मेट्रो भूमिगत न हुई तो आगरा का एमजी रोड ‘लाइफ लाइन’ की जगह ‘डेड लाइन’ बन जाएगा, By विष्णु सिकरवार2023-08-17

19484

17-08-2023-


 महात्मा गांधी रोड़ के प्रतिष्ठान बंद कर शहीद स्मारक पर प्रदर्शन, जानी-मानी हस्तियां जुटीं,

आगरा शहर को बंद करने की चेतावनी
 
आगरा। आगरा में एमजी रोड़ पर भूमिगत मेट्रो के लिए जबरदस्त आंदोलन हुआ है। जबरदस्त इसलिए कि प्रतापपुरा से लेकर भगवान टॉकीज तक सभी प्रतिष्ठान बंद रहे। यहां तक पेट्रो पम्प भी बंद रहा। बंद का आह्वान अपराह्न दो बजे तक किया गया था। शहीद स्मारक पर एक सभा हुई। इसमें प्रतिष्ठानों के कर्मचारी और आगरा शहर की जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं। सभी ने एक स्वर से कहा कि एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो के अलावा और कुछ भी स्वीकार नहीं है। अगर भूमिगत मेट्रो न बनी तो आगरा शहर को बंद कर दिया जाएगा। जाने-माने समाजसेवी सुनील विकल ने घुमाफिराकर जनप्रतिनिधियों को चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा- जनप्रतिनिधियों को बताना चाहता हूँ कि चिंता न करें, जनता के लिए आवाज उठाएंगे तो आपको जनता दोबारा उसी स्थान पर भेज देगी। अगर हमारी मांग से दूरी करेंगे यानी जनता से अपने को अलग करेंगे तो फिर कहीं न कहीं आपके लिए समस्या होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा- भरोसा है कि जनता की पसंद से चुनी गई सरकार जनता की इच्छाओं का भी सम्मान करेगी। प्रधानमंत्री ऐसा तंत्र विकसित करें कि वे भी अवाम की मन की बात सुन सकें।
भूमिगत मेट्रो संघर्ष समिति के आह्वन पर शाह मार्केट भी बंद रहा। आगरा डवलपमेंट फाउंडेशन और महात्मा गांधी मार्ग बचाओ समिति ने सहयोग किया। केन्द्र और प्रदेश सरकार के स्तर से भूमिगत मेट्रो का आश्वासन मिल चुके है, इसके बाद भी एलिवेटेड मेट्रो के खंबे बनाने के लिए निशान लगा दिए गए हैं। इससे एमजी रोड के व्यापारियों में गुस्सा है।
सुनील विकल ने कहा- एमजी रोड के लोग मेट्रो का विरोध नहीं कर रहे हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हैं कि आगरा को मेट्रो सिटी बनाया है। एमजी रोड पर मेट्रो एलिवेटेड के स्थान पर भूमिगत हो। आगरा के सांसद और विधायकों ने केन्द्र व प्रदेश स्तर पर हमारी मांग का समर्थन किया है। केन्द्रीय मंत्रियों को भी अवगत कराया है। भारत को शक्तिशाली भारत बनाने वाले दस फीसदी लोग हैं, जो यहां एकत्रित हैं। इस मांग को समर्थन दे रहे हैं। यह मांग सिर्फ एमजी रोड के व्यवसायियों की नहीं है। यह आगरा की संपूर्ण जनता की मांग है जो यह भविष्य को ध्यान में रखकर की जा रही है। एमजी रोड पर एलिवेटेड रोड बनाने की मांग की जा रही है। अगर एलिवेटेड मेट्रो बन गई तो भविष्य में रोड नहीं बन सकेगी।
नेशनल चैंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि शहर की लाइफ लाइन को बचाने को हम तैयार है। नेशनल चैंबर भूमिगत मेट्रो की मांग के लिए इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी कर रहा है। हमारे अधिकतर व्यापारियों के प्रतिष्ठान भी एमजी रोड पर हैं। जल्द ही लखनऊ से संपादित कराने का कार्य करेंगे।
समाजसेवी केसी जैन ने कहा कि एलिवेटेड मेट्रो प्रोजेक्ट एमजी रोड के लिए एक गलती है। इसे जल्द सुधारना होगा, इसमें किसी विचार की जरूरत नहीं है। मेट्रो आगरा के लोगो के लिए है। लखनऊ के लोग इसके नुकसान के बारे में कल्पना भी नहीं कर सकते है। ये कोई एक दिन का नही बल्कि सौ साल के लिए है।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article