शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के विकास कार्यक्रमों एवं निर्माण कार्यों के परियोजनाओं की जिलाधिकारी ने ली मासिक बैठक By विष्णु सिकरवार2023-07-12
सम्बंधित खबरें
- राजकीय महाविद्यालय लोहारू में संविधान की प्रस्तावना पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
- यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए चलाया जा रहा अभियान
- प्रेमभूषण महाराज पर हुई संतों की कृपावृष्टि
- मिल्कीपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर सांसद अवधेश प्रसाद का बयान
- मऊ शर्की में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा
12-07-2023-
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने मानक अनुरूप व समयबद्ध विकास कार्यों को करने के दिए निर्देश
अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड का शत प्रतिशत लक्ष्य करें प्राप्त
आगरा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माण परियोजना एवं विकास कार्य तथा सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में सड़क निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने लोनिवि प्रांतीय खण्ड, आगरा द्वारा नई सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण की रिपोर्ट तलब की, जिसमें बताया गया कि तीन नई सड़कों का निर्माण नगर चंद ईधौन मार्ग से भूप सिंह की ठार सम्पर्क मार्ग दस प्रतिशत, नगला नेतराम गहन्नू, नीवरी कोलारा खुर्द से ताल वृक्ष/कछपुरा सम्पर्क मार्ग दस प्रतिशत तथा बाह बिजौली से अलबेली का पुरा मार्ग का नव निर्माण कार्य बीस प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है, बरसात के बाद कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत सड़क निर्माण में गुणवत्तापूर्ण कार्य न करने की शिकायत मिलने पर रॉ-मैटेरियल सहित मॉनिटरिंग कमेटी से जांच करा कर क्वालिटी रिपोर्ट देने के कड़े निर्देश दिए। आगरा-बाह कचौरा घाट मार्ग से जैतपुरकला, पिनाहट-तासोड मार्ग का कार्य पूर्ण होना बताया गया। अवंतिबाई चौराहे से रोहता नहर तक आगरा-ग्वालियर मार्ग के 6-लेन चौड़ीकरण कार्य हेतु बताया गया कि वन विभाग द्वारा पेड़ों का कटान का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, टोरंट का कार्य शेष है, जिस हेतु टोरंट कम्पनी को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। अरनौटा-पिनाहट मार्ग का कार्य 51 प्रतिशत पूर्ण होना, गढ़नगढ़ी-सिहोरगढ़ मार्ग का कार्य 30 प्रतिशत पूर्ण होना बताया गया, शेष कार्य पूर्ण करने हेतु शेष धनराशि के लिये पत्र व्यवहार करने के निर्देश दिए। बैठक में सेतु निगम के कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें एमजी रोड पर रावली मन्दिर एवं कलेक्ट्रेट के मध्य आरओवी संख्या-157 पर फोर लेन उपरिगामी सेतु तथा एनएच-2 से एनएच-3 को जोड़ने हेतु रूनकता से रोहता मार्ग के रेल संपार संख्या-68बी पर फोर लेन रेल उपरिगामी सेतु तथा रूनकता-रोहता मार्ग हेतु फोर लेन रेल उपरिगामी सेतु तथा रूनकता-बलदेव मार्ग के मध्य रेनुका धाम के निकट यमुना नदी पर सेतु निर्माण को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में अटल आवासीय विद्यालय की समीक्षा में बताया गया कि अगस्त में विद्यालय का शुभारम्भ होना है, लेकिन कार्य की प्रगति धीमी है, जिलाधिकारी महोदय ने रेजिडेंस हेतु 16 क्वार्टर तथा पानी निकासी हेतु नाले का निर्माण इसी माह पूर्ण करने के कड़ाई से निर्देश दिए तथा समस्त कार्य गुणवत्तापूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। बैठक में राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर/राजकीय बाल गृह शिशु आगरा की समीक्षा में बताया गया कि शासन द्वारा शेष धनराशि अवमुक्त कर दी गई है, जिलाधिकारी ने कार्य को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में इंसपेक्शन एण्ड सर्टिफिकेशन सेन्टर कुबेरपुर की समीक्षा में बताया गया कि अभी विभाग से ड्रॉईंग नहीं मिली है, शीघ्र विभाग से ड्रॉईंग प्राप्त कर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। फायर स्टेशन फतेहाबाद की समीक्षा में बताया गया कि कार्य पूर्ण है जल्द ही हैण्डओवर कर दिया जायेगा। बैठक में धनौली ड्रेनेज सिस्टम की समीक्षा में बताया गया टोरंट द्वारा दो पोट शिफ्ट कर दिये गये हैं, 40 मीटर कनेक्टिंग का कार्य तथा ट्रांस्फार्मर शिफ्ट किया जाना बाकी है। टोरंट द्वारा बताया गया कि