टप्पेबाज पुलिस बनकर पीड़ित से लूट ले गए सोने की चेन व अंगूठियां By विष्णु सिकरवार 2023-07-19
सम्बंधित खबरें
- राजकीय महाविद्यालय लोहारू में संविधान की प्रस्तावना पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
- यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए चलाया जा रहा अभियान
- प्रेमभूषण महाराज पर हुई संतों की कृपावृष्टि
- मिल्कीपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर सांसद अवधेश प्रसाद का बयान
- मऊ शर्की में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा
19-07-2023-
आगरा। थाना लोहामंडी क्षेत्र के अंतर्गत थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित अग्रवाल सेवा सदन के पास मार्ग पर विगत दिवस आवास विकास कॉलोनी निवासी अरुण कुमार जैन के साथ दिनदहाड़े टप्पेबाजों ने पुलिस बनकर डरा धमका कर उनसे पहने हुए सोने के जेवरात उतरवाकर लूट कर ले गए। अरुण कुमार जैन ने इस मामले में एक शिकायती पत्र थाना लोहामंडी में कार्रवाई करने की मांग की है। एसीपी लोहामंडी दीक्षा सिंह ने बताया कि इस मामले में इलाका पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
पीड़ित अरुण कुमार जैन पुत्र श्री डी एल जैन निवासी 6ई/123, आवास विकास कॉलोनी आगरा के अनुसार वह काफी समय से मधुमेह के रोगी है और इंसुलिन पर निर्भर हैं। दिनांक 14 जुलाई 2023 को समय करीब 3:00 बजे एक शोक सभा में शामिल होने के लिए वह अग्रवाल सेवा सदन लोहा मंडी रोड पर आए थे। सभा के दौरान प्रार्थी को परेशानी होने पर समय करीब 4:00 बजे के लगभग वह कुछ मीठा पेय पदार्थ लाने के लिए सेवा सदन के बाहर रोड पर जयपुर हाउस मार्ग की ओर चलने लगे सेवासदन से कुछ ही दूरी पर हेलमेट पहने एक व्यक्ति ने उन्हें टोका और कहा कि सामने दरोगा जी खड़े हैं आपको आवाज दे रहे हैं, आप सुन ही नहीं रहे चलिए। पीड़ित सामने खड़े व्यक्ति के पास पहुंचा तो उसने पुलिस का कार्ड दिखाया और कहा कि इस क्षेत्र में लूट की घटनाएं हो रही है आप इतना सोना पहन कर जा रहे हैं इनको उतार कर तुरंत जेब में रखिए। पीड़ित ने घबराकर अपनी उंगलियों में से अंगूठियां उतार कर तुरंत जेब में रख लीं जो संख्या में 5 थीं। फिर उसने कहा कि चैन भी उतारिए हेलमेट वाले व्यक्ति ने भी चयन खोलने में सहायता की सारा सामान पीड़ित ने जेब में रख लिया।
पीड़ित के अनुसार उन दोनों व्यक्तियों ने फिर उनसे कहा कि रुमाल निकालकर उसमें रख लीजिए प्रार्थी ने रुमाल निकाल कर सारा सामान बांधना शुरू किया तो हेलमेट वाले व्यक्ति ने कहा कि पहले रुमाल में रखकर पुड़िया बनाइए फिर सामान को रखिए। पीड़ित ने वैसा ही किया तो हेलमेट वाले व्यक्ति ने कागज की पुड़िया बदल दी और रुमाल में उड़िया रख दी। पीड़ित ने जेब में रख कर जब रुमाल को टटोला तो पीड़ित को पता चला कि जेब में रखे रुमाल में चैन अंगूठी नहीं मिट्टी रखी हुई है। उसने तुरंत रुमाल निकालकर खोलकर देखा तो उसमें मिट्टी थी। इतने में वह दोनों व्यक्ति सामने खड़ी मोटरसाइकिल पर बैठकर जाने लगे। शुगर कम होने के कारण पीड़ित को घबराहट हो रही थी पसीना भी आ रहा था फिर भी वह दौड़ कर उनकी मोटरसाइकिल पर पहुंचा तब तक वह स्टार्ट कर भाग गए। पीड़ित के अनुसार घबराहट में वह मोटरसाइकिल का नंबर नहीं देख पाया वह मोटरसाइकिल काले रंग की थी। पीड़ित के अनुसार सामान में पांच अंगूठी जिसमें एक पन्ना भी था व एक सोने की चैन मय पेंडल जो ओम का था वह लूट ले गए। पीड़ित अपने साथ हुई लूट से हक्का-बक्का रह गया। पीड़ित अरुण कुमार जैन ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article