उत्तरप्रदेश विधान परिषद की खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं की रोकथाम के लिए समिति ने की समीक्षा बैठक By राजेश कुमार2023-07-12

19266

12-07-2023-


उन्नाव। उत्तरप्रदेश विधान परिषद की खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जन-जीवन के स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम हेतु समिति की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में अरूण पाठक के सभापतित्व एवं समिति के सदस्य लालजी निर्मल, डा0 रतन पाल सिंह एवं अक्षय प्रताप सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। समीक्षा के दौरान सभापति द्वारा आयुष विभाग, पुलिस विभाग, आबकारी विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, चिकित्सा एवं स्थास्थ्य विभाग तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 से अब तक खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली व प्रतिबन्धित दवाओं के प्रचलन, अवैध/नकली शराब के निर्माण व बिक्री की रोकथाम हेतु जनपद में किए गए प्रयासों व कार्यवाहियों की विस्तृत जानकारी ली गयी। इस अवसर पर सभापति द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि नकली/अवैध/प्रतिबन्धित व मिलावटी खाद्य पदार्थों व नशीली चीजों की बिक्री को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा सैम्पलिंग की जाए और संबंधित निर्माण इकाइयों व विक्रेताओं के विरूद्ध कानून के मुताबिक आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए। जनपद में अवैध नर्सिंग होम व मेडिकल स्टोर्स को प्रतिबन्धित कराया जाए। यह भी चैक किया जाए कि वैध रूप से संचालित नर्सिंग होम व मेडिकल स्टोर्स लाइसेंस में निर्धारित शर्तों का पालन कर रहें हैं या नहीं। उन्होंने सीएमओं डा0 सत्यप्रकाश को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सरकारी चिकित्सालयों में चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवाएं कदापि न लिखी जाएं। सभी को सस्ता इलाज व राहत दिलाना सरकार की प्राथिमकता में है, इसलिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर विभागीय मानकों पर खरे उतरें, अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आबकारी व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि संयुक्त कार्यवाही कर जनपद में कच्ची व नकली शराब के कारोबार तथा शराब के अवैध अन्तर्राज्यीय ट्रानसपोर्टेशन को पूरी तरह से रोका जाए। इसके साथ ही उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के प्रत्येक राशन कार्ड धारक को उचित दर विके्रताओं के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न निर्धारित मूल्य एवं मात्रा में वितरित कराया जाए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को अनुपूरक पुष्टाहार की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच कराने के निर्देश भी दिए। 
बैठक में समिति के उप सचिव प्रताप नरायण द्विवेदी, जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, मुख्य विकास अधिकारी  ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी (वि/रा)  नरेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article