते हैं औपचारिक रूप से बात की जाती हैं तो यह कहते सुना जाता हैं ऐसी गर्मी कहा जान दे दे ज्यादा से ज्यादा घटना होगी तो निलंबन होगा स्थानांतरण होगा जो कुछ दिनों में बहाली हो जाएगी जब ऐसी सोच रखने वाले लोग विभाग में तैनात हो तो उस क्षेत्र के नशेबाजों के परिवारनजों भगवान ही बचाए वैसे भी यूपी में रामराज्य चल रहा हैं क्योंकि जहां योगी जी हो और मोदी जी हो तो सभी कुछ संभव है।

आप लोगों को बताते चले कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में भले ही एनकाउंटर और बुलडोजर चलाने के लिए मशहूर हो चुकी हो। लेकिन प्रदेश में सबसे ज्यादा खतरा कानून व्यवस्था के लिए शराब माफियाओं द्वारा अवैध देशी विदेशी नकली मिलावटी कैमिकल युक्त शराब और ताड़ी के कारोबारियों पर अंकुश लगाने में योगी जी का आबकारी विभाग फेल बना हुआ है । यह शराब माफिया कुख्यातों से ज्यादा खतरनाक साबित हो रहे हैं। 3 साल में 260 की जान जहरीली शराब ने ली है।यह तो वह मौत हैं जो प्रदेश स्तर पर शराब कांड में चर्चाओं में रही हैं। गांव से शहर तक कितनी जान गई होंगी वह अलग हैं। हर तीन माह में एक शराब कांड हो रहा है। बुलडोजर इन शराब माफियाओं और विभाग के जिम्मेदार अधिकारियो तथा उन सभी कर्मचारियों पर चलना चाहिए। जिनकी लापरवाही से 260 घरों की जिंदगी उजाड़ दी। जिसमें वह जिले और जहां पर शराब से हुई मौतें ??
जिला - शराब से मौत
आजमगढ़ - 13
अलीगढ़ - 105
आजमगढ़ - 33
बुलंदशहर - 06
प्रयागराज – 14
अंबेडकरनगर – 05
बदायूं – 03
चित्रकूट – 07
हाथरस - 05
प्रतापगढ़ – 07
लखनऊ – 06
सहारनपुर – 55 और अब श्रेणी में सामिल होने के लिए ललाइक है उन्नाव जनपद का आबकारी सर्किल क्षेत्र हसनगंज क्योंकि पहली ही पोस्ट लेकर आबकारी सर्किल प्रभारी निरीक्षक बनकर आए है जो विभाग में तैनात गुणा गणित वाले सिपाहियो के बताए हुए रास्ते पर चल पड़े हैं जो गरीब मध्यमवर्गीय शराबियो के परिवार वालों के लिए नासूर साबित हो सकता हैं। क्योंकि यह क्षेत्र वैसे भी अधिकांश सुर्खियों बना रहता है चाहे नकली मिलावटी कैमिकल युक्त जहरीली देसी शराब हो या विदेश नकली मिलावटी कैमिकल युक्त जहरीली शराब या फिर कच्ची देशी शराब हो या फिर ताड़ी हो बताया जाता है कि इस क्षेत्र की सरहद प्रदेश की राजधानी से जुड़ी हुई हैं और इसी क्षेत्र से आगरा एक्सप्रेसवे गुजरा हुआ है जिससे यह अवैध कारोबारी यहां से वहां तक वहां से यहां तक बहुत ही आसानी से नशीले पदार्थ का कारोबार आपूर्ति करने में सक्षम बने रहते हैं फिर जब विभाग में तैनात जिम्मेदार इतने लापरवाह बने हुए हो तो इन माफियाओं के लिए तो बल्ले बल्ले बनी हुई है।


बाक्स

लचर कानून व्यवस्था का उठाते धनलोभी फायदा 

उन्नाव।नकली मिलावटी देशी ,,विदेशी,,कच्ची शराब,,ताड़ी का अवैध कारोबारियों पर अंकुश क्यों नही लग रहा और जिम्मेदार कैसे देते हैं संरक्षण जब कारोबारी माफियाओं से जुगलबंदी होती हैं तो उच्चाधिकारियों के आदेशों पर छापेमारी भी करते और अवैध शराब व ताड़ी भी पकड़ते हैं केवल मात्रा कम कर दी जाती हैं केवल अभिलेखीय कागजी घोड़े दौड़ा कर धारा 60 में कार्यवाही की जाती हैं उसके बाद सौदेबाजी फिर करके निजी मुचलके पर छोड़ दिया जाता हैं यह बात दीगर है कि आबकारी विभाग कार्यवाही करे या पुलिस महकमा फिर न्यायलय में वाद चलता कुछ समय बाद कुछ जुर्माना भर कर पुनः कारोबार में संलित हो जाते हैं जब कभी बड़ी घटना घटित होती तो सरकार और विभाग पुलिस महकमा नींद से जागते है कुछ लोगों पर कार्यवाही करके व स्थानांतरण की प्रतिक्रिया निभाते हुए और कुछ समय के लिए अभियान चला कर लोगों के आक्रोश को ठंडा कर देते हैं ।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article