ट्रांस्फार्मर शिफ्ट करने हेतु अभी कार्यदायी संस्था द्वारा धनराशि अवमुक्त नहीं की गई है, जिलाधिकारी महोदय ने तत्काल ट्रांस्फार्मर शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में भीम नगरी दोरेठा में एक साइड नाले निर्माण हेतु 31 जुलाई तक कार्य पूर्ण कराया जाना था, लेकिन 60 प्रतिशत ही कार्य मौके पर बताये जाने पर जिलाधिकारी महोदय ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा अधीशासी अभियन्ता को मौके पर परियोजना का सत्यापन कर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित कराने के कड़े निर्देश दिए तथा दूसरी साइड का नाला पंचायत के माध्यम से प्रस्तावित है, जिसमें पंचायत को तकनीकी सहयोग देने हेतु निर्देशित किया। बैठक में आगरा पेयजल आपूर्ति फेज-3-4 की समीक्षा में बताया गया कि पाइप लाइन का टेस्टिंग का कार्य प्रगति पर है, जिसकी समय सीमा तीन माह है। फेज-तीन में दो से तीन किमी. की टेस्टिंग बाकी है तथा 900 कनेक्शन किये जा चुके हैं। फेज-4 में 1200 मीटर की पाइप लाइन शेष है तथा 10 हजार कनेक्शन किये गये हैं, उक्त परियोजना में जुलाई में जलापूर्ति कर दी जायेगी। जिलाधिकारी महोदय ने पाइप लाइन डालने के बाद सड़क की टूट-फूट व मरम्मत के कार्य को सम्बन्धित एसीएम से निरीक्षण रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में वेस्टर्न जोन सीवरेज लाइन के कार्य में भी हुई सड़क टूट-फूट की निरीक्षण रिपोर्ट एसीएम से लेने के निर्देश दिए तथा निर्देशित किया कि सड़क मरम्मत में शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी महोदय ने रेट्रोफिटिंग के कार्यों में आ रही शिकायतों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा अधीशासी अभियन्ता से ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही का विवरण, कितनी परियोजनाओं का स्वयं भौतिक सत्यापन किया, सभी रेट्रोफिटिंग कार्यो में प्रत्येक घर तक पानी उपलब्ध कराया जा रहा है की रिपोर्ट ली तथा गुणवत्ताहीन कार्य की शिकायतों का संज्ञान लेकर चार दिन में कराये गये कार्यों की सत्यापन रिपोर्ट देने के कड़े निर्देश दिए। डीआरडीए रेनु कुमारी ने बताया कि खेरागढ़ के गढ़मुखा में अभी तक 50 से 60 परिवारों को जलापूर्ति नहीं हो सकी है। जिलाधिकारी ने शत-प्रतिशत घरों तक पानी देने के कड़े निर्देश दिए। एत्मादपुर में दस नग रेट्रोफिटिंग के कार्य की जांच हेतु कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। यूपीसीएलडीएस के अधीशासी अभियन्ता तथा जिलाग्रामोद्योग अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में 35.94 प्रतिशत परिवारों में एक भी गोल्डन कार्ड नहीं बना है, मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में 40 प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने कड़ी नाराजगी व्यक्त कर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन का डाटा उपलब्ध कराने व प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। बैठक में अमृत योजना पार्क, मत्स्य तालाबों का आवंटन, सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला, पेंशन योजना, सरकारी देय व एनपीए की वसूली, ऑपरेशन कायाकल्प, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, सोलर फोटोवोल्टैइक सिंचाई पम्प, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना इत्यादि की समीक्षा की गई तथा सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आईजीआरएस की समीक्षा करते हुए बताया कि अब प्रत्येक दिन शासन स्तर पर इसकी जांच की जा रही है, अतः डिफाल्टर होने से पूर्व सभी प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें, उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों से आहवान किया कि विकास कार्यों में आपके विभाग की प्रगति ही जनपद की प्रगति में सहायक होगी। अतः किसी भी विकास कार्य व योजना का क्रियान्वयन मनोयोग से पूर्ण करें, जिससे जनपद का प्रदेश में प्रथम स्थान सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन, मुख्य चिकित्साधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एम पी सिंह, डीसी मनरेगा रामायन सिंह यादव,अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी जी के वार्ष्णेय, सहायक श्रमायुक्त पल्लवी अग्रवाल सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौके पर मौजूद रहे।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article