लूटकांड घटना में पीड़ित युवक के मामा का लड़का ही निकला लूट का साजिशकर्ता By राजेश कुमार2023-09-28

19687

28-09-2023-


तीन शातिर लुटेरे लूट के 10 लाख 50 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार

लूट में प्रयोग की गई SUV कार, एक वैगनआरकार, दो तमंचे मय चार कारतूस व 07 मोबाइल फोन बरामद

स्वाट टीम, सर्विलांस टीम, थाना दही पुलिस व थाना हसनगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किया गया लूटकांड की घटना का खुलासा

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं  अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी हसनगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एस.ओ.जी./सर्विलांस टीम, थाना हसनगंज पुलिस एवं थाना दही पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26/27.09.2023 को थाना हसनगंज क्षेत्रांतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर घटित लूट की घटना का 24 घण्टे के अंदर खुलासा करते हुए साजिशकर्ता ममेरे भाई सहित तीन शातिर लुटेरों को कब्जे से लूट के कुल 10 लाख 50 हजार रुपये, लूट में प्रयुक्त SUV कार UP 78 DD 0501 व एक अन्य वैगन आर कार UP 32 RN 8648, 02 अदद तमंचा 12 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 07 अदद मोबाइल फोन्स बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।


मालूम हो कि प्लाइवुड व्यापारी अशोक पाल पुत्र देवीप्रसाद निवासी ग्राम आसत मोहिद्दीनपुर थाना बांगरमऊ उन्नाव द्वारा थाना हसनगंज पर तहरीरी सूचना दी कि दिनांक 26.09.23 को मेरा मुनीम शोभित मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा निवासी कस्बा बांगरमऊ जिला उन्नाव जो अपने दोस्त सुधीस कुमार पुत्र श्रीपाल निवासी गौरड्या खुर्द आसत मोहिद्दीनपुर के साथ काम के लिए लखनऊ गया था। लखनऊ से मेरा मुनीम शोभित उपरोक्त रुपये 1498000/- लेकर एक प्राइवेट गाडी SUV UP78 DD 0501 से बांगरमऊ आ रहे थे। जिसमें पहले से ड्राइवर सहित तीन व्यक्ति थे जिन्होंने आगरा एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा को पार करते ही हमारे मुनीम और उसके साथी से मारपीट की तथा रुपये छीन लिये और मेरे मुनीम व उसके दोस्त को उतार दिया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हसनगंज पर मु0अ0सं0 304/23 धारा 394 भा0दं0वि0 बनाम उपरोक्त कार सवार तीन अज्ञात व्यक्ति पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में घटना के शीघ्र अनावरण हेतु एसओजी, सर्विलांस व अन्य टीमों को शक्रिय किया गया। 24 घण्टे के अंदर स्वाट प्रभारी निरीक्षक देवी प्रसाद तिवारी मय हमराह टीम, प्रभारी निरीक्षक हसनगंज राजेश सिंह, थानाध्यक्ष दही अनुराग सिंह मय हमराह फोर्स एवं सर्विलांस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. बीरु सिंह चन्देल उर्फ धीरू पुत्र राजा सिंह नि0 ग्राम इटारा थाना सचेन्डी कानपुर नगर 2. निखिल अवस्थी पुत्र नरेश अवस्थी नि0 ग्राम जहानपुर थाना बिधनू जनपद कानपुर नगर को लूट के 07 लाख रुपये व अवैध 02 अदद तमंचे 12 बोर व 04 अदद जिंदा कारतूस व  06 अदद मोबाइल फोन तथा  घटना मे प्रयुक्त गाड़ी SUV UP 78 DD 0501 को बरामद किया गया तथा मौके पर कुलदीप सिंह शेष लूटे हुए रुपये लेकर पुलिस को देखकर भागा,  जिसका पुलिस द्वारा पीछा किया गया परन्तु भागने में सफल रहा  । पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि  घटना का षड़यंत्र नवीन बाजपेयी पुत्र रजनीश बाजपेयी नि0 रसूलपुर रुरी थाना बेहटामुजावर के द्वारा अपने साथी कुलदीप सिंह चन्देल पुत्र पप्पू सिंह चन्देल नि0 ग्राम जामू थाना बिधनू जनपद कानपुर नगर के साथ रची थी तथा नवीन बाजपेयी जो अपने हिस्से के  साढे तीन लाख रुपया लेकर अपनी गाड़ी वैगन आर UP 32 RN 8648  से घर चला गया है  । इस सूचना पर थाना हसनगंज पुलिस टीम द्वारा नवीन बाजपेयी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गय, जिसके कब्जे से लूट के 03.50 लाख रुपये व वैगन आर कार UP 32 RN 8648  तथा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है । पूछताछ में नवीन बाजपेयी द्वारा बताया गया कि शोभित मिश्रा मेरी बुआ का लड़का है, मैने ही कुलदीप सिंह चन्देल व उनके साथियों के साथ इस लूट की घटना का षड़यंत्र रचा था तथा मेरे द्वारा ही शोभित द्वारा लाये जा रहे रुपयों की  सूचना दी गयी थी व उसी सूचना पर कुलदीप व उनके साथीगण द्वारा शोभित व सुधीस को मारपीट कर 14 लाख 98 हजार रुपये लूटे थे । अभियुक्तगण से बरामद की गयी दोनो चार पहिया गाड़ियों को सीज किया गया तथा साक्ष्य संकलन तथा लूट के रुपयों की बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411/120 बी भादवि की बढोत्तरी की गयी तथा अभियुक्तगण  1. बीरु सिंह चन्देल उर्फ धीरू पुत्र राजा सिंह नि0 ग्राम इटारा थाना सचेन्डी कानपुर नगर 2. निखिल अवस्थी पुत्र नरेश अवस्थी नि0 ग्राम जहानपुर थाना बिधनू जनपद कानपुर नगर के कब्जे से बरामद हुए अवैध तमंचो व कारतूस के आधार पर इनके विरुद्ध क्रमशः  मु0अ0सं0 305/23  व 306/23 धारा 3/25 आर्म्स अधि0 के अभियोग पंजीकृत कराये गये । शेष फरार लुटेरे कुलदीप की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article