ईदुज्जुहा (बकरीद) एवं कावड़ यात्रा का त्यौहार शान्तिपूर्ण, सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए डीएम ने की बैठक By राजेश कुमार2023-06-26

19193

26-06-2023-


उन्नाव। ईदुज्जुहा (बकरीद) एवं आगामी 04 जुलाई से प्रारम्भ होने वाली कावड़ यात्रा का त्यौहार शान्तिपूर्ण, सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाये जाने के दृष्टिगत विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता व एएसपी शशि शेखर सिंह की उपस्थिति में जिले के संभ्रान्त नागरिकों, धर्म गुरूओं, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा अधिकारियों के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में विभिन्न धर्म गुरूओं व गणमान्य व्यक्तियों ने ईदुज्जुहा (बकरीद) एवं कावड़ यात्रा से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं से डीएम को अवगत कराया गया, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया कि दिये गए सुझावों/समस्याओं का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करायी जाएगी। इस मौके पर डीएम ने समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों आदि को निर्देशित करते हुए कहा कि कुर्बानी एवं अन्य परम्पराएं जो पूर्व में होती हुई चली आ रही हैै उन्ही के अनुसार ईदुज्जुहा का त्यौहार मनाया जाए तथा कुर्बानी बन्द स्थानों पर ही की जाए। नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों तथा ईदगाहों के आस-पास विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई करायी जाये तथा पेयजल आपूर्ति हेतु पर्याप्त इंतेजाम किए जाएं। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु श्रेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए की समय से पर्याप्त इंतेजाम सुनिश्चित कराए जाएं तथा नगर निकायों में कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्होंने कहा कि सभी लोग सोशल मीडिया का प्रयोग सोच-समझ कर करें तथा किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट को प्रसारित करने से बचें। किसी भी प्रकार की अफवाह को लेकर भ्रमित न हों तथा आपसी शंाति एवं सौहार्द को बनाए रखें। उन्होंने सभी जनपद वासियों को ईदुज्जुहा (बकरीद) एवं कावड़ यात्रा की अग्रिम शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि सभी लोग संयम, मानवता, संवेदनशीलता, शालीनता, प्रेम, भाई-चारा, सौहार्द एवं परम्पराओं का पालन करते हुए तथा किसी भी व्यक्ति की धार्मिंक भावना को आहत किये बगैर त्यौहार को पूरे उत्साह के साथ मनाएं। आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के लिए उन्नाव का इतिहास हमेशा से अच्छा रहा है और इस परम्परा एवं गंगा-जमुनी तहजीब को अक्षुण्य बनाए रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। 
इस दौरान एएसपी ने समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ईदुज्जुहा (बकरीद) के त्यौहार के दृष्टिगत सतर्क रहें और अराजक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखें। किसी भी प्रकार की समस्या की स्थिति में सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर तुरन्त आवश्यक कार्यवाही की जाये। 
बैठक में एडीएम (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारीगण, अन्य अधिकारीगण सहित विभिन्न समुदायों एवं सामाजिक संगठनों के संभ्रान्त लोग मौजूद रहे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article