‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ योजना के समापन समारोह By राजेश कुमार2023-08-02

19382

02-08-2023-


ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न

उन्नाव ।‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ योजना के समापन समारोह के अवसर पर जनपद के समस्त ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। 
बैठक में जानकारी दी गयी कि ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ भारत की आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित/आयोज्यमान एक पुनीत माटी वन्दनोत्सव है जिसमें हम सभी के लिए अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत के अवलोकन व मातृभूमि के वीर सपूतों/स्वतन्त्रता संग्राम के जाने/अनजाने सैनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्णिम अवसर है। इस महोत्सव की आधिकारिक यात्रा की शुरूआत 12 मार्च 2021 को साबरमती में मा0 प्रधानंमत्री जी के राष्ट्रप्रेम-सने उद्बोधन से हुई। आजादी के 75 वें वर्ष में 75 सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम का समापन 29-30 अगस्त 2023 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर किया जाना प्रास्तावित है। इसी श्रंृखला में दिनांक 25 अगस्त को सी0जी0 सिटी लखनऊ में राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 
‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ की अवधारणा देश की स्वतन्त्रता और प्रगति यात्रा की याद दिलाते हुए भारत की मिट्टी के लिए जन-जन के हृदय में चिरन्तन रूप से स्थित प्रेम को और भी सुपुष्पित कराने और हमारी माटी में बसे वीरता के स्थायी भाव का उद्दीपन कराने की भावभूमि के समवेत विरचन की एकीकृत परिकल्पना है। यह कार्यक्रम गतवर्ष के ’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के तर्ज पर जनपद के समस्त ग्रामीण व शहरी दोनो क्षेत्रों में 09 अगस्त 2023 से आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के तहत समस्त गांव के खेत/बगीचे/अन्य स्थानों से मुठ्ठी भर मिट्टी लाकर ग्राम पंचायत परिसर में एकात्रित होंगे। लाई गयी मुठ्ठी भर इस मिट्टी को दो कलशों में संगृहीत किया जाएगा। ग्रामों/पंचायतों से मिट्टी कलश अमृत यात्रा का शुभारंभ करते हुए ब्लाक स्तर पर 16 से 20 अगस्त 2023 तक पहुचाये जाएंगे। तदोपरान्त जनपद स्तर पर एकत्रित कलशों में से एक-एक कलश प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित राज्य स्तर/राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों तक चयनित श्रेष्ठ प्रतिभागियों के माध्यम से पहुॅचाया जाएगा। ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम के दौरान शिलाफलकम्, पंचप्रण, वसुधा-वंदन, वीरों का वंदन, प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर ध्वजारोहण आदि कार्यक्रम किए जाएंगे।
‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रमों के सकुशल संपादन हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समस्त कार्यक्रम शासन की मंशा के अनुरूप पूरी भव्यता के साथ सम्पन्न कराएं जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थलों का चयन, कलशों की व्यवस्था, शिलाफलकम् लगाने के लिए जगह का चिन्हीकरण आदि कार्य पहले से ही सुनिश्चित करा लें। उन्होंने कहा कि यह हम सभी नागरिकों का कार्यक्रम है, इसे जनसहभागिता के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न किया जाए।
इस अवसर पर सीडीओ ऋषिराज, एडीएम(वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, एडीएम(न्यायिक) विकास कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी संजय तिवारी, पीडी कमलेश कुमार, डीपीआरओ निरीश साहू, जिला पर्यटन अधिकारी संतोष कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article